नमस्कार दोस्तों blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा कि content writing kya hai और content writer kaise bane। जैसा कि आपको पता है कि lockdown के दौरान बहुत से लोगों की jobs चली गई। परंतु इसके विपरीत यह देख गया कि online काम करने वालों की income और ज्यादा बढ़ गई।
क्योंकि online work घर पर बैठकर आराम से हो सकता है और साथ ही साथ लोगों की internet usage बहुत बढ़ गयी जिससे creators और youtubers के views बढ़ते चले गए।इसी के चलते बहुत से लोगों ने YouTube, blogging, content writing आदि जैसे काम शुरू कर दिए हैं। इनमें content writing एक ऐसी चीज है जिसका काम कभी बंद नहीं होता।
इसमें काम निरंतर आता ही रहता है और लोग content writing के जरिए कमाते रहते हैं। Content writing में आपको दूसरों के लिए लिखना पड़ता है जैसे blogs, websites, youtube scripts, freelancing, newspapers, magazines आदि।
तो यह content writing kya hai, content writing meaning और content writer kaise bane आज इसके बारे में मैं आपको पूरी जानकारी दूँगा। इसलिए इस article को अंत तक ज़रूर पढ़ें।
चलिए शुरू करते हैं।
Content writing kya hai?
Content writing का मतलब है किसी विषय/ topic के बारे में लिखना। अपनी सोच, ideas और भावनाओं को लिखित शब्दों में बदलना। Content writing का मकसद होता है कि जो आपका content पढ़ रहा हो, उससे उसका कोई फायदा हो, उसे पूरी जानकारी मिले और वह आपकी जानकारी से संतुष्ट हो जाये।
Content writing के लिए आपको-
- एक topic के बारे में पूरी समझ होनी चाहिए।
- एक भाषा में अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
अगर आप किसी company में content writing की job पर लगना चाहते हैं तो शायद आपको degree की ज़रूरत पड़ेगी जैसे Mass Communication, Journalism, BA, MA आदि।
पर अगर आप blogging, youtube या freelancing करना चाहते हैं तो आप बाकी लोगों की तरह ही बिना degree के यह काम कर सकते हैं।
Content writing बहुत लोग करते हैं, एक 10 साल का बच्चा भी content writing कर सकता है, पर जो अंतर एक 10 साल के बच्चे और professional content writer में है, वह यह है कि एक प्रोफेशनल writer लोगों को लेख के अंत तक अपने साथ जोड़े रखता है।
इसलिए बहुत कम ही लोग professional बन पाते हैं।
Content writing jobs

Content writing की माँग बढ़ गयी है और यह कभी खत्म नहीं होगी। हर तरह की industry, company, business, firm आदि को एक content writer की ज़रूरत पड़ती है। कुछ content writing के careers के उदाहरण हैं-
- Digital marketing company
- Website
- Blog
- E commerce website
- Freelancing
- Hospitals
- NGO
- Educational Institute
- Business company
- Magazines
- Newspaper
- Newspaper website
- Film industry
अगर आप blog या websites के लिए लिखते हैं तो आपको SEO writing आनी चाहिए। SEO writing ऐसी तकनीक है जिससे लोगों को साथ में Google के robots को आपका लेख/article पढ़ने में आसानी होती है।
इससे आपका लेख Google में ऊपर rank करता है और बहुत से लोग आपका article पढ़ पाते हैं जिससे पैसे मिलते हैं।
आप खुद का blog खोल सकते हैं और साथ में और भी content writers को अपने साथ जोड़कर एक blog पर काम कर सकते हैं।
Content writer कैसे बनें?
एक अच्छा content writer बनने के लिए आपको यह steps follow करने पड़ेंगे।
1. Niche ढूँढें
Niche(नीश) internet की दुनिया में topic को कहते हैं। आपको एक niche ढूँढना है जिसमें आपका interest है और आपकी knowledge है। फिर उसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करें, उसमें master बन जाएँ और daily उसके बारे में news पढ़ते रहें।
जैसे- Health, sports, mobiles, cricket आदि।
2. Portfolio तैयार करें
अपने बारे में एक portfolio तैयार करें जिसमें आप अपनी skills, hobbies, degree, खूबियाँ आदि के बारे में बताएँ। अपने portfolio में अपने interests के बारे में बताएँ। यह portfolio freelancing करने में और newspapers, magazines में job लेने के काम आएगी।
इससे लोगों का आप पर trust बनेगा।
3. Social media use करें
Social media पर ज़्यादा से ज़्यादा knowledge लेने की कोशिश करें। आप social media apps जैसे Quora, reddit, पर लिखकर experiment कर सकते हैं कि लोगों को क्या चीज़ पसन्द आती है, वह कैसे react करते हैं।
4. Proof दिखाएँ
अगर आपको किसी दूसरे के लिए content writing करनी है तो आपको work proof दिखाना पड़ेगा। आपको अपना experience, पिछला काम दिखाना पड़ेगा।
इसके लिए best तरीका है कि quora पर खूब सारे answer लिखें और अपना social media अपने proof में दिखाएँ। साथ में अपना एक free blog खोल लें और उसपर अपनी writing skills दर्शाएँ।
5. Job ढूँढें
Fiverr या upwork जैसी freelancing companies से काम लें या job applications को भरें। ज़्यादातर लोगों को अगर एक बार आपका काम पसन्द आ जाता है तो वह आपको ही रख लेंगे। और जैसा कहा गया है कि-
First impression is the last impression
– Blogseva
इसलिए अपने काम को पूरे मन और मेहनत से करें।
Content writing कैसे करें?
एक content या article को लिखने के लिए आपको इन सभी points का ध्यान रखना चाहिए-
1. Research करें
अच्छे से research करें। अगर आप किसी चीज़ पर लिख रहे हैं तो पहले उसे खुद समझें और फिर आसान भाषा में दूसरों को समझाएँ। साथ में जिस चीज़ के बारे में भी लिखें उसे short में समझाने की कोशिश करें क्योंकि लोग आपके article में solution ढूँढना चाहते हैं।
अगर आप उन्हें short में आसानी से समझा पाएँगे तो वह आपको हमेशा याद रखेंगे।
2. सही जानकारी दें
अगर आपकी जानकारी सच्ची और सही होती है तो लोग आपके पास बार- बार आएँगे क्योंकि लोग आप पर विश्वास करेंगे। पर अगर आपकी जानकारी सही नहीं होती तो लोग पहली बार तो आएँगे पर दोबारा आपका article नहीं पढ़ेंगे।
3. Heading का इस्तेमाल करें
अपने article को छोटे छोटे paragraphs में बाटें और उनके पर heading डालना न भूलें। Heading एक paragraph का छोटा निष्कर्ष होता है जिससे पहले ही पता लग जाता है कि उसके paragraph में क्या बोला जाने वाला है।
4. लोगों को समझें
अपनी audience को समझें। किस तरह के लोगों के लिए आपका article है उनके हिसाब से लिखें। अगर आपकी audience 10 साल के बच्चे हैं तो उन्हें easy language के साथ drawings और colorful text चाहिए।
अगर 20 साल के लोग हैं तो उन्हे facts और points में जानकारी चाहिए। अगर 50 साल के लोग हैं तो उन्हें थोड़े शब्दों में ज़्यादा जानकारी चाहिए।
5. जानकारी update करें
अगर आप एक blog/ website पर लिखते हैं तो अपनी information को निरंतर update करते रहें।
उसमें पुरानी जानकारी हो हटा दें और नई जानकारी को डालें। इससे आपका blog भी ऊपर rank करेगा और लोगो को भी आपका article अच्छा लगेगा क्योंकि पुरानी info किसी को अच्छी नहीं लगती।
6. Revision करें
एक professional content writer से भी बहुत बार गलतियां हो जाती हैं। इसलिए आपको 2 बार अपना content पूरा revise करना चाहिए। मुमकिन हो तो आपको उसे किसी दूसरे से check कराना चाहिए क्योंकि वह उसे पहली बार पढ़ेगा और उसे पता नहीं होगा कि अगली line कौनसी आने वाली है।
तो वह ज्यादा अच्छे से गलतियाँ पकड़ पाएगा।
Course/ Qualification for content writing
Content writing के लिए किसी qualification की ज़रूरत नहीं है। अगर आपका लिखने का style अच्छा है और आपका experience ज़्यादा है तो लोग आपसे कोई qualification नहीं मांगेंगे क्योंकि उन्हें बस काम चाहिए।
पर इसके लिए आपको proof ज़रूर दिखाना पड़ेगा। जो आप अपने portfolio में जोड़ेंगे। अगर आप basic SEO समझ लेते हैं तो किसी भी article को बड़ी आसानी से लिख पाएँगे क्योंकि आपको article लिखने का format पता लग जायेगा।
फिर भी कुछ companies आपकी qualification माँग सकती हैं जो आप online courses से ले सकते हैं। इन courses को कोई भी study कर सकता हैं और वो भी free में-
- Google digital marketing course
- Free course by skillshare
- Udemy
- Hubspot
- Open2Study
Salary of content writer
एक beginner content writer की salary ₹20,000-₹30,000 तक हो सकती है।
Freelancer पर लोग 1000 words के लिए Rs. 700 तक भी लेते हैं और professional writers एक ही post के लिए कई हज़ार भी ले लेते हैं।(1000 शब्दों से ज़्यादा की post) फिर धीरे- धीरे एक writer की salary बढ़ती रहती है जैसे- जैसे उसका experience और content value बढ़ती रहती है।
आप content writer बनकर इनसे भी ज़्यादा कमा सकते हैं अगर आप अपना एक blog शुरू कर लें तो। आजकल लोग सिर्फ blog के दम पर ही एक महीने का 5-10 लाख कमा रहे हैं। जी हाँ, ऐसे कई bloggers हैं जो 7-8 साल से लिख रहे हैं और आज काफी ज्यादा कमा रहे हैं हालांकि blogging को अभी India में कम ही time हुआ है।
और आने वाले time में blogging का scope और ज़्यादा बढ़ जाएगा। इसलिए time रहते एक blog शुरू कर लेना चाहिए।
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा कि content writing kya hai और content writer kaise bane?
अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिएगा।
आज हमने सीखा-
- Content writer kaise bane
- Content writing kya hai
- Content writing kaise kare
- Course for content writing
- Salary of content writer
- Content writer meaning (Content writer meaning in hindi)
- Content writing meaning
आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
में आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Content writing kya hai, content writing meaning और content writer kaise bane पढ़ने के लिए शुक्रिया।
FAQ (Frequently Asked Questions)
ई कंटेंट कैसे बनाएँ?
ई कंटेंट बनाने के लिए-
1. Research करें
2. सही जानकारी दें
3. Heading का इस्तेमाल करें
4. लोगों को समझें
5. जानकारी update करें
6. Revision करें
कंटेंट लेखक क्या होता है?
Content writer या कंटेंट लेखक वह होता है जो किसी विषय के बारे में useful जानकारी लिखता है।
कंटेंट लेखक का काम होता है कि बहुत बड़ी जानकारी को छोटा करके आसान शब्दों में लोगों के लिए लिखे और उनको solution प्रदान करे।
कंटेंट राइटिंग जॉब्स वर्क फ्रॉम होम
कंटेंट राइटिंग जॉब्स वर्क फ्रॉम होम आपको यहाँ मिल सकती है-
1. Upwork
2. Fiverr
3. Guru
4. Naukri.com
5. LinkedIn
6. Freelancer.in
आर्टिकल राइटिंग जॉब्स
आर्टिकल राइटिंग जॉब्स आपको यहाँ मिल सकती है-
1. Upwork
2. Fiverr
3. Guru
4. Naukri.com
5. LinkedIn
6. Freelancer.in
कंटेंट राइटिंग कैसे सीखें?
कंटेट राइटिंग सीखने के लिए और एक अच्छा कंटेंट राइटर बनने के लिए-
1. Niche ढूँढें
2. Portfolio तैयार करें
3. Social media use करें
4. Proof दिखाएँ
5. Job ढूँढें
हिंदी कंटेंट राइटर जॉब्स
हिंदी कंटेंट राइटर जॉब्स आपको यहाँ मिल सकती है-
1. Upwork
2. Fiverr
3. Guru
4. Naukri.com
5. LinkedIn
6. Freelancer.in
- अपना business kaise start kare in hindi? - May 16, 2023
- Pikachu app download |Latest version v82| free movies| - March 28, 2023
- Current account in hindi - March 24, 2023
Hey, really aapki provide ki hui information kaafi acchi h. Carrier options,courses ye sbhi details ke sath informative content laga ye.
Same things humne bhi discuss Kiya aur as a freelancer first month se hi kaise apni earnings increase Kar skte h ye sb bhi detail me humne bataya h.
A best Post Content kaisey likhe | Content writer kaise bane ?