Computer ko fast kaise kare

नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा Computer ko fast kaise kare और computer speed kaise badhaye।

चाहे कितना ही बेहतर computer क्यों न हो, हर एक PC एक न एक दिन slow होता ही है। ऐसा तब होता है जब softwares system पर ज़ोर डालते हैं।

वैसे तो system upgrades कुछ help कर सकते हैं पर आज हम free और आसान तरीकों को देखेंगे। यह तरीके आपके computer ko fast करदेंगे और उसकी performance को boost करेंगे।

तो चलिए आज जानते हैं कि Computer ko fast kaise kare।

Also Read: YouTube premium free me kaise download kare?


Computer ko fast kaise kare

नीचे दिए steps को ध्यान से follow करें।

1. Update

Computer ko fast kaise kare

Check करें कि आपके पास windows 10 का latest version है। नए updates आपके PC को बेहतर बना सकते हैं। 

  1. Start > Settings > Update & Security > Windows Update > Check for updates
  2. अगर update आया है तो उसे install करें।
  3. अगर नहीं है और फिर भी धीरे चल रहा है तो अगला method try करें।

2. Restart

Computer restart करें और उन्हीं apps को खोलें जो आपके अभी इस्तेमाल करने हैं। अक्सर बहुत सारे webpages, applications, files खुलने से system धीरे हो जाता है।

Also Read: WhatsApp tricks and hacks you must know.


3. Uninstall apps

आपका computer बहुत से preloaded apps के साथ आता है जो आप कभी इस्तेमाल नहीं करते पर यह आपके system की space को खाते रहते हैं।

आप इनको तब पहचान पाएँगे जब इनके update का message आता है, अगर आप उसे इस्तेमाल नहीं करते तो उसी समय उसे uninstall करें।

पर उससे पहले उनके बारे में search करलें की उसका कोई important function तो नहीं। 

  1. Start button पर जाएँ और “All apps” को visit करें।
  2. यहाँ आप उन apps को देखेंगे जो आपने install किए हैं और जो नहीं।
  3. एक बार आपको वह app दिख जाए जो uninstall करना है, उसके icon पर right click करें और “options” menu देखें।

या आप “Start” पर right click करके “Programs and Features” visit कर सकते हैं। वहाँ आप ऐसे apps देखेंगे जिनको आपने recently इस्तेमाल किया है और वह बहुत space ले रहे हैं।

उनको uninstall करदें।


4. Startup के समय apps limit करें

Computer startup या boot होते समय जितने apps काम करते हैं, उनको कम कर देना चाहिए क्योंकि यह system को slow बनाते हैं। 

इनको ढूँढने के लिए आपको task manager में जाना होगा। Windows 10 में task manager खोलने के लिए Ctrl-Shift-Esc दबाएँ। वहां आपको सभी app दिखेंगे जो आपने अपने कंप्यूटर पर install किए हैं। 

वहाँ आपको हर app की ram usage दिख जाएगी और आप सारे apps को try करके और reboot करके देख सकते हैं कि कौन से app से क्या effect आता है।

Also Read: Best Video editors for free


5. RAM add करें

RAM add करने से system की speed guaranteed boost हो जाती है। कंप्यूटर में RAM जोड़ना laptop के मुकाबले ज्यादा आसान होता है। 

अगर आपको सिस्टम की थोड़ी सी भी जानकारी है तो आप आसानी से 1 घंटे के अंदर RAM जोड़ सकते हैं। या फिर उसे shop पर ले जाकर जुड़वा सकते हैं।


6. Virus और spyware

Computer ki speed kaise badhaye

Data transfer करते हुए या इंटरनेट पर search करते हुए कभी भी virus या spyware हमारे system में घुस सकता है। पर Windows Defender software की मदद से अब इन्हें ढूँढ पाना बहुत आसान हो गया है।

आपको virus या malware जैसी चीजों पर ध्यान तो रखना ही चाहिए पर इसके लिए antivirus softwares, जो इन्हें ढूँढते और रोकते हैं, उन पर भी ध्यान दें की वह हमारे system को affect ना करें। हमें ऐसे softwares चुनने चाहिए जो कम space लेते हो और performance को boost करते हो।

Also Read: Internet speed kaise badhaye


7. Disk cleanup

हमारे कंप्यूटर में हमेशा ऐसी files या folder होते हैं जिन्हें हमने बहुत समय से इस्तेमाल ना किया हो। Disk cleanup एक ऐसा tool है जो हमें यह बताता है और storage को clear करने में मदद करता है।

  1. सबसे पहले “Cortana” search box या “Start” search box में जाएँ और disk cleanup search करें।
  2. वह खुलते ही आप scan करें और आपके सामने temporary files, installer applications और web page आएँगे जिनको आपने काफी समय से इस्तेमाल नहीं किया है।
  3. फिर वह खुद ही उनको delete कर देगा।

इस tool को अच्छा चलने के लिए ज्यादा RAM की जरूरत पड़ती है और इससे RAM की speed भी slow हो जाती है इसलिए बेहतर होगा कि आप RAM add कर लें।


8. Startup SSD जोड़ें

एक SSD(Solid state drive) bootup के समय processor पर कम ज़ोर होने में मदद करता है।

अगर आप एक ही समय पर बहुत सारी applications इस्तेमाल करते हैं तो एक SSD आपके सारे काम को बहुत ही fast और smooth बना देता है।

ज़्यादतर यह computers में लगे होते हैं, पर इन्हें laptop में भी लगाया जा सकता है externally connect करके USB 3.0 के ज़रिए। इससे आपके bootup की speed बढ़ जाएगी और जो apps काम करने के लिए temporary memory का इस्तेमाल करते हैं, वह भी अच्छे से चलेंगे। 

आप आने budget के हिसाब से कोई भी SSD type चुन सकते हैं।


9. Web browser check करें

कभी- कभी web browser भी computer को slow कर देता है। Web browser हैं जैसे internet explorer, mozilla firefox, google आदि।

जब आप किसी website पर जाते हैं, तो आपको जो images, info, gifs दिखती हैं, वह आपका browser cache के रूप में save कर लेता है ताकि अगली बार उस site पर जाएँ, तो वह जल्दी load हो जाएं।

इसे अगर लंबे समय तक delete न करें तो यह system को धीरे कर देती हैं, इसलिए यह ज़रूरी है कि इनको regularly delete किया जाए।

Internet explorer पर delete करें

  1. Internet Options > General > Browsing history
  2. Temporary Internet files > Website data
  3. Delete कर दें।

Google के लिए

  1. More settings > More tools > Clear browsing data
  2. अगर आपने कभी delete नहीं किया है तो “all time” चुनें। पर अगर आपको थोड़ा ही delete करना है तो time चुन लें।
  3. Cookies and other site data” और “Cached images and files” पर tick कर दें।
  4. Passwords को tick न करें।
  5. “Clear data” पर दबाएँ।

Also Read: Paise kaise kamaye? 44 easy ways ।


Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा कि Computer ko fast kaise kare।

अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिएगा। 

आज हमने सीखा-

  1. Computer ko fast kaise kare windows 7
  2. Computer ki speed kaise badhaye
  3. Laptop fast kaise kare
  4. Computer Ki Speed Fast Karne Ka Tarika
  5. Windows 10 Ki Speed Kaise Badhaye
  6. Laptop Ki speed Kaise badhaye Windows 10

आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

में आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Computer ko fast kaise kare और computer ki speed kaise badhaye पढ़ने के लिए शुक्रिया।


FAQ (Frequently Asked Questions)

PC Faster Windows 7

Windows 7 fast kare-
1. Windows update
2. Restart
3. Clear web browser cache
4. Uninstall apps
5. Check for virus

How to make computer hang free

1 . Attach SSD
2. Add RAM
3. Clear web browser cache
4. Restart computer
5. Uninstall unused apps

How to fast your computer

1 . Windows update
2. Restart
3. Clear web browser cache
4. Uninstall apps
5. Check for virus

How to make computer super fast

1 . Windows update
2. Restart
3. Clear web browser cache
4. Uninstall apps
5. Check for virus
6. Attach SSD
7.  Add RAM

Computer Speed fast trick in Hindi

1 . Windows update करें
2. कंप्यूटर restart करें
3. फालतू apps uninstall करें
4. Web browser cache clear कर दें
5. RAM add करें

Windows 10 Ko Fast Kaise Kare

1. Windows update करें
2. कंप्यूटर restart करें
3. फालतू apps uninstall करें
4. Web browser cache clear कर दें
5. RAM add करें

Aryan
Follow me

Leave a Comment