Call details kaise nikale?

नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊंगा Call details kaise nikale।

Call details बहुत ही sensitive जानकारी होती है। आप नहीं चाहेंगे कि वह leak हो जाए और कोई भी आपकी call के बारे में जाने। कंपनियां भी नहीं चाहती कि उनकी फोन की जानकारी leak हो जिससे उनकी मार्केटिंग खराब हो सकती है। 

पर कई जगहों पर call detail निकालने जरूरी पड़ सकती है जैसे अगर आप एक बच्चे के माता-पिता हैं तो आप चाहेंगे कि उसकी call detail पर नजर रखें। या आप अपने रिश्तेदार की कॉल detail निकलवाना चाहे, अगर उनको नहीं पता है कि कैसे करना है। 

तो आज मैं आपके लिए यह लेख लाया हूं जिसमें आप जान सकते हैं कि kisi number ki call detail kaise dekhe कुछ apps के जरिए।

इस आर्टिकल में आप जान सकेंगे कि किसी भी number की कॉल डीटेल्स कैसे निकाली जाए और क्या यह legal है या नहीं।

अगर आपको लेख पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करें। चलिए जानते हैं Call details kaise nikale।


Call details kaise nikale

आजकल मार्किट में इतनी technology है और इतने सारे apps हैं कि नंबर की details निकालना तो आसान है। पर सवाल यह है कि क्या यह legal है?

क्योंकि यह एक तरह से दूसरे इंसान की privacy/ निजी जिंदगी में घुसना होगा। चाहे कॉल जानकारी अच्छे काम के लिए निकाली जाए या बुरे काम के लिए, पर इसके लिए कोई नहीं फंसना चाहेगा। 

असल में call history हमारे network provider के पास होती है, और हम उनसे documents ले सकते हैं। पर अगर हम यह काम किसी को बिना बताए करना चाहें तो वह भी मुमकिन है।

Call details निकालना illegal तब बनता है अगर उसे गलत काम के लिए इस्तेमाल किया जाए। यह सिर्फ एक माध्यम है, illegal या legal आपके काम पर निर्भर करेगा।

अगर आप अपने बच्चे के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं तो इन apps का बिना डरे इस्तेमाल कर सकते हैं-

1. KidsGuard Pro

KidsGuard Pro app का उपयोग करके बच्चे के नंबर की call detail निकालने करने का सबसे आसान तरीका है।  अगर आप माता-पिता हैं और आप नहीं जानते कि किसी भी नंबर की कॉल detail कैसे प्राप्त करें, तो KidsGuard Pro एक अच्छा solution है।

यह सभी प्रकार की phone activity की निगरानी कर सकता है, आपके location को track कर सकता है, browsing history, और screenshot भी दे सकता है।

फायदे:

  • यह आपके बच्चे के नंबर का call details निकालने के लिए बहुत फायदेमंद है।
  • यह संपर्कों के सभी इनकमिंग और आउटगोइंग विवरण प्राप्त कर सकता है।
  • यह whatsapp, weChat, viber, line जैसे सोशल मीडिया की कॉल history भी प्राप्त कर सकता है।
  • यह आपको अपने बच्चे के फोन की लगभग हर चीज की निगरानी करने की अनुमति देगा, विशेष रूप से कॉल details।

नुकसान:

  • यह app पूरी तरह से free नहीं है। आपको पहले license लेना होगा।

Also Read: Jio caller tune set kaise kare


2. XnSpy

XnSpy एक अच्छा फोन monitoring app है जो आपके बच्चे के फोन पर लगभग हर चीज की निगरानी कर सकता है। यह सभी प्रकार की call history, web browsing history और app activity प्रदान कर सकता है। 

फायदे:

  •  इसमें अच्छा customer support है।
  •  इसका इस्तेमाल आसान है और आरामदायक भी।

नुकसान:

  • यह बहुत battery power खाता है।

3. Spyzie

Spyzie popular और अच्छा app है। इसमें बहुत फायदे हैं। Spyzie के पास target device की call activity प्राप्त करने और दूर से इसकी निगरानी करने का अच्छा option है।

फायदे:

  • यह बच्चे के फोन को दूर से track कर सकता है।
  • इसे किसी root की आवश्यकता नहीं है।
  • इसमें interface user friendly है।

नुकसान:

  • Location tracking iPhone devices पर काम नहीं करती है।
  • Removed data को track नहीं किया जा सकता।

4. Stealth Genie

StealthGenie एक बेहतरीन ऐप है जो आपको Android, iPhone और BlackBerry devices पर सभी प्रकार की activites पर नज़र रखने में मदद कर सकता है। यह आपको message देखने, call log, email, social मीडिया activity, gps location track करने, दूर से फोन की निगरानी करने और किसी भी call को block करने में मदद कर सकता है।

फायदे:

  • कम कीमत में शानदार features।

नुकसान:

  • यह privacy के कानूनी नियमों का पालन नहीं करता है।
  • Heavy data usage और battery power का उपयोग करता है।

Also Read: Jio phone me game download krle


5. Highster

Highster app में कुछ बेहतरीन फायदे हैं जो आपको अन्य call detail check करने वाले apps में नहीं दिखाई देंगी।  इसमें gps tracking system है। यह आपको call logs देखने, media player files तक पहुंचने, browsing history आदि और बहुत कुछ करने की अनुमति दे सकता है।

फायदे:

  • इसके long term plans कम महंगे हैं।
  • Simple usage।

 नुकसान:

  • यह unknown calls को block नहीं कर सकता।

Jio sim call details

Call details kaise nikale

Jio call details

Reliance jio sim हमको mobile नंबर की call history free में online जांचने की सुविधा देता है। आप पिछले 6 months तक की call detail देख सकते हैं।

Operator sim की site या app के जरिए call detail check करना possible है। इसलिए, jio call detail के लिए, दो तरीके हैं। 

  1. Website
  2. App

बिना otp के jio call details संभव नहीं है।  

आपके पास आपका jio नंबर होना चाहिए, जिससे otp आए। अगर आपने अपने फोन से अपनी call history delete कर दी है, तो आप अपने call और नंबर की detail भी देख सकते हैं। 

यह आपके फोन के call log से नहीं दिखेगा परन्तु इसके कुछ steps हैं-

  1. आपको my jio की site पर जाना होगा या playstore से My jio app डाउनलोड करना होगा।
  1. अपना jio नंबर डालकर login करें और otp generate करने के लिए click करें। अब, otp भरें जो आपके jio नंबर पर भेजा गया है और submit बटन पर click करें।
  1. अब, आप site या app के homepage पर आ जाएंगे।
  1. App- Homepage > Transaction section > My statement button पर click करें। Website- Homepage > My statement button पर click करें।
  1. अब एक page खुल जाएगा। वह date चुनें जिसकी आप calls देखना चाहते हैं।
  1. आप pdf में देख सकते हैं, डाउनलोड कर सकते हैं और email में मंगवा सकते हैं। कोई भी option चुनें और submit बटन पर दबाएँ।  यदि आप डाउनलोड और email option चुनते हैं, तो आपको next step करने की ज़रूरत नहीं।
  1. यदि आप देखने के लिए click करते हैं, तो आप sms, data और call की details देख सकते हैं। “View” option चुनें और submit पर दबाएँ।
  1. Click करते ही आप jio नंबर के मालिक की detail देख सकते हैं।  Usage charges पर click करें और data, voice, sms में किसी को भी चुनें।
  1. Click here” button पर क्लिक करें। 

Also Read: Business shuru kare 5 min me


Airtel sim call details

Airtel call details App के ज़रिए-

  1. Playstore से My Airtel Thanks app डाउनलोड करें और इसे अपने android फोन में install करें।
  1. उसमें अपना Airtel नंबर दर्ज करें और otp को मंगवाएं।
  1. Otp भरें जो आपके नंबर पर भेजा गया होगा और app के homepage पर आजाएँ।
  1. More >  My airtel button > Manage account पर click करें।
  1. फिर आपका airtel नंबर दिखाई देगा। उसपर click करें। Transaction history पर क्लिक करें।
  1. अब, आपको number की details- date, time, incoming या outgoing call numbers, duration, balance deducted charge आदि मिल जाएंगी।

 Airtel number call details by Sms-

  1. Sms खोलें और message लिखने के लिए click करें।
  1. Type करें [ EPREBILL NOV [email protected] ]
  1. इस मैसेज को अपने airtel नंबर से 121 पर भेजें।
  1. अब, आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें pdf statement  का password होगा।
  1. अपना अपनी email खोलें और वहाँ आपको airtel से mail भेजा जाएगा जिसमें कॉल details की pdf file होगी।
  1. Pdf पर click करें। फिर password भरें जो आपके sms में भेजा गया था।

आपको Eprebill type करना है और फिर उस महीने का short letter name लिखना है कि आप किस महीने की call history देखना चाहते हैं। 

Last में अपनी email id type करें जिसमें आप pdf format में statement प्राप्त करना चाहते हैं।

Also Read: Hindi telegram channel links


Vodafone sim call details

पहले हम आसानी से vodafone website से voice data usage और details की जांच कर सकते थे, लेकिन कुछ समस्या के कारण, vodafone site से दिखाना बंद कर दिया है।  

इसलिए आप vodafone app से नंबर की call history को online check कर सकते हैं।  साथ में आप date और time भी देख सकते हैं।

  1. My vodafone app को अपने phone में install करें।
  1. Mobile नंबर और otp डालकर login करें।
  1. History option पर click करें।
  1. Deduction option पर click करें।

आप यहां पिछले 5 दिनों की call detail देख सकते हैं।  Note: आप केवल incoming call का time और date देख सकते हैं।


दूसरे व्यक्ति की call details

अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति की call details निकालना चाहते हैं तो इस app “Recharge plans and prepaid bill by Mubble” के ज़रिए कर सकते हैं।

Call details nikale

यह app सभी sim operators के साथ काम कर सकता है और आप इससे किसी की भी outgoing और incoming call की details को जान सकते हैं। यह असल में plan recharge के लिए बनाया गया था पर इसको call detail जानने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले इसे डाउनलोड करना पड़ेगा। कई वेबसाइट कहती हैं कि आप इसे गूगल PlayStore से डाउनलोड कर सकते हैं पर मुझे इसका link नहीं मिला। इसलिए आप इसे google chrome के इस link से डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. App डाउनलोड करने के बाद आपको अपनी भाषा चुन्नी होगी और फिर इसमें login करना होगा और otp भरना होगा।
  1. फिर app की settings में जाकर आपको gmail id भरनी होगी जिसपर आप call details चाहते हैं।
  1. साथ में आपको accessibility ON करना है, फिर आपको homepage दिखेगा और sim की details show होंगी।
  1. आप उसके किसी भी bill पर click करके call details निकाल सकते हैं। 
  1. साथ में आप Get Bill by Email के ज़रिए अपनी gmail id पर bill मंगवा सकते हैं।
  1. फिर आप उस call detail को pdf के रूप में check कर पाएँगे। 

साथ में इस app के ज़रिए आप

  • Balance check कर पाएँगे।
  • आपको low data का notification आ जायेगा।
  • साथ में आप recharge भी कर पाएँगे।

इसलिए यह एक बहुत ही काम का app है। 

जहाँ तक मेरा खुद का experience था, यह app बेकार है। इसको download करने का कोई फायदा नहीं। पहली बात तो यह शुरू ही नहीं होगा, हो भी गया तो इसमें कुछ भी data भरा हुआ है।

Also Read: Paise kamane wala game


Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा Call details kaise nikale।

आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिएगा। 

आज हमने सीखा-

  1. Call details kaise nikale
  2. Airtel call details kaise nikale
  3. Bina otp ke call details kaise nikale
  4. Call details nikale
  5. Call details nikalna

आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Call details kaise nikale पढ़ने के लिए शुक्रिया।


FAQ (Frequently Asked Questions)

दूसरे का कॉल डिटेल कैसे निकाले? Online call details

दूसरों का कॉल डिटेल निकलना बहुत मुश्किल है। अगर आप एक माता- पिता हैं तो अपने बच्चे की phone में app डाउनलोड करवाके आप ऊसर नज़र रख सकते हैं। 
पर किसी दूसरे व्यक्ति की call details नहीं check कर सकते अन्यथा आप एक hacker हैं तो।

कॉल डिटेल निकालने वाला एप्स कौन सा है? कॉल डिटेल रिकॉर्ड सॉफ्टवेयर डाउनलोड फ्री

Call detail निकलने वाला app- Mubble
Parent tracker app- 1 . Xnspy 2. KidsguardPro 3 . Spyzie 4. Highster

इनकमिंग कॉल डिटेल कैसे निकाले? किसी भी नंबर की इनफार्मेशन

Incoming कॉल की detail निकलने के लिए truecaller का इस्तेमाल कीजिये। यह app एक incoming unknown number के बारे में काफी कुछ बता देता है जैसे उसका नाम, location आदि।

Bina otp ke call details kaise nikale

बिना otp के call detail निकलना मुश्किल है। जो भी app दूसरे व्यक्ति की call details निकलने का वादा करता है वह fraud है। मैं खुद इन सब apps को check कर चुका हूँ।

Airtel Call Details Kaise nikale

अपने My Airtel app में जाएँ। फिर Homepage > More >  My airtel button > Manage account में जाएं और number पर click करके transaction history पर click करें। आपके सामने सभी details खिल जाएंगी।

जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले

My jio app डाउनलोड करें फिर Homepage > Transaction section > My statement button में जाएं और date चुनिए। फिर call की details आपके सामने होंगी, आप उनकी pdf download कर सकते हैं।

डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले

My jio app डाउनलोड करें फिर Homepage > Transaction section > My statement button में जाएं और date चुनिए। फिर call की details आपके सामने होंगी, आप उनकी pdf download कर सकते हैं।

वोडाफोन की कॉल डिटेल कैसे निकाले

Vodafone app डाउनलोड करें और history > deduction > में जाएँ। आप सिर्फ पिछले 5 दिन की details check कर सकते हैं।

Aryan
Follow me

6 thoughts on “Call details kaise nikale?”

Leave a Comment