Electrical shop business in hindi

नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा Electrical shop business, electronic business ideas।

Electrical shop business सबसे अच्छे बिज़नेस में से एक है। इसकी demand बहुत है और इसमें future भी है। Electrical shop बिज़नेस में इतने तरह के अलग अलग products होते हैं कि सबकी अलग दुकान खुल सकती है। जिसने भी इसे शुरू किया तो सफलता मिलने पक्का है। 

हालांकि इसे चलाना आसान नहीं है। इसको चलाने में काफी skill चाहिये और आपको हर एक product की detail जानकारी होनी चाहिए। आपको engineers, builders, labor, technician, kids, normal public, सभी तरह के लोग approach करेंगे। और हर कोई अलग- अलग तरीके से product को describe करता है। 

वहीं इस व्यापार में पैसे की बात करें तो आपने electrical shop owners को देखा ही होगा, सबकी बड़ी- बड़ी दुकानें होती हैं और आराम की ज़िंदगी होती है। इस बिज़नेस के बारे में सब कुछ जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।

अगर आपको यह लेख पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें ताकि उन्हें भी पता लगे electrical business ideas के बारे में हर इन्हें कैसे शुरू करें।

तो चलिए जानते हैं electronic shop business plan in hindi।

Electrical shop business plan

Electrical shop business को शुरू करने से पहले आपको कुछ सवालों का सामना करना पड़ेगा जैसे इस बिज़नेस की demand कितनी है, कौनसे area में profit है, क्या license चाहिए और कितना पैसा लगेगा। 

1. मार्किट research

किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले यह जानना बहुत ज़रूरी है कि उसकी demand कितनी है, क्या लोग इसे खरीदना चाहते हैं, किस जगह पर इसकी demand अधिक है, आपका competitor कौन है, आदि।

यह जानना आपका पहला step है। इसके लिए आपको internet पर, data पर, ध्यान देना होगा और इन सवालों का जवाब ढूंढना होगा। 

  • क्या इसमें नए प्रोडक्ट बेचने के साथ कोई और services भी प्रदान कर सकते हैं?
  • क्या इसमें नया व्यक्ति join करके सफल हो सकता है?
  • वर्तमान में ऐसी क्या समस्याएं है जिनको दूसरे लोग सुलझा नहीं पा रहे और आप सुलझा सकते हैं?
  • क्या यह एक growing industry है या declining industry?

2. बिज़नेस plan बनाएं

जब आपने इन सभी प्रश्नों का उत्तर पा लिया हो तो आप बिजनेस को शुरू करने का प्लान बना सकते हैं। आपको यह clear हो जाएगा कि इस बिजनेस को इस तरफ ले जाना है और कैसे customers को लेकर आना है।

फिर आप इस तरह से plan बना सकते हैं-

  1. आपको अपने बिजनेस के लिए एक नाम चुनना होगा और यह सोचना होगा कि अपनी दुकान को दूसरों लोगों से कैसे ज्यादा सुंदर या अलग बनाया जा सके।
  2. उसके बाद सभी तरह के प्रोडक्ट के बारे में लिखिए कि आप कैसी services प्रदान करेंगे।
  3. फिर इस चीज का मुआवजा लगाइए कि आपको दुकान चलाने में कितने लोगों की मदद चाहिए होगी क्या किसी प्रोफेशनल को रखना होगा या labor से काम चल जाएगा।
  4. इसके बाद अपने finance पर ध्यान दें। इस चीज को ध्यान में रखें कि long term में आपको नुकसान न हो।
  5. अपने customers, location और development areas को ध्यान में रखें। आपको सही समय और supply और demand पूरी करनी होगी।

3. Licenses

Electronic business ideas

किसी और बिजनेस की ही तरह electronic बिजनेस को भी शुरू करने में आपको कुछ लाइसेंस और legal पेपर की जरूरत होगी। आप एक वकील से संपर्क करके इन चीजों के बारे में पता लगा सकते हैं ताकि आपको खुद ढूंढने पर ज्यादा दिक्कत ना लेनी पड़े। 

कभी-कभी यह license हर राज्य में अलग-अलग होते हैं और कभी यह सारे राज्यों में एक से होते हैं। आपको इन सभी तरीके के legal formalities पर ध्यान देना होगा। जैसे- gst registration, electrical contractor (if any), business registration, आदि।

4. Location चुनें

Electrical business को चलाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण काम है एक अच्छी location चुनना। इसी से आपका long term profit generate होगा क्योंकि जितनी ज्यादा demand होगी उतना ही product बिकेगा और आपका व्यवसाय चलेगा। अगर आप ऐसी जगह पर बिज़नेस शुरू करते हैं जो जगह सरकार ने construction के लिए allot कर रखी है और नए area को बनाने के लिए development शुरू हो गयी है, ऐसे area के नज़दीक में electrical shop खूब चलेगी और बढ़ेगी।

अगर आप एक शहरी इलाके में बिजनेस खोलते हैं तो आपका ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ेगी क्योंकि वहां जमीन महंगी होगी। इसका आपको return भी ज्यादा मिलेंगे क्योंकि शहर में ज्यादा कस्टमर होते हैं। अगर आप कम पैसे लगाना चाहते हैं तो suburban जगह में खोल सकते हैं और अगर आप बड़े व्यापारों के साथ direct supply का बिज़नेस शूर करना चाहते हैं तो गांव में भी खोल सकते हैं जहाँ ज़मीन का rate सस्ता होता है।

इन सारी चीजों को सोचने के बाद आपको अपनी दुकान develop करनी है और उसका उद्धाटन करना है।

5. मार्केटिंग करें

बिज़नेस को शुरू करने के लिए networking करनी होगी। Suppliers से लेकर आपके छोटे-बड़े customers तक। Real estate agencies, builders, electricians, normal public, आपका supplier, retailer, आदि सबको आपके नए बिज़नेस के बारे में बताना होगा।

सिर्फ शुरुआत में ही नहीं, आपको बार-बार मार्केटिंग करनी होगी और अपने कस्टमर्स के taste को पहचानना होगा। दुनिया में बदलती टेक्नोलॉजी के साथ आपको updated रहना होगा। अगर आप electronic shop में fridge, laptop, mobile, tv जैसी appliances और gadgets भी include करते हैं तो इसको online पहुंचा सकते हैं। 

मार्केटिंग के साथ जरूरी है कि आप अपनी customers से regular feedback लें ताकि आप अपने services को और बेहतर कर सकें। जब भी कोई व्यक्ति आपकी दुकान से कुछ लेता है तो आप उससे अनुरोध कर सकते हैं कि वह google maps पर आपको review दे जिससे आपके बिज़नेस की online ranking और reach बढ़ सके।

आप newspaper और pamphlets में sale day का विज्ञापन दे सकते हैं जिसमें कुछ offer प्रदान करके आप अपने बिज़नेस और electronic shop को मशहूर कर सकते हैं।

6. Online success कैसे पाएं?

Electrical shop business

अपने customers तक पहुंचने के लिए आप online मार्केटिंग का सहारा ले सकते हैं। जैसे कि मैंने आपको बताया कि अगर आप new technological gadgets का बिजनेस करते हैं तो इसकी online marketing कर सकते हैं। यह ऐसे products है जिनको लोग आजकल online लेना पसंद करते हैं। 

आप इनको सोशल मीडिया मार्केटिंग के जरिए लोगों के screen तक पहुंचा सकते हैं और अपनी website पर इन्हें बेच सकते हैं। या आप amazon जैसे services के साथ जुड़कर online retail कर सकते हैं।

Ecommerce से जुड़ना आसान है, अगर आपको थोड़ी बहुत technical जानकारी है तो आप easily अपनी website खोल पाएंगे और ecommerce setup कर पाएंगे। 

या आप किसी freelancer, digital marketing agency या हमें contact कर सकते हैं। 

Electrical supply shop खोल सकते हैं

एक supply shop एक retail shop से अलग होती है। जहां एक retail shop ज्यादातर direct customers को सामान बेचती है वही supply shop इन retail shops को bulk में समान बेचती है। Supply shop पर customers भी सामान ले सकते हैं पर ऐसी shops industrial areas, बसे godowns, में होती हैं। 

Electrical supply shop को खोलने के लिए-

  1. आपको manufacturers और small retailers का network बनाना होगा और उनसे link रखना होगा।
  2. Supply chain का एक बिज़नेस plan बनाना होगा।
  3. ज़्यादा से ज़्यादा retailers से जुड़ना होगा ताकि ताकि बिज़नेस expand हो सके।
  4. Supply chain के लिए आप बिज़नेस professionals जैसे supply chain managers, trade controller, electricians को hire करना होगा।

Electrical store tips

Electrical shop बिज़नेस को बढ़ाने के लिए आपको regular tips और strategies को अपनाना पड़ेगा ताकि आप अपनी sales को बढ़ा सकें और दुकान की reach को expand कर सकें। 

  1. Search Engine Optimization: Search Engine Optimization या seo उन तरीकों को बोला जाता है जिससे आप google और users के लिए इस तरह से content तैयार करते हैं कि वह satisfy हो जाएं और आपकी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ सके। जैसे headings का इस्तेमाल करना, links जोड़ना, images, colors का इस्तेमाल करना आदि। इससे आप अपनी ecommerce website को आसमान तक पहुंचा सकते हैं और अपनी sales को बढ़ा सकते हैं।
  2. मार्किट रिसर्च: अपने बिजनेस से related जितनी आप research करेंगे उतनी ज्यादा जानकारी प्राप्त कर पाएंगे कि किस तरह product को बेचे और मार्केट में कौन-कौन से नए प्रोडक्ट हैं जिनसे कस्टमर attract होते हैं। 
  3. Offers और discounts: अपने बिज़नेस में regular offers और discounts देना एक पुरानी strategy है जो आज भी काम करती है। एक रिसर्च के मुताबिक discount पाते ही मनुष्य के शरीर में happy hormones release होते हैं जिससे वह product की तरफ attract होता है। 
  4. Payment के तरीके: सोचिए अगर एक व्यक्ति कोई product खरीदना चाहता है पर last में इसलिए न खरीद पाया क्योंकि दुकान पर debit card payment या netbanking का option नहीं था। इसलिए आज के modern technical world में एक बिज़नेस के पास payment की हर सुविधा होनी चाहिए। 

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा How to open electrical shop, Electrical shop business plan in hindi के बारे में। 

अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने प्रियजनों के साथ जरूर share कीजिएगा।

आज हमने सीखा-

  1. Electrical shop business plan
  2. Electrical shop business plan pdf
  3. How to start electrical shop business

आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

में आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Electronics related business ideas और Small scale electronics manufacturing ideas पढ़ने के लिए शुक्रिया।


FAQ (Frequently Asked Questions) 

Electrical contractor license कैसे लें?

अगर आप government द्वारा एक licensed electrician बनना चाहते हैं जो सरकार के लिए काम कर सके तो आपको Electrical contratcor license लेना पड़ेगा। Electrical contractor license लेने के लिए आपको इन दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ेगी-

1. Application form (FORM A)
2. Fee pay करना का original challan
3. Postage stamp में amount के साथ self-addressed envelope।
4. ₹ 20/- stamp paper affidavit
5. Photo Identity proof जैसे राशन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, Driving licence
6. बिज़नेस का address proof- rental agreement की copy
7. Memorandum और Articles of Association की copy
8. EHT/HT/LT installation work की copy of certificate
9. Experience certificate in original with attested copies thereof.
10. School leaving certificate
11. Licensed Engineer, जिसके पास valid supervisor’s license हो same voltage पर काम करने के लिए
12. Measuring और testing instruments जैसे Megger, Earth tester आदि की details
13. Birth certificate, email id, मोबाइल नंबर
14. document to prove Education level
15. आधार कार्ड
16. 3 latest पासपोर्ट size फ़ोटो
17. Educational qualification की कॉपी

Electrical shop को शुरू करने में कितना खर्चा आता है? Electrical shop में कितनी investment लगती है?

एक electrical shop का setup और खर्चा location और size पर depend करता है। Average एक electrical बिज़नेस में 3 लाख से लेकर 40 लाख तक का खर्चा आ सकता है।

क्या electrical shop बिज़नेस मुश्किल है?

Electrical shop मुश्किल बिज़नेस नहीं है परंतु इसमें electronics और products की in-depth जानकारी होनी चाहिए। अगर कोई इसकी जानकारी नहीं रखता है तो उसके लिए बिजनेस चलाना मुश्किल होगा।

क्या electrical business profitable है?

Electrical shop business बहुत profitable है। अगर आप अलग- अलग range के products बेचते हैं तो यह बिज़नेस बहुत profitable होगा। इसकी demand ज़्यादा है और सबसे महत्वपूर्ण बात है कि इसका scope आगे बढ़ता ही जायेगा।

Aryan
Follow me

Leave a Comment