क्या आप Current account in hindi के बारे में जानना चाहते हैं? Current account और savings account के बीच क्या अंतर है और कौनसा best current account है इन सभी चीजों को जानकारी आप नीचे पढ़ सकते हैं।
इस account के बारे में सारी जानकारी दूंगा ताकि आप इस account को आसानी से operate कर सकें और इसका लाभ उठा सकें। अगर आपको यह लेख पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें ताकि उन्हें भी current account kya hota hai के बारे में पता लग सके।
तो चलिए जानते हैं current account kya hai।
Current account in hindi | करंट एकाउंट मलतब क्या होता है?
Current account एक तरह का बैंक अकाउंट होता है जो लोगों, बिजनेस, संस्थाओं को financial transactions जैसे पैसे डिपाजिट करना, निकालना, पेमेंट करना, आय लेना, आदि में मदद करता है। Current account को आमतौर पर रोज़ की transactions के लिए इस्तेमाल किया जाता है और उनके features और उपयोग में आसानी के लिए माना जाता है।
Current एकाउंट अलग- अलग विशेषताओं के साथ आते हैं जैसे चेकबुक, डेबिट कार्ड, ऑनलाइन बैंकिंग, आदि। कभी- कभी यह overdraft जैसी facility भी प्रदान करते हैं जिससे users अगर उनका एकाउंट negative में चला जाये तब भी एक limit तक funds निकाल सकते हैं।
व्यक्तियों और बिजनेस के साथ-साथ सरकार और नॉनप्रॉफिट संस्थाएं भी करंट अकाउंट को चला सकते हैं। करंट अकाउंट को चलाने के लिए बैंक fees charge करते हैं पर यह fees बहुत बार हटा दी जाती है अगर user एक minimum balance बनाकर रखे या निश्चित संख्या की transactions करे।
Also Read: Aadhar card se bank balance kaise check kare
Difference between current account and saving account in hindi
करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट में क्या अंतर है- Current accounts और savings accounts दो अलग तरह के बैंक अकाउंट होते हैं जिनमें अलग फीचर और सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इन दोनों के अलग उद्देश्य होते हैं। इनके कुछ अंतर हैं-
उद्देश्य: एक savings account उद्देश्य होता है कि लोग उसमें अपने पैसे जमा कर सकें और deposit करके उस पर इंटरेस्ट कमा सकें वही करंट अकाउंट व्यवसायों के लिए बनाया जाता है ताकि लोग अपनी transactions को आसानी से दिन प्रतिदिन कर सकें।
Minimum Balance: Savings accounts में minimum balance की आवश्यकता होती है वहीं current account में minimum balance बनाने की आवश्कयता अलग- अलग banks पर निर्भर करती है।
Interest रेट: Savings accounts में current अकाउंट के मुकाबले ज्यादा इंटरेस्ट मिलता है और उनको save करने के लिए बनाया गया है। दूसरी ओर करंट अकाउंट में इंटरेस्ट generate नहीं होता और होता भी है तो वह savings अकाउंट से काफी कम होता है।
Withdrawal की लिमिट: Savings accounts में withdrawals और transactions पर limit लगाई जाती है और उतनी ही transactions 1 महीने में की जा सकती हैं वही करंट अकाउंट में unlimited transactions और withdrawals की सुविधा होती है।
Overdraft Facility: Current accounts में overdraft facility मिलती है जिसके जरिए लोग अपने अकाउंट में 0 balance होने के बावजूद एक limit तक पैसे निकाल सकते हैं पर savings अकाउंट में यह facility नहीं प्रदान की जाती।
बैंक charges: बैंक करंट अकाउंट की सेवाओं और ट्रांजैक्शन पर ज्यादा fees लगाते हैं वही Savings अकाउंट पर कम लगाते हैं क्योंकि current अकाउंट में ज्यादा बड़ी transactions होती हैं।

आशा करता हूँ आपको करंट अकाउंट के फायदे और नुकसान के बारे में पता लग गया होगा। कुल मिलाकर कहें तो Savings अकाउंट को पैसे बचाने और इंटरेस्ट कमाने के लिए बनाया गया है वही current अकाउंट को उद्योगपति और व्यवसायों के लिए बनाया गया है ताकि वह आसानी से अपनी दिन-प्रतिदिन की transactions का record रख सकें और आसानी से payment ले सकें। Savings अकाउंट में ज्यादा इंटरेस्ट rate मिलता है पर उसमें बाधाएं भी ज्यादा हैं वही करंट अकाउंट में unlimited transactions होती हैं पर ज्यादा फीस charge की जाती है।
Also Read: Bank se loan kaise le?
Current account types | करंट एकाउंट प्रकार
भारत में करंट account के कोई प्रकार हैं जो व्यक्तियों और बिजनेस के लिए उपलब्ध हैं। यह उनकी आवश्यकताओं के हिसाब से अलग अलग facilities प्रदान करते हैं। यहां कुछ common current accounts हैं-
- Regular Current एकाउंट: यह एक standard current account है जिसमें लोग दिन प्रतिदिन transactions कर सकते हैं जैसे deposit, withdrawal, पेमेंट।
- Premium Current एकाउंट: यह वो एकाउंट होते हैं जो बड़े उद्योगपति और व्यवसायों के लिए बनाए जाते हैं जिनमें extra facilities चाहिए होती है जैसे ज्यादा transaction लिमिट, personalized services, और बाकी सभी premium features।
- Zero Balance Current एकाउंट: इस बैंक अकाउंट में व्यक्ति को minimum बैलेंस रखने की जरूरत नहीं पड़ती हालांकि बैंक ट्रांजैक्शन और सेवाओं पर ज़्यादा fees ले सकता है।
- Foreign Currency Current एकाउंट: इस तरह का करंट अकाउंट foreign currency की ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह ज्यादातर उन व्यवसाय द्वारा use होता है जो international clients से deal करते हैं।
- Cash Management Current एकाउंट: यह एक स्पेशल तरह का करंट अकाउंट है जो उन्हें व्यवसायों को दिया जाता है जिनको भारी मात्रा में पैसे निकालने होते हैं। इस अकाउंट में कुछ विशेषताएं हैं जैसे कैश pickup, delivery, कैश deposit मशीन, cash management solutions, आदि।
- GST Current एकाउंट: यह करंट अकाउंट खासकर उन व्यवसायों के लिए बनाया जाता है जिनका Goods and Services Tax (GST) regime में पंजीकरण है। इससे वह अपनी GST transactions को ज़्यादा आसानी से manage कर सकते हैं।
इस बात पर ध्यान देना जरूरी है कि इन अकाउंट के प्रकार में भी हर बैंक में अलग-अलग सेवाएं प्रदान की जाती हैं। आप उस बैंक को ही चुने जिसमें आपको अपनी आवश्यकताओं के हिसाब से सेवाएं मिलती हैं।
Current account खोलने के लिए आवश्यकताएं
करंट अकाउंट खोलने की आवश्यकता हर बैंक में अलग-अलग हो सकती है। नीचे कुछ common आवश्यकताएं या करंट अकाउंट के लिए डॉक्यूमेंट हैं-
कम से कम balance: हर बैंक की policy होती है कि आपको अपने खाते में कम से कम balance maintain करना पड़ेगा। यह rule savings account में strict होता है पर current account के लिए कुछ बैंक में चाहिए होती है और कुछ में नहीं।
KYC: बैंक में Know Your Customer (KYC) दस्तावेज submit करने पढ़ते हैं जिसके बाद करंट अकाउंट खुलता है जैसे Aadhaar card/PAN card/passport और address proof के लिए utility bills, driving लाइसेंस और photograph।
Business registration documents: व्यवसाय के लिए registration documents जैसे license, Memorandum of Association (MOA), और Articles of Association (AOA) लगता है।
Income Tax Returns: कुछ बैंक में पिछले सालों का इनकम tax return देना अनिवार्य होता है खासकर एक बिज़नेस के लिए।
Also Read: Bank manager kaise bane
बिज़नेस proof: जैसे business card, letterhead, visiting card, आदि।
Reference letter: बैंक को existing customers या business associates से reference letter भी चाहिए होता है।
Authorization letter: अगर एक बिजनेस पार्टनरशिप में है तो authorized signatory of the company या से authorization letter चाहिए होता है।
Current account eligibility
किसी भी बैंक में करंट अकाउंट खोलने के लिए eligibility चाहिए (करंट अकाउंट के नियम)-
एक बिज़नेस current एकाउंट खोलने के लिए (1) बिज़नेस registered होना चाहिए जैसे sole proprietorship, partnership firm, LLP, private limited company, public limited company, आदि।
उपभोक्ता की उम्र (2) कम से कम 18 साल होनी चाहिए। उपभोक्ता को अपने (3) kyc दस्तावेज submit करने चाहिए जैसे identity proof, address proof, और photograph।
उपभोक्ता को (4) बिज़नेस proof submit करना होगा जैसे business card, letterhead, या visiting card। कुछ banks को (5) income tax returns दिखाने पड़ते हैं।
Also Read: Sbi bank में नया account कैसे खोलें?
करंट अकाउंट खोलते समय एक उपभोक्ता का (6) credit score ध्यान में रखा जाता है। कुछ बैंक में (7) minimum turnover, minimum balance जैसी condition भी होती हैं।
Current account features
करंट अकाउंट में बहुत ही सेवाएं होती हैं जो आपको नॉर्मल savings अकाउंट में नहीं मिलती। चूंकि इनको बड़े व्यवसायों के लिए बनाया जाता है इसलिए यह विशेषताओं से लैस होते हैं। करंट अकाउंट के कुछ features है-
- Deposits और withdrawal: Current accounts उपभोक्ताओं को अनुमति देता है कि वह जब चाहे बैंक में से withdrawal कर सकें या पैसे deposit कर सकें चाहे branch में जाकर या online बैंकिंग सेवा के ज़रिए।
- Cheque बुक और debit कार्ड: Current accounts उपयोगकर्ताओं को चेकबुक और डेबिट कार्ड मिलता है जिससे वह पेमेंट कर सकते हैं और ATM से पैसे निकाल सकते हैं।
- Overdraft Facility: कुछ करंट अकाउंट उपभोक्ताओं को यह सेवा प्रदान करते हैं जिसमें वह अपने balance से ज्यादा पैसे निकाल सकते हैं वह भी एक limit तक। इस सेवा पर फिर interest या fees भी लगाई जाती है।
- Online बैंकिंग: Online बैंकिंग सुविधा आजकल हर बैंक प्रदान करता है जिसमें लोग transactions कर सकते हैं, पेमेंट कर सकते हैं, अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं वह भी इंटरनेट की मदद से दुनिया के किसी भी कोने में।
- Mobile बैंकिंग: स्मार्टफोन या tablet की मदद से आजकल हर कोई मोबाइल बैंकिंग कर सकता है जिससे चीजें manage करना बहुत आसान हो गया है।
- SMS Alert: बैंक अपने उपभोक्ताओं को मैसेज/sms की सर्विस प्रदान करते हैं जिससे उन्हें हर transaction और deposit के बारे में निरन्तर जानकारी मिलती रहती है। .
- Multiple Account Holders: करंट एकाउंट को 1 से ज्यादा लोग मिलकर मैनेज कर सकते हैं। यह विशेषता partnership व्यवस्थाओं में बहुत काम आती है।
- Foreign Exchange: कुछ करंट अकाउंट में फॉरेन ट्रांजैक्शन जैसी सुविधाएं होती है जो उन्हें उद्योगपति या व्यवस्थाओं के लिए लाभदायक होती है जिनके इंटरनेशनल क्लाइंट्स होते हैं।
अब हम करंट अकाउंट के फायदे को जानेंगे जिसकी वजह से इसकी सेवाएं इतनी लोकप्रिय हैं।
Also Read: Bank me khata kaise khole | बैंक खाता कैसे खोलें
Current account benefits | करंट एकाउंट के फायदे

अगर आप जानना चाहते हैं कि करंट अकाउंट से क्या फायदा होता है, तो करंट अकाउंट से उपभोक्ताओं को कई फायदे मिलते हैं जैसे:
- Easy access to funds: Current accounts मैं दूसरे अकाउंट के मुकाबले इतनी रिस्ट्रिक्शन नहीं होती और उपभोक्ता आसानी से डिपाजिट और वेद कॉल कर सकते हैं।
- Convenience: बैंकिंग सुविधाएं जैसे ऑनलाइन बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी आदि की मदद से लोगों को दिन प्रतिदिन बैंकिंग सेवाएं लेने में मुश्किल नहीं होती और वह अपने अकाउंट को आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
- Overdraft facility: overdraft फैसिलिटी की मदद से उपभोक्ता और व्यवसाय उस समय भी पैसे निकाल सकते हैं जब उनके अकाउंट में बैलेंस खत्म हो चुका हो।
- Merchant services: Current accounts में merchant services दी जाती हैं जैसे payment gateways, point-of-sale (POS) मशीन, और online पेमेंट options, जो एक बिजनेस को अपनी कस्टमर से पैसे लेने में मदद करता है।
- Better record-keeping: निरंतर स्टेटमेंट और ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड के साथ करंट अकाउंट उपभोक्ताओं की मदद करता है कि वह अपने खर्चों को चेक कर सके और बिजनेस को मैनेज कर सके।
- Value-added services: कुछ बैंक अपने करंट अकाउंट के सेवाओं में value-added सेवाएं भी जोड़ देते हैं जैसे insurance, discount, premium banking सर्विस जिससे उपभोक्ताओं का ही नहीं फायदा होता बल्कि बैंक को भी काफी लाभ मिलता है।
कुल मिलाकर करंट अकाउंट का उद्देश्य होता है उसके उपभोक्ताओं को ट्रांजैक्शन में आसानी प्रदान करना पर यह उसके साथ साथ कई दर्जन सेवाएं extra प्रदान करता है।
Best current account बैंक
भारत में ऐसे कई बैंक हैं जो current अकाउंट के बनाने की सेवा देते हैं। हर बैंक के अलग- अलग सेवाएं होती हैं और कस्टमर की आवश्यकता के हिसाब से इन banks की facilities को चुना जा सकता है। यहां India के कुछ best current account banks हैं जिनको features, fees, customer service और reputation के हिसाब से चुना गया है।
- HDFC Bank – current account में बहुत से features देता है जैसे online banking, cash deposit मशीन, cheque collection और overdraft facility, आदि।
- ICICI Bank – current accounts में बेहतरीन सेवाएं देता है जैसे ऑनलाइन banking, चेक book, debit कार्ड, value-added services जैसे forex सर्विस, trade सर्विस, merchant सेवाएं, आदि।.
- Axis Bank – current accounts के साथ online banking, चेक बुक, debit कार्ड, overdraft facility प्रदान करता है काफी अच्छे interest rates पर।
- State Bank of India – इसके features की list बहुत बड़ी है, ज़्यादा coverage होने की वजह से आप इनोई सेवाओं का लाभ हर शहर से उठा सकते हैं जैसे मोबाइल बैंकिंग, online बैंकिंग, cheque बुक, डेबिट कार्ड, wide network of branches और ATMs, आदि।
- Kotak Mahindra Bank – current accounts में मोबाइल बैंकिंग, cash management सर्विस, range of value-added services जैसे forex, trade, merchant, आदि प्रदान करता है।
कोई भी बैंक को चुनने से पहले यह सलाह दी जाती है कि आप सारे features को compare करें और अपनी आवश्यकताओं के हिसाब से बैंक को चुनें।
Also Read: SBI bank ka balance kaise check kare
Ideal current account
यहां कुछ feature हैं जो एक अच्छे current बैंक अकाउंट को देनी चाहिए-
- Minimum balance आवश्यकता: एक अच्छे current account को 0 या बहुत कम minimum balance रखना चाहिए।
- Transaction फीस: एक अच्छे current account को बहुत कम transaction fees लेनी चाहिए। यह transactions हैं जैसे transfer, पेमेंट, check clearance, ATM से पैसे निकालना, आदि।
- Transaction limit: अच्छे करंट अकाउंट को ज्यादा transaction limit रखनी चाहिए ताकि व्यवसाय बड़ी transactions को आसानी से कर सकें।
- Overdraft facility: अच्छे करंट अकाउंट को ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी प्रधान जरूर करनी चाहिए ताकि घाटे के समय में भी बिजनेस funds को निकाल सके और इस्तेमाल कर सके।
- Customized सर्विस: एक current account कि customized services देनी चाहिए अपने उपभोक्ताओं के लिए जैसे dedicated relationship managers, 24/7 हेल्पलाइन, financial सुझाव, आदि।
- Online banking: टेक्नोलॉजी कैसी युग में सभी बैंक स्को हो नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करने चाहिए ताकि लोग घर पर बैठे हैं अपने बैंक statement, रिकॉर्ड, check कर सकें, payments कर सकें, एकाउंट details manage कर सकें। इनके साथ mobile बैंकिंग, internet banking, SMS banking भी देनी चाहिए।
- Other services: एक एकाउंट को insurance, mutual funds, credit कार्ड जैसी सुविधाएं एक ही जगह पर प्रदान करनी चाहिए ताकि कस्टमर को जगह- जगह भटकना न पड़े।
Current account apply | करंट एकाउंट अप्लाई कैसे करें
Current account के लिए apply करने के लिए-
सबसे पहले रिसर्च करें– उन बैंक का पता लगाएं जो करंट अकाउंट प्रदान करते हैं और आपकी आवश्यकताओं को पूरी कर सकते हैं। उनके fees, facility, charges को compare करें।
दूसरा bank की ब्रांच में जाएं– एक बार आपने बैंक के बारे में अपना मन बना लिया हो तो नजदीकी ब्रांच में जाकर करंट अकाउंट के बारे में और जानकारी ले।
तीसरा ज़रूरी दस्तावेजों को इकट्ठा करें– अपने Know Your Customer (KYC) documents, business registration documents, income tax returns, reference letter सभी कागजों को इकट्ठा करें।
चौथा application form भरें– Current account application form भरें और important details submit करें जैसे personal information, business जनकारीज़ account preferences, आदि।
Also Read: Bank me application kaise likhe? 14 copy-paste formats
पांचवा application फॉर्म submit करें– ज़रूरी दस्तावेजों के साथ application form submit करदें। आजकल application form को online submit कर सकते हैं।
छँटा verification के लिए wait करें– bank documents को verify करने के बाद आपको आगे process के लिए contact करेगा।
सांतवा आपके बैंक एकाउंट activate हो जाएगा– Approve हो जाने के बाद आपको minimum deposit करना पड़ेगा ताकि minimum balance maintain कर सकें। उसके बाद online सर्विस, मोबाइल बैंकिंग, debit cards, cheque बुक जैसी सेवाओं के लिए apply कर सकते हैं।
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा what is current account in hindi के बारे में।
अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने प्रियजनों के साथ जरूर share कीजिएगा।
आज हमने सीखा-
- Difference between current account and saving account in hindi
- Current account meaning in hindi
आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
में आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Difference between current account and savings account in hindi, current account in hindi meaning के बारे में पढ़ने के लिए शुक्रिया।
FAQ (Frequently Asked Questions)
Current account meaning in hindi
Current account का हिंदी में मतलब होता है चालू खाता। यह एक तरह का बैंक अकाउंट होता है जो लोगों, बिजनेस, संस्थाओं को financial transactions जैसे पैसे डिपाजिट करना, निकालना, पेमेंट करना, आय लेना, आदि में मदद करता है। Current account को आमतौर पर रोज़ की transactions के लिए इस्तेमाल किया जाता है और उनके features और उपयोग में आसानी के लिए माना जाता है।
जीरो बैलेंस करंट अकाउंट
ज़ीरो बैलेंस करंट एकाउंट-
1. Axis Bank Local account
2. ICICI Shubharambh current account
3. ICICI New startup current account
4. ICICI Chartered Accountant current account
5. Kotak Mahindra Startup Premium account
करंट अकाउंट कितने में खुलता है? सभी करंट अकाउंट मिनिमम बैलेंस | Current Account minimum balance
कुछ banks में current एकाउंट के monthly average balance हैं-
1. HDFC Bank- ₹75,000
2. ICICI Bank- ₹25,000
3. Axis Bank- ₹10,000
4. IndusInd Bank- ₹10,000
5. Canara Bank- ₹1 लाख
6. Yes Bank- ₹1 लाख
7. Punjab National Bank- ₹1 लाख
- अपना business kaise start kare in hindi? - May 16, 2023
- Pikachu app download |Latest version v82| free movies| - March 28, 2023
- Current account in hindi - March 24, 2023