Ebook kya hai? Ebook se paise kaise kamaye?

नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा ebook kya hai, ebook kaise banaye और ebook se paise kaise kamaye।

जैसे- जैसे technology बढ़ रही है वैसे ही हमारे लिए चीजें आसान होती जा रही हैं। आजकल camera हमारे phone में है, music, tv, pictures, notes, alarm, watch, weather report, calender सभी हमारे phone में है। 

तो books कैसे पीछे रहेंगी?

आजकल books भी phone पर पढ़ी जा सकती हैं। इनके बहुत से फायदे हैं, कुछ नुकसान भी हैं। जो books हम phone पर electronic form में पढ़ते हैं, उन्हें ebooks कहा जाता है

तो आज हम इन्हीं ebooks के बारे में बात करेंगे। चलिए जानते हैं ebook kya hai और ebook kaise banaye।


Ebook kya hai?

Ebook का मतलब है “electronic book” जो computer, mobile, ebook pad पर पढ़ी जा सकती है।

इसमें normal books की तरह digital pages होते हैं जिन्हें swipe करके read किया जा सकता है। यह ज़्यादतर pdf की form में होती हैं जिन्हें आसानी से लोगों के साथ बाँटा जा सकता है। 

Ebooks में text और images के साथ- साथ video, audio, links आदि भी हो सकते हैं।


Ebook structure

एक ebook का structure normal किताब की तरह ही होता है जो digital form में आपको दिखता है।

इसमें pages होते हैं जिनको swipe करके बदला जा डक्ट है। इसकी brightness, font size, color change किया जा सकता है।

Also Read: professional logo kaise banaye free me?


Ebook topics

Ebook के topics किसी चीज़ पर भी हो सकते हैं।

Normal books में यह चीज़ limited होती है कि लोगों को ऐसे topic पर लिखना पड़ता है जो लंबे समय तक चले।

क्योंकि अगर वह ऐसा topic ले जिसकी जानकारी रोज़ change होती है तो लोग दोबारा- दोबारा books नहीं खरीद पाएँगे।

पर ebooks वह कुछ ही seconds में फिरसे download कर सकते हैं।


क्या ebook को edit कर सकते हैं?

नहीं, एक published ebook को edit नहीं किया जा सकता। एक बार वह अपने format में आ जाए तो उसे edit करना मुश्किल है।

इसलिए editor को published format के साथ अपना word document वाला format रखना ज़रूरी है।


Ebook storage

Ebook के एक page का size 2kb हो सकता है और एक 300-400 pages की book का size 600-700kb हो सकता है।

इसे iphone, android, macbook, pc, nook, kindle पर पढ़ा जा सकता है। Nook और Kindle ebooks को पढ़ने के लिए ही design किये गए हैं।

इनपर literally हज़ारों books आ सकती हैं। इनकी screen normal phone screen से अलग होती है क्योंकि उसमें LED नहीं use होती इसलिए यह धूप में भी normal book की तरह दिखती हैं। इन्हें ebook reader कहा जाता है।

Also Read: Internet speed kaise badhaye?


Ebook file formats

PDF Pdf(Portable Document Format) एक popular file format है जिसे लोग आजकल documents save करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

MOBI Mobi का नाम Mobipocket Reader Software से आया है। इसे Amazon में 2005 में खरीद लिया था। 

इसकी limitation यह है कि इसमें audio और video को नहीं जोड़ा सकता है। इसकी advantage यह है कि इसमें ebooks को illegally लोग copy नहीं कर सकते।

EPUB Epub(Electronic Publication) एक file format जिसकी खासियत है कि इसमें लिखे words screen के size के according flow कर सकते हैं। 

अगर आप device को horizontally या vertically move करते हैं तो text flow करता है और fit हो जाता है।

AZW यह ebook file format Amazon kindle के लिए design किया गया है पर लोग इसे smartphones और tablets में भी खोल सकते हैं।

ODF Odf(Open Document Format) OpenOffice द्वारा develop किया गया है।

IBA IBA Apple iBooks author app का ebook format है जो सिर्फ apple में ही इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें pictures, videos, interactive elements जोड़ सकते हैं।

Also Read: Affiliate marketing kaise kare?


Free ebook samples

Google play store, जो हम सभी के phones में उपलब्ध है, आप वहाँ से free ebooks को पढ़ सकते हैं।

कुछ ebooks आपको कुछ pages free में पढ़ने देती हैं ताकि आप उसको खरीदने का मन बना सकें।

कुछ free ebook samples हैं-

The Hapiness Formula


Ebook cost

Ebook की cost normal book से कम होती है क्योंकि उसकी manufacturing cost और distribution cost नहीं होती।

इसलिए ज़्यादातर ebooks ₹100 तक मिल जाती हैं। उसके बाद उनका rate उसकी knowledge की value पर निर्भर करता है कि author ने उसका rate कितना रखा है।

पर हाँ, वह physical book से कम सस्ती होती है।


Ebook advantages

  • एक ebook को आप चुटकियों में खरीद सकते हैं और पढ़ सकते हैं। 
  • अगर आपको अपने blog पर ज्यादा visitors चाहिए तो आप free ebook reward की तरह देकर ज्यादा लोगों को अपने blog पर बुला सकते हैं।
  • आपको e-book सिर्फ एक ही बार बनानी पड़ेगी उसके बाद आप उसे हजारों या लाखों लोगों को बिना shipping cost और manufacturing cost के दे सकते हैं। 
  • आप ebook में link, audio और video भी डाल सकते हैं।
  • Ebooks को कहीं भी ले जा सकते हैं और इसे ज्यादा storage की जरूरत नहीं पड़ती। 
  • Ebooks वैसे तो digital form में होती हैं पर अगर reader चाहते हैं तो उसे print भी करा सकते हैं। 
  • Ebooks में text size बढ़ाने की और text-to-speech function की सुविधा होती है।
  • अगर कोई reader एक specific word या line को ढूंढना चाहता है तो वह भी उसे बड़ी आसानी से search कर सकता है।

Ebook disadvantages

  • अभी भी बहुत सी books ebook के form में available नहीं हैं जिससे ebooks ढूँढने में मुश्किल हो सकती है।
  • Ebook से knowledge ली जा सकती है, पर जिसको पढ़ने के साथ book की feel भी लेनी होती है, वह संतुष्टि उसे नहीं मिल पाती।
  • Books को donate कर सकते हैं, किसी और को दे सकते हैं, 2nd hand बेच सकते हैं पर ebooks को नहीं।

Ebook kaise banaye?

  1. Choose topic

एक trending topic चुनें। जो लोग अभी पढ़ना चाहते हैं, जिससे अभी knowledge लेना चाहते हैं।

या आप fiction, romantic, inspirational novels भी लिख सकते हैं।

  1. Write and break into chapters

जैसे- जैसे आप अपनी ebook को लिखें, उसे chapters और heading में बाँटते जाएँ ताकि लोग लंबे लंबे paragraphs पढ़कर बोर न हो जाएँ।

EBook लिखने के लिए आप google doc, microsoft word, notepad, Jotterpad, WriterPlus जैसे apps का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. Colors का इस्तेमाल करें

Colors वही इस्तेमाल करें जो आपकी ebook की feelings से match करें। 

जैसे- अगर आप romantic novel लिख रहे हैं तो आपको warm colors डालने होंगे, अगर children books लिख रहे हैं तो bright cheerful colors डालने होंगे।

अगर business book लिख रहे हैं तो high contrast colors डालने होंगे।

  1. Pictures, quotes, Stats का इस्तेमाल करें

इन सबके बाद आपको pictures, quotes, videos, tables, आदि जो भी डालना है डाल सकते हैं।

आपके statistics एकदम सही होने चाहिए ताकि लोग आप पर विश्वास कर सकें।

इस step में आपको अपनी book को ज़्यादा से ज़्यादा interactive बनाना है।

  1. एक cover बनाएँ

आपने एक कहावत तो सुनी होगी, ‘Don’t judge a book by its cover’ पर असल जिंदगी में लोग cover से ही book को judge करते हैं। 

इसलिए आपको creative और सुंदर cover बनाना है जो सबका ध्यान खींच सके। Coverpage को आप Canva या Trello की मदद से बना सकते हैं।

  1. Pdf में convert करें

Most popular ebook format pdf में होता है इसलिए आप इसमें ज़रूर convert करें। इसके इलावा आप ऊपर दिए गए किसी भी format में बदल सकते हैं।

  1. Promote करें और sell करें

यह सबसे ज़रूरी step है। अभी तक आपने ebook लिखी, उसको सजाया, सब कुछ किया। पर जब तक आपकी book नहीं बिकेगी तब तक आप पैसे नहीं कमा पाएँगे।

इसलिए आपको उसकी marketing करनी पड़ेगी। या तो आप खुद उसकी marketing कर सकते हैं या फिर पैसे देकर influencer से marketing करवा सकते हैं।

अगर आप amazon जैसी websites पर book publish करते हैं तो वह आपके लिए marketing खुद करेंगे बस आपकी sale का कुछ % हिस्सा रख लेंगे।

Also Read: Pi network- future bitcoin


Ebook se paise kaise kamaye

Amazon kindle दुनिया का सबसे popular book selling platform है।

Amazon kindle पर आपके पास ebook बेचने को दो option हैं-

  • 30% royalty
  • 70% royalty

Royalty का मतलब होता है कि sale में आपका कितना commision है। ज़ाहिर सी बात है कि आप 70% चुनेंगे क्योंकि वह ज़्यादा है। पर 70% royalty तभी मिल सकती है अगर आपकी ebook का rate $3 तक है। अगर उससे ज़्यादा की हुई, तो आपको 30% कमीशन में ही बेचनी पड़ेगी।

इसके इलावा दूसरे ebook platforms हैं-


Future of ebooks

Ebook kya hai

Ebooks का future फिलहाल के लिए predict नहीं किया जा सकता।

क्योंकि अभी भी भारी मात्रा में लोग books को ही पढ़ते हैं ebooks को नहीं। आगे आने वाले समय में ebooks पर ज़्यादा ज़ोर दिया जाएगा क्योंकि आगे आने वाले समय में सब कुछ digital होजायेगा। 

बच्चों को books का बोझ उठाने की जगह सिर्फ एक tab देदिया जाएगा जिसपर सारी किताबें ebooks की form में उपलब्ध होंगी। यही ebooks corona जैसी महामारी के वक्त बड़े अच्छे से काम आएंगी।

पर अभी के लिए ऐसा नहीं है, खासकर भारत में। जहाँ लोग books से ज़्यादा reels और tiktoks में ज़्यादा interested हैं। यहाँ books सिर्फ exam की तैयारी के लिए इस्तेमाल की जाती हैं। 

और फिर बेच दी जाती हैं। 

वहीं अगर पैसे कमाने की बात करें, तो बहुत से bloggers और youtubers और digital marketers, ebooks में अपने experience और shortcuts को बताकर बेचते हैं।

और यह ebooks काफी भारी मात्रा में काफी जल्दी बिकती हैं क्योंकि लोगों को इनसे पैसे कमाने के तरीके देखने हैं।

ऐसे में अभी ebooks के बारे में बता पाना मुश्किल है कि आने वाले समय में India में ebooks का चलन किस तरफ जाएगा।


Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा कि ebook kaise banaye और ebook kya hai।

अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिएगा। 

आज हमने सीखा-

  1. EBook kya hai
  2. Ebook kaise banaye
  3. EBook se paise kaise kamaye 
  4. Free ebook Kaise Banaye
  5. EBook Kaise Banaye In Hindi
  6. ebook reader kya hai
  7. amazon ebook kya hai, kindle ebook kya hai

आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

में आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Ebook kya hai और ebook kaise banaye पढ़ने के लिए शुक्रिया।



FAQ (Frequently Asked Questions)

ई-बुक के नुकसान

ईबुक के नुकसान हैं –
1. बहुत सी books ebook की form में available नहीं है इसलिए उन्हें पाना मुश्किल हो सकता है।
2. Books को donate कर सकते हैं, बेच सकते हैं पर ebooks को सिर्फ खरीद सकते हैं।
3. Ebooks से book पढ़ने की feel नहीं आती।

अपनी बुक कैसे पब्लिश करे

अपनी बुक आप Amazone kindle, google play store, lulu, ebay जैसे platforms पर पब्लिश कर सकते हैं।

पुस्तक किस से बनती है/ पुस्तक कैसे बनाएँ

पुस्तक कागज़, गत्ते और इंक से बनती है। कागजों को गत्ते पर जोड़कर एक किताब बन जाती है, फिर उसपर इंक से text और pictures print की जाती हैं।

किताब कैसे बनती है

पहले कागज़ को पेड़ की से बनाया जाता है। फिर गत्ते के साथ बहुत सारे कागजों को जोड़ दिया जाता है, जो पुस्तक का आकार ले लेती है। उसपर ink और text से print किया जाता है जो एक किताब कहलाती है।

Aryan
Follow me

1 thought on “Ebook kya hai? Ebook se paise kaise kamaye?”

  1. NPI Lookup is a site designed for you to easily find medical practitioners’ NPI numbers. Doing so allows you to confirm the practitioner or medical entity is registered and makes it easy to fill in Medicare and Medicaid forms.

    Reply

Leave a Comment