Domain name क्या है? Free domain name कैसे पाएं?

नमस्कार दोस्तों, blogseva.com पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा कि domain name kya hai।

Domain blogging का एक बहुत ही common word है। आपने TV पर इसकी ad देखी होगी जब Dhoni कहता है कि Godaddy से अपना domain लो, और business को नई ऊँचाईयों तक पहुँचाओ।

Ad के हिसाब से अगर आप domain लेलें, तो आपकी site तैयार हो जाएगी। पर ऐसा नहीं है। Domain के साथ- साथ हमें site बनाने के लिए total 3 चीजें चाहिए होती हैं

  • Domain name– site का नाम।
  • Web hosting– जहाँ site का data store होता है।
  • Blogging platform– जहाँ site बनाई जाती है।

इन तीनों की मदद से हम एक blog या website बना सकते हैं।

चलिए अब detail में जानते हैं कि domain name kya hai?


Domain name kya hai?

Domain name kya hai

Domain name एक website का address/name होता है जो लोग search करते हैं, आपकी site को visit करने के लिए।

अगर आपका blog/site एक घर है तो domain name उसका address है।

Working:

Internet पर जुड़ी हर चीज़ का एक IP address होता है, laptop, phone, computer, printer, website, youtube video आदि। IP address numbers का एक combination होता है, जैसे, 157.158.458.756

अब अगर आपको एक website पर जाना हो तो आप इसे याद नहीं रख सकते, पर computer को तो यही numbers समझ आते हैं।

इसलिए यहाँ dns काम आता है। आप internet पर website का नाम लिखते हैं, फिर dns उस नाम को पूरे internet पर ढूँढता है। जब उसे name मिल जाता है, तो वह उसके साथ जुड़े IP address से आपके लिए data ले आता है।

फिर आपको website show होती है। कमाल की बात है यह सब कुछ milliseconds में ही हो जाता है।

Also Read: Coding kaise kare?


Domain name और hosting में क्या अंतर है?

एक वेबसाइट HTML page, website बिल्डर software, images आदि जैसी फ़ाइलों से बनी होती है। यदि domain आपकी वेबसाइट का address है, तो hosting वह घर है जहां आपकी वेबसाइट रहती है।

यह असल में कंप्यूटर होते हैं जहां आपकी वेबसाइट की फ़ाइलें store की जाती हैं। ऐसे कंप्यूटरों को server कहा जाता है और उन्हें होस्टिंग कंपनियों द्वारा एक service के रूप में दिया जाता है।

अपनी वेबसाइट बनाने के लिए, आपको domain name और hosting दोनों की आवश्यकता होती है। हालांकि, यह याद रखें कि वे दो अलग-अलग services हैं, और आप उन्हें दो अलग-अलग कंपनियों से भी खरीद सकते हैं और एक कंपनी से भी। 

अब आप सोच रहे होंगे कि अगर आप इन दोनों को अलग-अलग कंपनियों से खरीदेंगे तो यह काम कैसे करेगा?

आपको बस अपनी डोमेन की settings को edit करके अपनी होस्टिंग कंपनी की Name server information में दर्ज करना है। Name server information बताती है कि आपके डोमेन नाम के लिए user requests कहां भेजें।

मैं recommend करूंगा कि आप डोमेन नाम और होस्टिंग दोनों एक ही कंपनी से लें। इससे आप उन्हें एक ही account से आसानी से manage कर सकेंगे।


Domain name manage कौन करता है?

Domain names को एक organization manage करती है- ICANN (Internet Corporation for Assigned Names and Numbers)

यह organization बताती है कि कौनसे domain name available हैं या unavailable। इनके database में हर domain name की info होती है कि वह कहाँ है, किस hosting के साथ जुड़ा है आदि।


Domain name types

Domain name के extension कई प्रकार के होते हैं। सबसे popular extension है- .com। और उदाहरण हैं- .in, .io, .online, .net, .org, .info आदि।

Domain name के प्रकार-

Top level domain(TLD)

यह वो domain names होते हैं जिनका level high होता है। यह सबसे ज़्यादा popular होते हैं। जैसे- .com, .org, .net आदि।

ऐसे ही सैंकड़ों TLDs हैं, कुछ कम popular हैं जैसे- biz, .club, .info, .agency आदि। 

Country code Top level domain(ccTLD)

यह domains country code के हिसाब से होते हैं और ज़्यादतर उसी country के लोगों को target करते हैं।

जैसे- .in (India), .uk (United Kingdom), .de (Germany) आदि। पर इसका मतलब यह नहीं कि इसे दूसरे country के लोग नहीं खोल सकते।

Generic Top level domain(gTLD)

यह domains किसी specific community या instituion को दर्शाते हैं। जैसे- .edu(educational organization), .gov(government), .mil(military) आदि।

Web 2.0 domain

अगर कोई free blog/ website बनाना चाहता है तो वह free में domain ले सकता है wordpress, blogger, wix, tumblr आदि से। 

वह domain web2.0 domain के रूप में होता है। जैसे- blogseva.blogspot.com या blogseva.wordpress.com आदि।

Second level domain

यह domain country code और generic domain का combination होते हैं। जैसे- .co.in(Companies in India), .mil.us(US military), .gov.uk(Govt. of United Kingdom) आदि।

Third level domain

यह domain हमारे blog/ site के child domains होते हैं। अगर हमारा एक main domain है, तो हम उसी का नाम प्रयोग करके अन्य sites भी बना सकते हैं। जैसे- videos.mysite.com, store.mysite.com, support.mysite.com आदि।

इन सभी domains को Google एक समान दर्जा देता है। इनसे google ranking या seo में कुछ फरक नहीं पड़ता। पर ज़्यादातर लोग इसलिए .com चुनते हैं क्योंकि पूरी दुनिया में यह famous है।


Domain name price

जैसे कि मैंने पहले बताया एक blog/website को बनाने में तीन चीजें लगती हैं- Domain name, hosting और blogging platform।

इनका average price है-

  • Domain name- ₹800-1000/year (free for first year)
  • Hosting- ₹2500-4000/year
  • Blogging platform- Free
  1. या आप इन सभी चीजों के free में भी ले सकते हैं अगर आप अपना blog/website blogger.com पर बनाते हैं।

Blogger.com एक blogging platform है जहाँ पर site बनाने से हमारे domain के पीछे .blogspot.com लग जाता है। जैसे- blogseva.blogspot.com

Free plan में ज़्यादा controls नहीं मिलते इसलिए ज़्यादतर लोग paid blog ही बनाते हैं। 

  1. Paid blog में ज़्यादा controls, features, security मिलती है। Blogger vs WordPress

Hosting और domain name आप 

  • Hostinger
  • Namecheap
  • Bluehost 
  • Hostgator

आदि से खरीद सकते हैं। फिर अपने hosting account में wordpress install करके blog बना सकते हैं।

*सभी domains की price list।


How to choose domain? Domain कैसे चुनें?

हर कोई कभी न कभी इस सवाल पर अटक ही जाता है कि domain कैसे चुनें। हमें लगता है कि यह 2 मिनट का काम है, पर domain name चुनने में भी दिमाग और समय लगता है।

1 .आपके brand से मिलता जुलता नाम होना चाहिए।

इससे आपके या आपके business/ product/ brand के बारे में पता लगना चाहिए। जैसे- healthline, 99mobiles आदि।

2. Simple short word होना चाहिए।

Domain हमेशा simple होना चाहिए अगर complicated words होंगे तो लोगों को याद नहीं रहेंगे और type करने में मुश्किल होगी।

3. कोशिश करें कि .com मिल सके।

ज़्यादातर लोग .com को ही पहचानते हैं। अगर किसी site के सामने .agency या .wang लिखा हो, तो उन्हें यह खोलना unsafe लगेगा।

4. Abbreviations या अजीब domain names न रखें।

ऐसा domain न रखें जो लोग समझ न सकें। जैसे- 

  • fashiontips4u.com(FashionTipsForYou)
  • choosesPain.com(ChooseSpain)
  • speedoFart.com(SpeedOfArt) आदि।

5. किसी की copy न करें।

अगर किसी का domain apple.com है तो आप apple.net न रखें, इससे आपका competition बढ़ जाएगा और अन्य bloggers के साथ unhealthy relations बनेंगे।

6. Keywords, synonyms को use करें।

अपने topic से मिलता जुलता प्रायवाची शब्द या keyword ढूँढें जैसे हम अपने blog से सेवा प्रदान करते हैं, तो blogseva.com। इसी तरह htips.in, myhindiguide आदि।

7. Private information न डालें।

अपनी private information जैसे address, number, password, न डालें, जिससे लोग आपकी private ज़िंदगी में problem ला सकते हैं।

Also Read: Instagram followers kaise badhaye free mein?


Conclusion

मैं उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा कि domain name kya hai, domain name kya hota hai।

अगर आपको यह article पसन्द आया और आपका कोई दोस्त है जिसे dns issue आ रहा है तो इसे ज़रूर share करें। अगर आपका कोई doubt है तो उसे नीचे पूछ सकते हैं। 

अगली बार तक के लिये अलविदा।

धन्यवाद…।

Domain name kya hai और domain name कैसे चुनें पढ़ने के लिए शुक्रिया।


FAQ (Frequently Asked Questions)

  1. क्या हम अपने domain को बेच सकते हैं?

    जी हाँ, आप अपने domain को, या पूरी site को बेच सकते हैं। 

    1. अगर आपके domain का नाम अच्छा है तो लोग उसको खरीदने के काफी पैसे दे सकते हैं। जैसे 2019 में value.com को US$30 million(₹225 करोड़) में बेचा गया।
    2. अगर domain का नाम अच्छा नहीं है तो आप उसका DA बढ़ा सकते हैं, मतलब एक strong website बनाकर अच्छे rate पर बेच सकते हैं।

  2. क्या domain expire होता है?

    जी हाँ, अगर आपने एक साल के लिए ही domain खरीदा है तो, उसके बाद वह expire हो जाएगा। 

    फिर उसे कोई भी खरीद सकता है। इसलिए expire होने से पहले ही उसे renew करलें।
    अगर आप auto renew का option चुनते हैं, तो वह expire होने के बाद आपकी payment का wait करता है।

  3. क्या .com अन्य TLDs से powerful है?

    नहीं, google ने साफ शब्दों में कहा है .com के साथ- साथ सभी TLD की equal importance है। कोई बड़ा या छोटा नहीं है। इससे google ranking में कुछ फर्क नहीं पड़ेगा।

  4. Subdomain क्या है?

    Subdomain वह domain होते हैं जो हमारे main domain के नीचे आते हैं। या तो वह हमारी site के अंदर हो सकते हैं, जैसे- mysite.com/images/, या बाहर जैसे- support.mysite.com

  5. क्या मैं अपना domain registration cancel कर सकता हूँ?

    जी हाँ, आप कभी भी अपना domain registration cancel कर सकते हैं, पर उसके बाद उसे कोई भी register कर सकता है।
    कभी कभी domain registrar आपका domain cancel नहीं करते, वह उसको expire होने के लिए छोड़ देते हैं।

    Domain cancel हो जाने के बाद आपको refund मिलेगा या नहीं, वह domain registrar की refund policy पर निर्धारित है।

  6. क्या website का domain name change कर सकते हैं?

    जी हाँ, एक website का domain name change कर सकते हैं। इस video को देखें।

  7. क्या एक से ज़्यादा domains खरीद सकते हैं?

    आप जितने मर्ज़ी domains खरीद सकते हैं।

  8. Domain privacy क्या है?

    जब हम domain register करते हैं तो उस process में हमारा address, phone number, email, other details ICANN के पास store हो जाती है।

    वैसे तो यह details safe होती हैं। पर जिनको अपनी details छुपानी होती हैं वह domain privacy service खरीद सकते हैं, जिसमें उनकी real details की जगह fake details दिखाई जाएँगी।

  9. मैं एक blog कैसे बना सकता हूँ?

    Blog बनाना बहुत आसान है। आपको बस कुछ चीजों का ध्यान रखना है। अगर आप एक अच्छा blog बनाना चाहते हैं तो पैसे भी लगा सकते हैं।

    Professional blog बनाएँ।
    Free blog बनाएँ 5 min में।

domain name kya hai
Follow me

Leave a Comment