नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊंगा Facebook page kaise banaye।
Digital India मिशन के तहत और अपने business को बढाने के लिए लोग अब digital marketing का सहारा ले रहे हैं। E-commerce के ज़रिए आसानी से लोग महीने का लाखों कमा रहे हैं। डिजिटल मार्केटिंग में बहुत सी चीजें शामिल होती है जैसे ad चलाना, website बनाना और social media marketing।
Social media marketing के लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है facebook। आपको तो पता ही है कि लोग आजकल फेसबुक कितना इस्तेमाल करते हैं। बच्चे से लेकर बड़े तक आज हर किसी के पास एक फेसबुक अकाउंट जरूर है। इसलिए इस पर जो भी post आती है या product बेचा जाता है, वह जल्दी से viral हो जाता है और उस पर बहुत सारे views आ जाते हैं।
यह सिर्फ दुकानदारों या व्यापारियों के लिए ही नहीं बल्कि content creators, youtubers और bloggers के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसके जरिए बहुत से लोगों से connect किया जा सकता है क्योंकि फेसबुक पर प्रतिदिन 1.79 billion users active रहते हैं।
इसलिए आज मैं आपको बताऊंगा कि आप फेसबुक पर page कैसे बना सकते हैं ताकि आप अपने content और videos को बहुत से लोगों तक पहुंचा सकें।
अगर आपको लेख पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करें। तो चलिए जानते हैं Facebook page kaise banaye।
Table of Contents
Facebook page kaise banaye
Facebook page बनाना आसान है। आप एक मिनट से भी कम में एक अच्छा facebook page बना सकते हैं।
Fb page बनाने के लिए facebook app खोलें या facebook की website खोलें।
- वहाँ पर अपनी id से login करें।
- Home page खुलते ही menu पर जाएं, वहां आपको Pages option दिखेगा। उसपर दबाएँ।
- फिर create पर click करें, उसको दबाते ही आपको page के बारे में जानकारी दिखेगी की यह आपको लोगों से connect करने के काम आता है।

- उसके नीचे आपको “Get started button” दिखेगा, उस पर click करें।
- अब आपसे Page Name पूछा जाएगा।
यह आपके बिज़नेस, brand या organisation का नाम हो सकता है। इसे आप अपने नाम पर रख सकते हैं और बाद में बदल भी सकते हैं।
- इसके बाद category चुनें जो आपके page को best describe करती है। आप 3 categories तकजोड सकते हैं जैसे camera/photo , restaurant, personal blog आदि।
- अब अपनी website का link डालें। आप इसकी जगह youtube account या online store का भी link डाल सकते हैं। पर अगर आपके पास कोई website नहीं है तो आप नीचे I don’t have a website पर click कर सकते हैं।
- फिर page की profile picture और cover photo डालें। इसमें आपकी pic या logo आ सकता है। इस step को किए बिना भी आप done पर click कर सकते हैं।
Profile picture का size होता है 128*128px मतलब 1:1
Cover photo का size होता है 640*360px मतलब 16:9
अब आपका page बन गया है, पर अभी भी कुछ requirements पूरी करनी होंगी। जैसे-
- Page बनते ही एक मैसेज आएगा कि आप अपने facebook page को whatsapp नम्बर के साथ connect करलें। आप इसे skip भी कर सकते हैं।

- अगर आपने पहले profile picture और cover photo नहीं डाली थी तो अब डालनी पड़ेगी।
- Facebook groups join करने का suggestion आएगा। इनको join करके आप ज़्यादा लोगों से connect हो सकते हैं और similar groups से content ideas ले सकते हैं।
- Welcome post बनाएँ– आपके page पर जो भी व्यक्ति आता है, यह उसके लिए एक welcome post होती है जो text, photo या video हो सकती है। इससे लोगों को पता लगेगा कि आप क्या करते हैं, page किस बारे में, लोगों को आपसे क्या फायदा होगा।
- Action button जोड़ें– आप action button के ज़रिए लोगों से फायदा ले सकते हैं। उस button में आप email link या affiliate link जोड़ सकते हैं या आपके online बिज़नेस का product खरीदने का link दे सकते हैं।
- इसके बाद भी जो चीजें रह जाएंगी, उसे आपको दोबारा करने को कहा जायेगा।
इन सबको करना आपकी मरज़ी है, आप इन्हें skip भी कर सकते हैं।
यह तरीका फ़ोन के लिए है, अगर आप computer पर page बनाते हैं तो आपको साथ में और जानकारी भी देनी पड़ती है जैसे address, areas served, email address, फोन नंबर, website, बिज़नेस hours, about us, images आदि ताकि लोग आपकेबारे में अच्छे से जान सकें।
जब आप अपना पेज बनाते हैं तो इस जानकारी को पाने के लिए तैयार रखें।
Page पर invite kaise kare
Fb page पर दोस्तों और रिश्तेदारों को invite करने के लिए-
- Facebook page open करें।
- ऊपर community section में जाएं।
- इसके बाद Invite Friends पर click करें।
- अब आपको आपके friends की list दिखेगी जिनके आगे invite का option होगा। आप किसी को भी invite भेज सकते हैं।
Facebook tips
Goals set करें:
जब आप एक page बनाते हैं, तो आप जो achieve करना चाहते हैं उसके goals पहले ही अपने मन में set करके रखें। साथ में page के unique features का लाभ उठाएं।
Insights:
Insights पर ध्यान दें, जैसे page likes, views, reach आदि। इनसे आपको page को बढाने में मड्डमिल सकेगी। आप ध्यान रख सकते हैं कि कैसे content लोगों को पसंद है, किसपर ज़्यादा views आते हैं, किस समय ज़्यादा views आते हैं। कौनसा gender, age group आपका content ज़्यादा देखता है तो उनके लिए ज़्यादा content बनाएँ।
Staying active:
Active रहने के 2 मतलब हैं- Content डालने में regular रहें और लोगों से actively interact करें।
अगर आप लोगों से रोज़ बात करेंगे, उनको support करेंगे, comment करेंगे तो उनको भी motivation मिलेगा और वह आपके page पर interact करेंगे। यह शुरू- शुरू में बहुत ज़रूरी होता है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा views ला सकें।
साथ में regular content post करने से लोग आपको पहचानने लगते हैं। आपका content ज़्यादा भी अच्छा न हो, पर अगर आप consistent हैं तो आपके followers ज़रूर बढ़ेंगे।
आपके facebook page पर unlimited followers हो सकते हैं। पर personal account पर सिर्फ 5000 friends ही हो सकते हैं। इसलिए facebook page बनाकर आप बहुत से लोगों के साथ connect कर सकते हैं।
Facebook account deactivate kaise kare

किसी भी facebook page को delete करने के लिए-
- Facebook page open करें।
- More पर जाएं और Settings > General settings > Remove page पर जाएं।
- फिर permanently delete page पर click करें और confirm करें।
और आपका facebook page delete हो जाएगा।
Deleted Facebook account reactivate kaise kare
Deleted facebook account को reactivate करने के लिए facebook पर email और password से login करें।
फिर आपकी profile install करने का option आएगा। उसमें आपकी सारी profile information होएगी।
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा Facebook page kaise banaye।
आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिएगा।
आज हमने सीखा-
- Facebook page kaise delete kare
- Facebook page kaise grow kare
- Deleted account reactivate kaise kare
- Facebook par page kaise banaye
आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Facebook page kaise banaye पढ़ने के लिए शुक्रिया।
FAQ (Frequently Asked Questions)
New pages में अभी भी कौनसे features हैं?
आपके पास new pages में अभी भी कुछ features होंगे: news feed, insta account linking, ads, monetization, tools, blue badge और कई लोगों द्वारा page management आदि।
Scheduling post अभी नए पेज पर उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन अन्य tool के माध्यम से उन तक पहुंचा जा सकता है। आप Facebook Business Suite और Creator Studio से अपने नए पेज पर पोस्ट schedule कर सकते हैं।
मैं अपना नया पेज कैसे खोल सकता हूँ?
Desktop पर अपना नया पेज खोलने के लिए: अपने होम पेज से, ऊपर दाईं ओर अपनी profile picture पर click करें।
मोबाइल पर अपना नया पेज खोलने के लिए: फेसबुक ऐप से नीचे दाईं ओर अपनी profile picture पर tap करें। फिर new page पर दबाएँ।
Note: आप अपने classic पेजों को नए पेजों से access नहीं कर पाएंगे। अपने classic page देखने के लिए अपनी profile पर वापस जाएँ।
Classic page पर बनाई गई post का क्या होगा?
आपकी पिछली सभी पोस्ट आपके पेज पर सुरक्षित रखी जाएंगी, और उनके लिए जानकारी अभी भी उपलब्ध रहेगी।
How to create facebook page in hindi?
Desktop पर अपना नया पेज खोलने के लिए: अपने होम पेज से, ऊपर दाईं ओर अपनी profile picture पर click करें।
मोबाइल पर अपना नया पेज खोलने के लिए: फेसबुक ऐप से नीचे दाईं ओर अपनी profile picture पर tap करें। फिर new page पर दबाएँ।
- Jio की Call Details कैसे निकाले | Jio call details in hindi - July 17, 2023
- Network marketing kya hai aur kaise kare? नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? - June 28, 2023
- अपना business kaise start kare in hindi? - May 16, 2023
मैने आपका आर्टिकल पढ़ा और मुझे यह काफ़ी अच्छा लगा? आपने इस ऑर्टिकल में पूरी जानकारी दी हैं, जिसे पढ़कर मैंने भीं अपनी साइट पर एक ऑर्टिकल लिखा। क्या आप मेरा आर्टिकल को देख कर बता सकते हैं, की मैने ऑर्टिकल लिखने में क्या गलतियां की हैं। आप से निवेदन हैं, कृपया मेरे मदद करे।
Thanks for the awesome content
nice article,
Such good information and very useful.