Delete किया हुआ number kaise nikale?

नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊंगा Delete number kaise nikale? 

पहले की ज़माने में लोग diary में नम्बर लिखते थे, जब तक diary थी तब तक सारे नम्बर मिल जाते थे। Smartphone से हम नम्बर तो आसानी से save कर सकते हैं पर delete हो जाये तो नम्बर वापिस लाना मुश्किल हो सकता है।

इसी बात को नज़र में रखते हुए google और कुछ software companies ने ऐसे तरीके बनाये हैं जिनसे हम आसानी से अपने contacts को वापिस ला सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं Delete hua number kaise nikale। अगर आपको यह लेख पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।


Delete number kaise nikale

Delete kiye hue number को वापिस लाने का best तरीका है google account के ज़रिए जो आसान, safe और free है। 

अगर आप softwares का इस्तेमाल करेंगे तो पैसे लगेंगे ही जिसमें Rs. 2500- 3500 का खर्चा होगा। अगर कोई important नम्बर था, तभी इतना खर्चा करें।

Google se number kaise nikale

अगर आपके contacts google account में save होते हैं और आपसे गलती से नम्बर delete हो जाए तो आप undo कर आसानी से नम्बर वापिस ला सकते हैं। 

  1. उसके लिए आपके contacts.google.com में जाएं। 
  2. वहाँ Settings > Undo में जाएं। 
  3. वहां आप अभी से 1 महीने पहले तक delete किये numbers को undo कर सकते हैं। 
  4. समय चुनने के बाद, confirm पर दबाएँ। 
  5. नम्बर check करने के लिए फ़ोन contacts में जाएं और search करें।

Also Read: 5 whatsApp tricks

Samsung phone me delete number kaise nikale

अगर आपके पास samsung phone है और आपसे फ़ोन नंबर delete हो जाये तो आप इस तरीके को इस्तेमाल कर देख सकते हैं। कभी- कभी contacts internal memory और sim card में saved होते हैं। आप उनसे import और export इस्तेमाल करके deleted नंबर निकाल सकते हैं।

Contact import करने का तरीका:

  1. फ़ोन के Contacts > menu > Manage contacts में जाएं।
Delete number kaise nikale
Credits: lifewire.com
  1. वहां import or export option चुनें, फिर import चुनें।
Delete hua number kaise nikale
Credits: lifewire.com
  1. इसके बाद आपको sim card या internal memory की उन जगहों की एक list मिलेगी जहाँ contacts saved हैं।
  2. जैसे ही आपको contacts मिलें उन्हें import बटन पर दबाकर import करलें।

और अगली बार से अपने contacts का backup रखने के लिए export button पर ज़रूर दबाएँ।

Also Read: ek din me 5000 kaise kamaye

Software se deleted number kaise nikale

गूगल वाले तरीके से तभी नंबर निकाल सकते हैं अगर आपके contacts google account में save होते हैं। ऊपर मैंने आपको samsung का तरीका भी बता दिया है। 

पर अगर आपके नंबर sim card या internal memory में save होते हैं और ऊपर किसी भी तरीके से ना निकल पाएँ तो आप recovery software का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इनमें से ज़्यादातर softwares आपको कंप्यूटर में install करके phone connect करना होगा ताकि phone का data आराम से निकाला जा सके। कुछ softwares free हैं और कुछ paid। 

तो अभी मैं आपको इन सभी सॉफ्टवेयर के बारे में बताऊंगा।

1. JihoSoft Android Phone Recovery

यह एक बेहतरीन software है जिससे contacts ही नहीं बल्कि call की details, मैसेज, video, फ़ोटो आदि निकाले जा सकते हैं।

आप अपना android phone Windows और Mac दोनों पर connect कर सकते हैं और पुराना data वापिस ले सकते हैं।

यह एक paid software है, इसके free trial में आप सिर्फ अपने deleted contacts को scan कर पाएंगे पर उन्हें वापिस नहीं ला पाएँगे। इसका paid version काफी महंगा है- $49.95 जो लगभग Rs. 3,680 है। यह महंगा तो है पर इस tool में आपके contact guaranteed निकल जाएंगे।

Important– नम्बर delete हो जाने के बाद आपको phone ज़्यादा नहीं चलाना है नहीं तो इस tool से भी नम्बर वापिस नहीं आ पायेगा।

Features– 

JihoSoft android recovery tool आपको गलती से delete हुए, factory reset, system crash, टूटी lock screen, virus attack आदि के कारण सभी contacts, फ़ोटो, मैसेज को वापिस लाने में मदद करता है।

फिर आप contacts, sms, calls, gallery, music, whatsapp, viber chats और files को फ़ोन की internal memory में से निकाल पाएँगे।

Steps– 

  1. अपने फ़ोन को computer से connect करें और computer में software डाउनलोड करें।
  2. Tool की मदद से फ़ोन scan करें।
  3. Recovery mode में अपने contacts को वापिस लाएं।

Also Read: Jio phone me video call kaise kare

2. Wondershare DR. Fone Android

यह tool दुनिया का सबसे पहला android recovery tool है।

जब आपकी Android files जैसे फ़ोटो या मैसेज चले जाते हैं, तो हार मान लेना जल्दबाजी होगी। यह Android रिकवरी tool आपके delete data को आसानी से वापिस ले सकता है।

इसका paid version $39.95 से शुरू होता है जो लगभग Rs. 2940 है। इसके free version के लिए आपको उनको अपनी email भेजनी पड़ती है और वह reply में download link देते हैं।

Features

  • इस tool का success rate सारे softwares में highest है। 
  • इससे आसानी से photos, videos, contacts, messages, call logs, आदि निकाले जा सकते हैं।
  • 6000 से ज़्यादा android devices connect के सकते हैं।
  • Contacts कैसे भी delete हुआ हो या घूम हुआ हो- crash, पानी में गिरने से, virus attack, screen टूटी हो, फ़ोन टूटा हो आदि।

System requirement

  • CPU- 1GHz होना चाहिए। (32 bit या 64 bit)
  • RAM- 256 MB या ज़्यादा
  • Hard Disk Space- 200 MB या ज़्यादा
  • iOS-  iOS 15, 14, 13, 12/12.3, 11, 10.3, 10, 9 आदि।
  • Windows-  11, 10, 8.1, 8, 7

3. PhoneRescue Android Data Recovery

दूसरे softwares की तरह इसमें भी आप कुछ ही steps में अपने contacts वापिस ला सकते हैं। आपके फ़ोन से जो भी delete हुआ था वह सब कुछ वापिस आ सकता है।

Features– 

  • किसी भी android या iOS फ़ोन से फ़ोटो, contact, मैसेज, video आदि वापिस लाएं।
  • 3 steps में अपना data वापिस पाएं।
  • Fast scan की मदद से जल्दी data recover करें।

इस tool का paid version Rs. 2,400 का है और free version भी उपलब्ध है। Free version में आप सिर्फ scan कर सकते हैं पर data वापिस लेन के लिए आपको paid version लेना पड़ेगा।

Important– 

पहले आप free version में अपना data check कर सकते हैं, अगर आपको उसकी file मिल जाती है तो आप paid version से recover कर सकते हैं। नहीं तो पहले ही paid version लेकर अगर आपको contact नहीं मिला तो पैसे बेकार जाएंगे।

Also Read: apne naam ka matlab jane

4. EaseUS MobiSaver For Android

इसमें कोई शक नहीं है कि स्मार्टफोन हमारी रोज़ की ज़िंदगी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हमारे फोन पर contacts, images, music, notes आदि जैसे बहुत से private items पड़ी होती हैं। पर कभी- कभी यह delete भी हो सकती हैं। पर घबराओ मत! “

EaseUS MobiSaver के साथ अपना data recover करें। 

इसका paid version $39.95 का है जो लगभग Rs. 2,940 है। इसके free version को आप अपनी email id भेजकर reply में डाउनलोड लिंक पा सकते हैं।

पर कोई भी tool free नहीं होता, इसपर मुझे ज़्यादा जानकारी नहीं मिली, इसमें भी data recover करने का पैसा लगता होगा।

Features– 

  • यह इस्तेमाल करने में आसान है।
  • यह 100% risk free है।
  • यह free में भी उपलब्ध है।

मैंने आपको सबसे अच्छे tools के बारे में बताया है। सभी करीब- करीब एक जैसा काम करते हैं बस price में फरक है। Features और price देखकर आपको जो tool पसंद आए, आप उसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

Whatsapp se number kaise nikale

Whatsapp पर नम्बर तभी delete हो सकता है अगर वह आपके phone की contacts list में से गायब हुआ हो। Phone contacts को कैसे वापिस लाना है, वह मैंने आपको ऊपर बता ही दिया है।

इनमें से सबसे आसान तरीका है google account के ज़रिए।

Also Read: call details kaise nikale

Google contacts sync

अगर आप किसी भी तरह से contact वापिस नहीं ला पाए हैं और आगे से ध्यान रखना चाहते हैं तो google पर अपने contacts को auto save पर रख सकते हैं।

  1. इसके लिए आपको अपने फ़ोन की settings > accounts > Google > अपनी gmail id में जाना है।
Delete photo kaise nikale
  1. वहां आपको contacts, calender, आदि दिखेगा। नीचे आपको more का option दिखेगा। 
  2. उसमें sync now पर click करें।

इससे आपके सारे contacts google में आ जाएंगे।

अगली बार जब आप कोई भी नम्बर save करें तो name के ऊपर option होगी Save to Google या sim card उसमें Save to Google को ही चुनें।

Delete whatsapp messages kaise nikale

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा कि Delete number kaise nikale

अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिएगा। 

आज हमने सीखा-

  1. Delete number kaise nikale
  2. Delete kiya hua number kaise nikale
  3. Delete photos kaise nikale
  4. Delete message kaise nikale

आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Delete number kaise nikale पढ़ने के लिए शुक्रिया।


FAQ (Frequently Asked Questions)

अपने contacts को Android से iPhone में कैसे shift करें?

Apple का एक app है Move to iOS जिससे आप अपने सारे contacts, messages, photos, आदि transfer कर सकते हैं।

Android पर contacts backup कैसे करें?

Settings app > Google > Settings for Google apps > Google Contacts sync > Also sync device contacts > Automatically back up & sync device contacts में जाएं।
या switch ON करें और google account को चुनें जिसमें contacts को save करना चाहते हैं। इसके बाद सारे contacts automatically Google account में save होएंगे।

अपने SIM card के contacts को Google account में कैसे shift करें?

सबसे पहले आपको Sim card के contacts फ़ोन में transfer करने होंगे फिर google account में। इसके लिए Contacts app > Menu > Settings > Import > SIM Card चुनें। 
फिर आपको जाना है – Settings app > Google > Settings for Google apps > Google Contacts sync > Also sync device contacts > Automatically back up & sync device contacts। बस आपका काम हो जाएगा।

जिओ फ़ोन में नम्बर डिलीट हो जाये तो कैसे निकालें

Jio phone में आप दो तरह से नम्बर को वापिस ले सकते हैं-
1. Jio cloud storage की मदद से- अगर आपके jio फोन से कांटेक्ट डिलीट हो गए हैं तो आप jio cloud से contacts को restore सकते हैं।
2. Gmail id- Gmail id के ज़रिए अपने contacts jio फ़ोन में import करने के लिए contacts open करें फिर उसमें settings में जाएं और import पर दबाएं। फिर gmail id चुनें, password भरें और आपके सारे contacts import हो जाएंगे।

गूगल कांटेक्ट नम्बर डिलीट

अगर आपके google एकाउंट से नम्बर delete हो जाते हैं तो आप उसको अपने sim में चेक कर सकते हैं। अगर वहां भी नहीं मिलते तो google पर search करें google contacts और website में जाकर trash bin से सारे नम्बर recover करलें।

सिम से डिलीट नम्बर कैसे निकालें

अगर आपके contacts sim में saved थे और delete होगये तो उनको निकालने के लिए आपको एक computer से connect करके software के ज़रिए recover करना पड़ेगा। उससे पहले आप यह check कर सकते हैं कि आपके contacts google में save थे कि नहीं क्योंकि ज़्यादातर phone में google में ही save होता है।
उसके लिए settings>accounts & sync>google>आपकी google id में जाकर देखें कि contacts पर tick है या नहीं। अगर नहीं है तो अपने computer/laptop में droidkit software डाउनलोड करें और Data extractor> Sim card चुनें।

पुराने नम्बर कैसे निकालें

अगर आपसे नम्बर delete हो गया है तो उसको लेन का सबसे आसान तरीका है google contacts के ज़रिए। पर अगर google और sim दोनों से delete हो जाता है तो आप जल्द से जल्द softwarss का इस्तेमाल कर सकते हैं। पर आपको इसमें late नहीं करना है क्योंकि अगर softwarr भी वापिस न ला सका तो आपके contacts हमेशा के लिए delete हो जायेगें।

delete number kaise nikale
Follow me

1 thought on “Delete किया हुआ number kaise nikale?”

  1. Your style is so unique compared to other people I have read stuff from. Many thanks forposting when you have the opportunity, Guess I will just bookmark this site.

    Reply

Leave a Comment