नमस्कार देवियों और सज्जनों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा email marketing kya hai और कैसे करें

क्या आप अपने blog के कम traffic से परेशान हैं? क्या आप लोगों तक अपना product पहुँचाना चाहते हैं? क्या आप भी online marketing  करना चाहते हैं पर आपके पास इतने पैसे नहीं हैं?

अगर आप इन सभी प्रश्नों के उत्तर ढूँढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुँचे हैं।

Email marketing एक बहुत ही शानदार तरीका है जिससे आप अपने blog पर traffic बढ़ा सकते हैं , सिर्फ blog ही नहीं पर youtube videos, affiliate sales, marketing funnels में भी बहुत सारा traffic बढ़ा सकते हैं।

अगर आपको digital marketing करनी है या फिर affiliate sales बढ़ानी है, तो email marketing से बढ़िया कोई तरीका नहीं है।

तो चलिए , बिना देरी करते हुए यह जानते हैं कि email marketing kaise kare ताकि आप अपनी organic reach बढ़ा सके और साथ ही affiliate marketing से भी अच्छा पैसा कमा सकें।

Also ReadEmail kya hai? Email kaise banaye?

Emails को average 30% लोग खोलते हैं और इसका conversion rate भी सबसे ज़्यादा होता है। इसलिए बहुत से bloggers और marketers email marketing करते हैं।

तो चलिए जानते हैं email marketing kya hai।


Email Marketing kya hai?

Email marketing kya hai
Credits: wpbeginner.com

Email Marketing का मतलब है अपने किसी product, brand, service की promotion करना email की मदद से, इसे email marketing कहते हैं। अगर किसी को company या product की reach बढ़ानी होती है, तो ज़्यादातर लोग email marketing इस्तेमाल करते हैं।

इसके 2 मुख्या कारण हैं-

  • अगर आपके पास एक e -mail account हैं तो आप बहुत सारे लोगों को एक साथ emails भेज सकते हैं, कई बार, free में।
  • Email से आप किसी भी आदमी के साथ ज्यादा बेहतर personal connection बना सकते हैं।

वैसे तो आप email marketing को बहुत सारे तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हो, लेकिन ज़्यादातर लोग इसका इस्तेमाल brand promotion और affiliate sales के लिए करते हैं। 

आजकल email marketing एक बहुत ही ज़रूरी हिस्सा बन गया है promotion के लिए जिसे professional blogger और marketer बहुत priority देते हैं। 

तो दोस्तों, अब आपको पता चल गया होगा कि email marketing kya hai। अब जानने की कोशिश करते हैं की email marketing kaise kare


Email marketing kaise kare?

Email marketing शुरू करने से पहले आपको कुछ tools में पैसे invest करने की ज़रुरत होगी। आजकल market में बहुत सारे email marketing tools आ गए हैं जो cheap price में काफी अच्छी services provide करते हैं।

Email marketing experts का कहना है कि email marketing में प्रति $1 invest करने पर $30 का average return होता ही है। तो चलिए जानते है की, email marketing kaise kare?

  1. हमें ज़रूरत पड़ेगी एक targeted email list की।
  2. एक business email address और
  3. एक email marketing software

1. Email list

Email marketing के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है कि आपके पास एक targeted bulk email list हो जिसमे बहुत सारे लोगों के emails हों। Email list को बनाने के दो तरीके हैं-

  1. हम Godaddy, Email Data pro, Campaign Monitor जैसी services से bulk में email  खरीद सकते हैं। Email खरीदने के बाद आप उन लोगों से permission ले सकते हैं कि आप उन्हें email भेजें या नहीं।
  1. दूसरा तरीका है कि जो लोग आपके blog पर आते हैं, आप उनसे उनकी email request कर सकते हैं। आपको अपने blog पर एक prompt box या form लगाना है जो लोगों से उनकी email request करेगा और बदले में कोई free- ebook या coupon code देगा। 

आप उनको subscribe करने के लिए request कर सकते हैं और उनसे उनकी email id enter करवाकर एक बड़ी email-list बना सकते हैं।

मुझे personally दूसरा तरीक़ा ज्यादा बेहतर लगता है। दूसरे तरीक़े का फायदा यह है कि लोगों ने खुद आपकी emails के लिए subscribe किया है तो आपका open rate high होगा।

अगर आपको भी अपने blog के लिए prompt box का इस्तेमाल करना है तो आप  इन plugins का इस्तेमाल कर सकते हैं :

  • Hello Bar, Sumo Me– Header के लिए।
  • Scroll box– Swipe in box के लिए।
  • Mail Optin– इसके द्वारा prompt box कहीं भी लगाया जा सकता है।
  • Optin Monster– यह उन tools में से है जो smart technology से पता लगा लेता हैं कि आदमी कब website को छोड़ने वाला है और उसे prompt box दिखाता है। यह थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

2. Business email address

Business email address professional दिखने के लिए ज़रूरी होता है। 

  • इसके होने से लोगों को हमारा नाम याद करने में आसानी होती है।
  • Brand की promotion होती है।
  • Gmail या hotmail से ज़्यादा professional लगता है।

यह step optional है। आप normal email address भी रख सकते हैं। फिर भी अगर आप professional email address रखना चाहें तो नीचे पढ़ सकते हैं-

एक business email address इस तरह का दिखता है। [email protected] 

इसमें myname पर आपका नाम आएगा और example की जगह आपकी company का नाम आएगा।

इसको लेने के लिए आपको अपना blog या website बनाते समय hosting provider से यह option खरीदनी पड़ती है।कुछ hosting services के साथ यह option free में मिलती है जैसे bluehost, hostgator आदी।


3. Email software

अब आपके पास email list है और business email है। इसके बाद आपको एक email marketing tool की ज़रुरत पड़ेगी जिससे आप एक साथ एक समय पर बहुत सारे लोगों को bulkmail भेज सकें। आजकल market में बहुत सारे software आ गए हैं जिनके शुरुआती plans काफी सस्ते या free हो सकते हैं।

अब आपको किसी email marketing software पर अपना account बनाना होग और अपनी email list को add करना होगा। वह software खुद list से emails extract करके लोगो को भेजना शुरू कर देगा। यानि की list add करने के बाद सारा काम software खुद संभाल लेगा ।

आपको अपनी email काफी attractive तरीक़े से लिखनी चाहिए ताकि लोग उसे बिना पढ़े न जाएँ। आपको उसमे images और videos का अच्छा इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही आप special email templates का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको कई email marketing tools देते हैं।

Also Read: Whatsapp se paise kaise kamaye

आप अपनी email का conversion rate बढ़ाने के लिए चाहेंगे कि उसका design और theme बहुत अच्छा हो। इसके लिए आपको email software से एक अच्छा template set करना पड़ेगा। 

email marketing kaise kare

आपने देखा होगा कि आपको रोज़ shopping, government, पढ़ाई, jobs की तरफ से कई तरह की mails आती होंगी और उन सबने अलग- अलग templates का इस्तेमाल किया होता है ताकि हम उनके link पर click करें और उनका conversion rate बढ़े।

इसी तरह आपको भी सुंदर templates का इस्तेमाल करना है और अपनी email को आकर्षित बनाना है।

साथ ही आप software में campaigns add कर सकते हैं जिससे आप software को बता सकते हैं कि email कब भेजनी है, कितनी बार भेजनी है , किसको भेजनी है आदि।

Email tools आपको यह भी बताएँगे कि आपकी emails का open rate, spam complaints, unsubscribes कितने हैं और फिर आप उस हिसाब से अपनी mails को optimize कर सकते है ।

कुछ best email marketing softwares हैं-

1. SendinBlue

आप इसे free में चला सकते हैं, दिन में बस 300 mails भेज पाएँगे।

SendinBlue एक complete SMS और email marketing software है बिज़नेस को आगे बढाने के लिए।. यह Europe में fastest growing email marketing platforms है।

इस platform को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इसमें आपको बेहतरीन tools मिलते हैं जिससे आप सुंदर और highly engaging emails बना सकते हैं। इसका drag और drop feature beginners के लिए perfect है, वह भी इसे आसानी से use कर सकते हैं।

SendinBlue में automation tools हैं जिनसे आप transactional emails भेज सकते हैं, workflows बना सकते हैं, लोगों को अलग-अलग कैटेगरी में बांट सकते हैं। इसके AI algorithms की मदद से आप यह भी जान सकते हैं कि ईमेल को भेजने का सही समय कौन सा है।

2. Constant Contact

इसका 60 दिन का free trial है उसके बाद fees प्रति माह $20 से शुरुआत है।

Constant Contact दुनिया की largest और fastest email marketing service है। यह इस्तेमाल करने में सबसे आसान है। लोग इसे चुटकियों में सीख सकते हैं।

आप अपनी email lists, contacts, email templates, marketing calendar, आदि को बिना tension के manage कर सकते हैं।

हर account में आपको unlimited emails, reporting, built-in social media sharing tools, Facebook ads integration, free image library, list segmentation और powerful eCommerce integration मिलते हैं।

Constant Contact का customer support बहुत अच्छा है live chat, phone calls, email, community support के साथ।

3. AWeber

पहले 500 subscribers तक यह free है उसके बाद $19 से इसका शुरुआती plan है।

AWeber दुनिया का सबसे पुराना email marketing service provider है। इसमें आपको wide-range of tools मिलते हैं small और medium बिज़नेस को manage करने के लिए।

यह आसानी से काफी platforms के साथ connect हो जाता है जैसे WordPress। आपको ready to use email templates, list management, autoresponders, a/b testing, और email tracking मिलते हैं जो आपकी life को easy बना देते हैं।

AWeber में और powerful features हैं AMP emails, automatic RSS-to-email for bloggers, tag based subscriber segmentation आदि।

4. MailChimp

यह free में 2000 लोगों को 12000 mails तक भेज सकता है।

Mailchimp popular है क्योंकि यह forever free email marketing service plan offer करते हैं।

अगर आप अलग-अलग लोगों को अलग-अलग समय पर email भेजना चाहते हैं क्योंकि वह अलग timezone में रहते हैं तो इसके जरिए आप ऐसा भी कर सकते हैं।

आप MailChimp को WordPress, Magento, Shopify, और काफी अन्य platforms के साथ integrate कर सकते हैं।

याद रखिये कि एक अच्छा email software आपकी email marketing campaign में success rate को काफी बढ़ा देता है। इसलिए सोच- समझ के अपना email marketing tool तय करें।

ध्यान दें कि G suite (gmail) या outlook जैसी services bulk email के लिए नहीं हैं। यह one-to-one mail services हैं जो एक time पर एक या कुछ  ही लोगों को emails भेज सकती हैं। इनका bulk के लिए इस्तेमाल करने से spam लग सकता है।


Benefits of Email marketing in hindi

Email Marketing के बहुत फायदे हैं जो किसी भी तरह की digital marketing की तकनीक से ज़्यादा प्रभावशाली हैं। अगर आसान भाषा में कहा जाए तो यह तरीका एकदम सस्ता, सरल और टिकाऊ है अपने blog या website की marketing करने के लिए।

Also Read : कौन सी भाषा में ब्लॉग शुरू करें ? Hindi Vs English

अब हम आपको बताएँगे कि email marketing के क्या फ़ायदे हैं ताकि आपको पता चल सके कि क्यों bloggers, affiliate marketers, e-commerce agencies सभी email marketing करते हैं। 

  1. Email Marketing से सबसे ज़्यादा affiliate products  बेचे जाते हैं। इससे आपकी sales में काफी boost आ सकता है।
  1. Email Marketing का खर्चा बहुत कम है पर फायदा बहुत ज़्यादा है।
  1. Email Marketing , lead generation का important हिस्सा है जहाँ पर आप अपनी audience को regular content भेज के कुछ सिखा सकते हो या फिर अपने products और services बेच सकते हो।
  1. इसका success rate ज़्यादा है इसलिए है क्योंकि आप इससे अपने customer के साथ ज्यादा बेहतर personal connection बना सकते हैं।
  1. Email Marketing Software के द्वारा यह पता लगाया जा सकता है कि आप अपने email campaign में कहाँ गलती कर रहे हैं इसलिए यह बहुत effective है।

Uses of email marketing in hindi

अब जानने की कोशिश करते है कि हम email marketing का इस्तेमाल किन -किन तरीकों से कर सकते हैं। Email marketing शुरू करने से पहले हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हमारा target क्या है।

TrafficEmails के द्वारा अपने blog पर traffic बढ़ाया जा सकता है जिससे कई तरीकों से पैसे कमाये जा सकते हैं। 

AffiliateAffiliate Marketing के लिए highly targeted traffic की बहुत ज़रूरत होती है जिसके लिए email से अच्छा कोई alternative नहीं।

Also Read: Affiliate Marketing Kya Hai? Affiliate Marketing कैसे करें?

Offersबहुत सी companies अपने product को discount या sale में बेचती हैं और अपने offer को लोगों तक email से पहुँचाती हैं।

Awarenessकुछ emails सरकार की तरफ से या non profit organisations(NGO) की तरफ से लोगों को सतर्क करने के लिए भेजी जाती हैं।

Invitation यह email लोगों को किसी नई जगह या club के बारे में promotion के तौर पर भेजी जाती हैं। इसके द्वारा किसी भी जगह को viral किया जा सकता है और online booking भी कराई जा सकती है।

Also Read: Blog से पैसे कैसे कमाए?


Email marketing se paise kaise kamaye

Email marketing से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। और क्योंकि email customer के पास पहुंचते ही notification के रूप में आता है, इसलिए इसके खुलने के chances काफी बढ़ जाते हैं। जिससे पैसे कमाना आसान हो जाता है।

  1. Affiliate marketing: आपको एक product का link share करना है, अगर कोई product खरीदेगा तो आको commission मिलेगा। अगर email marketing और affiliate marketing मिल जाएं, तो बहुत पैसे कमाए जा सकते हैं।
  1. Blog, youtube traffic: अपने blog और youtube video का link लोगों के साथ share करें emails के ज़रिए। फिर जैसे views बढ़ेंगे आप google adsense के ज़रिए पैसे कमा पाएँगे।
  1. Sell email list: जब आप इतनी मेहनत से email list बना ही रहे हैं तो उसे बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं। पर ध्यान रहे, सारी email list न दें, इससे आपकी marketing में बहुत फरक आ सकता है।
  1. Products बेचें: असल में तो email marketing का काम product बेचना ही है। इससे आप लोगों को directly products भेज सकते हैं जो वह खरीदना पसंद करेंगे। अगर आपका कोई business है तो एक अच्छा option है।
  1. Sponsorship: आपने youtube पर देखा होगा लोग कहते हैं कि यह brand आज का sponsor है और वह उनके product के बारे में बताते हैं। इसे sponsorship कहते हैं और इसके बहुत पैसे मिलते हैं। आप अपनी emails के ज़रिए किसी brand को promote करके पैसे कमा सकते हैं।

Conclusion

मैं उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा कि email marketing kya hai in hindi, email marketing kaise kare और email marketing se paise kaise kamaye।

आज आपने सीखा:

  1. Email marketing kya hai in hindi
  2. Email marketing kaise kare
  3. Email marketing benefits
  4. Email marketing se paise kaise kamaye

सच में email marketing एक बहुत ही ज़बरदस्त तरीका है अपने brand, company, blog या business को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का।

आप इसके द्वारा बहुत से targeted customers तक पहुँच सकते हैं जिससे आपको फायदा ही फायदा होगा। अगर आपने यह पूरा article पढ़ लिया है तो हम आपके आभारी हैं और अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे अपने रिश्तेदारों, दोस्तों  या business partners  के साथ ज़रूर share कीजिए।

Also Read: Ghar baithe internet se paise kaise kamaye?

आप अपने किसी भी सवाल को नीचे comments  में पूछ सकते हैं, साथ ही आप अपने experience भी नीचे share कर सकते हैं। Blogging और online money making  से सम्बंधित और किसी भी जानकारी के बारे में आप हमसे पूँछ सकते हैं ।

धन्यवाद…..

Email marketing kaise kare और email marketing se paise kaise kamaye पढ़ने के लिए शुक्रिया।

email marketing kya hai
Follow me

1 thought on “Email marketing kya hai? Email marketing kaise kare in 2022?”

Leave a Comment