Blogger vs WordPress in hindi- कौन है बेहतर?

नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा blogger vs wordpress in hindi के बारे में। इनमें से बेहतर blogging platform कौनसा है।

बहुत से bloggers शुर- शुरू में confused रहते हैं कि उन्हें blogger चुनना चाहिए या wordpress। आपकी की तरह मैं भी confused था, फिर मैंने दोनों platforms को try किया और जो conclusion निकला, वह आज मैं आपको बताऊँगा।

इस post के अंत तक आपको clear हो जाएगा कि आप कौनसा platform चुनना चाहते हैं। इनमें से कोई भी platform दूसरे से ऊपर नीचे नहीं है। बल्कि यह user की आवश्यकताओं पर depend करता है कि उन्हें कौनसा platform चुनना है। दोनों platforms की अलग- अलग qualities हैं

कुछ लोग blogger को कम आंकते हैं पर मैं आज ऐसे blogs को भी जानता हूँ जो blogger पर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं। और blogger की सबसे अच्छी बात है कि इसमें सब कुछ free है। जब मैंने blogging शुर की थी तो मेरे सामने कुछ सवाल थे

  • क्या blogging से कभी पैसे आएँगे?
  • Blogging में ज़्यादा पैसे लग गए तो घर वाले कहेंगे।
  • मुझे कुछ technical knowledge का नहीं पता, ब्लॉग कैसे बनाऊंगा।

मुझे उम्मीद है कि आपको भी ऐसे ही सवालों से सामना करना पड़ता होगा। कभी मन करता होगा कि blogging छोड़ ही दें। पर अगर सही रास्ते पर चलें और मेहनत करें तो सब कुछ possible है।

मुझे भी blogging शुरू करते समय किसी चीज़ का ज्ञान नहीं था इसलिए मैंने बहुत से blogging platforms को try किया जैसे Wix, Tumblr, Medium, WordPress, blogger आदि ।

अंत में मैंने wordpress और blogger, दोनों में फायदे और नुकसान देखे और अपना experience share किया जिसकी बदौलत आज यह article मैं आपके सामने पेश कर रहा हूँ। तो चलिए जानते हैं blogger vs wordpress in hindi

Also Read: Blog क्या है और blogging कैसे करे?


Blogger kya hai? ब्लॉगर क्या है?

blogger vs wordpress

Blogger एक blogging platform है जो Pyra Labs नामक company द्वारा शुरू किया गया था और 2003 में इसे Google ने खरीद लिया था। इसे blogger और blogspot के नाम से जाना जाता है

आम तौर पर एक blog या website बनाते समय हमें hosting और domain name दोनों खरीदने की ज़रूरत पड़ती है पर Blogger पर hosting free मिलती है

Domain name हम free में भी ले सकते हैं और paid भी। 

  • Free domain name में हमारे website के नाम के पीछे .blogspot.com extension लग जाता है। 
  • Paid domain name में हम अपने domain name के पीछे कोई भी extension रख सकते हैं। जैसे- .com, .in, .uk, .org, .net आदि।

Blogger में blog बनाने के लिए हमें सिर्फ एक gmail account की ज़रूरत पड़ती है और इस पर mostly काम मुफ्त में ही होता है।

ज्यादातर new bloggers पहले blogspot पर अपना blog बनाते हैं, experience gain करते हैं, कुछ पैसे कमाते हैं और फिर wordpress पर shift हो जाते हैं।


WordPress kya hai? WordPress क्या है?

Blogger vs wordpress in hindi

WordPress एक open source software है जो 27 मई 2003 को Matt Mullenweg और Mike Little द्वारा release किया गया था।

WordPress के 2 types हैं– एक wordpress.com site जहाँ आपको बहुत से website plans मिलेंगे जैसे free plan, personal, business, आदि। Plan खरीदते ही सीधा एक blog शुरू कर सकते हैं।

अगर आप blogging से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस site पर कभी न जाएं। यह मेरा personal experience है। इसमें आपके पास अपने blog का ज़्यादा control नहीं होगा। आप premium plan लेकर भी google adsense नहीं लगा पाएँगे।

दूसरा है wordpress.org Site Builder जो सिर्फ एक software है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले hosting और domain ख़रीदनी पडेगी। फिर settings में इस free software को install करना पड़ेगा।

Hosting और domain आप एक साथ hosting companies से खरीद सकते हैं जैसे hostinger, namecheap, hostgator, bluehost आदि।

WordPress.com पर एक अच्छा plan जिसमें आप google adsense लगा पाएँगे, है Rs. 22,000 हर साल।

पर अगर आप domain, hosting एक कंपनी से लेंगे और उसमें wordpress software जोड़ेंगे तो है Rs. 3,500 हर साल।

जैसा कि मैंने ऊपर बताया wordpress.com में काफी सारे plans होते हैं जैसे free plan, premium, business, आदि।

Theme designs
  • Free plan में आपको .wordpress.com extension मिलेगा जैसे camera.wordpress.com । इसमें आपको ज़्यादा features नहीं मिलेंगे और आप कभी adsense नहीं लगा पाएँगे।
  • Paid plans में आपको अच्छे features मिलेंगे। पर वह एक beginner के लिए बहुत expensive हैं।

दूसरी ओर अगर wordpress software की बात करें तो उसमें आप जितने मरज़ी plugins, tools, features का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए दुनिया की 42% websites इसी software का इस्तेमाल करती हैं।

Also Read: Blog के लिए blog niche कैसे चुने? 70 Blogging niche ideas


Difference between WordPress and Blogger

हम इन points of comparison के basis पर wordpress और blogger को compare करेंगे और जानेंगे कि wordpress vs blogger in hindi में बेहतर कौन है।

1. Control  

Blogger- Blogger में आपको limited control मिलता है। 

  • अगर आप blogging के लिए serious हैं तो blogger इस्तेमाल करते हुए आपको काफी निराशा महसूस होगी।
  • इसमें आपका seo पर ज़्यादा control नहीं है क्योंकि वह सारा automated है या coding के ज़रिए करना पड़ता है।
  • अगर Google को लगता है कि आपने उनकी policies का उल्लंघन किया है तो वे आपका account बिना किसी notice के बंद कर सकते हैं।
  • Blogger अपनी popularity धीरे- धीरे खो रहा है, ज़्यादातर लोग दूसरे platforms की तरफ बढ़ रहे हैं क्योंकि उनमें ज़्यादा control मिलता है।

Blogger में कम ही control मिलता है पर जितना मिलता है उसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है इसके easy interface की वजह से। आप इसे आसानी से manage कर सकते हैं। इसमें ज़्यादा technical knowledge की ज़रूरत नहीं होती।

WordPress- WordPress में आपको कई फायदे देखने को मिलते हैं।

  • WordPress एक open source software है तो आप इसमें अपनी मर्ज़ी से कोई भी plugin जोड़ सकते हैं।
  • बिना किसी code के आप themes download कर सकते हैं और backup तैयार कर सकते हैं सिर्फ एक click से।
  • आपको किसी ban से डरने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि wordpress आपके content को check नहीं करता।
  • आप इसमें blog बना सकते हैं और email marketing भी कर सकते हैं। आप अपने blog का पूरा backup ले सकते हैं।
  • आप एक ही जगह से social media manage कर सकते हैं और सब जगह एक साथ post कर सकते हैं।

2. SEO optimization

SEO का मतलब है अपने blog पर इस तरह लिखना कि google bots और लोगों को हमारा article अच्छा लगे और वह top rank पर आ सके जैसे links जोड़ना, title, description लिखना, आदि।

Blogger vs wordpress में यह जानना बहुत ही ज़रूरी है कि कौन बेहतर seo optimization कर सकता है ताकि article अच्छा rank कर पाएं।

Blogger– Blogger में हमें खास features देखने को नहीं मिलते हैं। 

  • Google के हिसाब से यह पहले से ही SEO optimized होता है। 
  • जब हम blogger का नाम सुनते हैं तो हमें लगता है कि यह एक Google का product है इस कारण यह search result में high rank होगा पर ऐसा नहीं है, अब इतने competition और अन्य seo friendly plans के साथ blogger के article को rank करा पाना मुश्किल है। 
  • नए updates के साथ इसको seo करने के लिए पहले से बेहतर बना दिया गया है पर इतना भी नहीं कि आपकी सारी ज़रूरतों को पूरा कर सके।

WordPress- WordPress का यह फायदा है कि इसमें पहले से ही काफी सारे features हैं जिसका इस्तेमाल आप बड़ी आसानी से SEO कर सकते हैं।

  • इसमें rank math और yoast जैसे plugins की मदद से आप SEO बड़ी आसानी से कर सकते हैं क्योंकि वह side by side आपको suggestion देते हैं कि आपको क्या लिखना चाहिए, कितना लिखना चाहिए, कौनसे words इस्तेमाल करने चाहिए, आदि।
  • आप इसमें structured schema डाल सकते हैं। Structured schema की मदद से हम featured snippets बना सकते हैं।
  • आप blog posts के साथ-साथ social media posts की भी seo कर सकते हैं। उनकी headings, graphics, links को edit कर सकते हैं।

Yoast या Rank math बहुत ही बढ़िया tools हैं जो article में keyword optimization, technical seo, safe indexing, content duplication आदि को संभालने में मदद करते हैं।


3. Design and features

Design and features

Blogger- Blogger में आपके पास design का पूरा control होता है पर इसमें ज़्यादा options available नहीं हैं।

  • आपको free templates, free themes, free widgets मिल जाते हैं। पर इनसे आपकी site की प्रोफेशनल look नहीं आएगी।

अगर आपको इसमें अच्छा design डालना है तो आपको Php, Javascript आदि से खुद coding करनी पड़ेगी।

  • साथ में blogger की loading speed को हम बदल नहीं सकते, न यह कोई tool provide करता है जिससे हमें अपने blog की speed बढ़ा सकें। हमें अन्य बाहरी tools पर निर्भर रहना पड़ता है।
  • आप अपना blog phone पर app के ज़रिए शुरू कर सकते हैं ।

WordPress- WordPress customization के लिए बहुत से tools देता है। 

  • इसमें free templates और widgets के साथ भी आप अपने blog को एक professional look दे सकते हैं साथ मे premium theme designs को भी इस्तेमाल करके reader के experience को मज़ेदार बना देंगे।
  • आप इन themes को preview भी कर सकते हैं और इनके mobile, tab और desktop versions भी देख सकते हैं।
  • पर इतने themes में से कौन सा सही है, यह ढूँढना एक बड़ा challenge है।
  • यह ही नहीं अगर आपको coding आती है तो आप उससे भी अपना theme design कर सकते हैं। 
  • WordPress में आप एक- एक element को सुधार के देख सकते हैं और अपने blog को ज़्यादा responsive और fast बना सकते हैं।
  • WordPress blog को आप phone में app के ज़रिए भी चला सकते हैं।

4. Custom hosting and domain

Blogger- Blogger almost एक free platform है। 

  • यहाँ आपको hosting की चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है। जिसके wordpress ब्लॉग में हर साल Rs. 3500 लगते हैं, यहां free में मिलता है। सिर्फ domain के पैसे लगते हैं, पर अगर आप .blospot.com extension इस्तेमाल करते हैं तो domain भी free में मिल जाएगा।
  • क्योंकि हम किसी hosting को इस्तेमाल नहीं करते तो इसके account को setup करना मुश्किल काम नहीं है।
  • बस आपको अपने blog का नाम लिखना है और आपका domain उसी नाम से register हो जाएगा। 

WordPress- WordPress में आपको hosting और domain तो खरीदनी ही पड़ेगी।

  • यदि आपको WordPress.org software इस्तेमाल करना है तो उसके price फिर भी normal हैं पर wordpress.com के charges बहुत high हैं।
  • अगर आप wordpress में online store खोलना चाहते हैं तो उसका plan सबसे महंगा होता है। कम से कम हर साल के Rs. 10,000.

5. Storage

Blogger- Blogger पर images और videos की storage 15GB है। इसे upgrade भी किया जा सकता है।

WordPress- इस पर अलग अलग plans के मुताबिक storage क्षमता की range है 3GB से 200GB


6. Earning Potential

यह तो जायज़ सी बात है अगर blog शुरू किया है तो उसकी earning potential देखनी ही पड़ेगी। चलिए देखते हैं blogger vs wordpress in hindi में कौन है बेहतर पैसे कमाने के लिए।

Blogger- Blogger की settings panel में आपको ‘earnings’ tab दिख जाएगा जहाँ आप अपने ब्लॉग को Google Adsense से आसानी से connect कर सकते हैं। 

  • Adsense खुद ही आपके topic को detect कर लेगा और relevant ads दिखायेगा। आप उन ads को customize कर सकते हैं, text ads का font और color change कर सकते हैं।
  • आज के समय में blogger पर adsense link करना मुश्किल होता जा रहा है।
  • Earning तभी हो पाती है, जब posts पर ज़्यादा views हों, जब posts ऊपर rank करें, जब on page seo और off page seo ढंग से की हो। पर blogger में यह करना थोड़ा मुश्किल है।

पर इसका मतलब यह नहीं कि blogger के blogs rank नहीं होते या पैसे नहीं कमाते। इसके लिए नीचे video देखें।

WordPress- WordPress एक software है, इसका मतलब हमें blogger की तरह policies से डरने की ज़रूरत नहीं है।

  • आप इसके ज़रिए आसानी से Adsense approval ले सकते हैं लेकिन आपको google की सारी policies को follow करना ज़रूरी होगा।
  • इसमें google adsense के लिए blog के head में code लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ती बल्कि वह google sitekit plugin की मदद से automatically लग जाता है।

7. Updates

Updates

Blogger- यह माना जाता है कि आज के समय में blogging में काफी competition बढ़ गया है और तब भी blogger में न के बराबर updates आते हैं। 

  • इसी कारण माना जाता है कि यह wordpress के मुकाबले काफी पीछे जा चुका है।
  • Blogger समय के साथ चलने में असफल रहा है। इसी वजह से इसने अपनी reputation भी खो दी है। 
  • Blogger में automatic update का शानदार feature जुड़ा है।

WordPress- WordPress काफी advanced है और समय- समय पर नए updates लाता रहता है। 

  • यह नए features और bugs fix करने के लिए हमेशा कोई न कोई update लाता ही रहता है
  • WordPress में आप themes और plugins को manually और automatic दोनों तरह से update कर सकते हैं।

8. Support

Blogger- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि blogger में ज़्यादा अच्छा support नहीं मिलता है। 

  • अगर आपको किसी तरह की कोई मदद चाहिए तो आपको help, forums मिलते हैं या फिर आप google में search कर सकते है ।

WordPress- इस मामले में WordPress काफी बेहतर है। 

  • इनके blogs पर आपको WordPress और hosting दोनों से ही support मिलती है और इसमें customer support, forum support भी मिलता है।
  • साथ में hosting company से live chat, call, email की 24/7 support भी मिलती है।
  • इसके साथ बहुत से tutorials भी उपलब्ध हैं।

9. Security

Blogger- Blogger की security Google provide करती है इसलिए यह बहुत सुरक्षित है। 

  • इसमें न के बराबर server down होता है क्योंकि इसमें google खुद hosting प्रदान करता है।
  • इसमें हमें backup बनाने की भी जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि सारा data पहले ही Google drive में store होता है।
  • Blogger के blog को hack करना आसान नहीं है। इसमे हमें पहले से https security मिलती है।

WordPress- WordPress में नियंत्रण हमारे हाथ में होता है इसलिए कोई भी गलती हम पर भारी पड़ सकती है।

  • अगर आपकी hosting कंपनी अच्छी हुई तो वह backup लेती रहेगी नहीं तो आपको खुद ही लेना पड़ेगा।
  • इसमें server down की problem आ सकती है क्योंकि हर company की hosting अलग होती है। इसके लिए अच्छी hosting खरीदनी चाहिए
  • WordPress में हम बाहर से भी plugins और theme install कर सकते हैं जिसके ज़रिए malware आ सकता है। इसलिए हमेशा trusted source से ही plugins और themes download करें।
  • WordPress भी high security plugins प्रदान करता है जिससे malware को detect किया जा सकता है और solution निकाल सकते हैं।
  • इसके लिए हमें https security setup करना पड़ता है।

Blogger vs WordPress: Summary

अगर आपने ऊपर सारे points पढ़ें हैं तो आपको पता लग ही गया होगा कि blogger vs wordpress में से ज़्यादा अच्छा, reliable और fast platform कौन सा है।

कुछ जगह तो blogger की खूबियाँ भी wordpress को मात दे रही हैं। इस table से आपको एक quick recap मिल जाएगा कि कौनसा platform कौनसी खूबी में बेहतर है।

Features Blogger WordPress
Control BadGood
SEO BadGood
Design and features BadGood
Hosting and domain BadGood
Storage GoodGood
Earning BadGood
Updates BadGood
Support BadGood
SecurityGoodBad
Pricing GoodBad

खैर, चाहे wordpress की खूबियाँ ज़्यादा भी हों, पर हमें हमेशा इसके benefits ही नहीं देखने चाहिए। हमें यह देखना चाहिए कि हमारी ज़रूरत क्या है। अगर आप एक beginner हैं और अभी सीख रहे हैं तो मैं आपको सलाह दूँगा कि blogger पर ही blog बनाएँ

मैंने भी शुरू में blogger पर blog बनाया था, जब मैं उसे अच्छे से सीख गया और मुझे लगा कि मुझे बेहतर tools की ज़रूरत है तभी मैंने wordpress को try किया।

यही सलाह में आपको भी दूँगा कि शुरू में blogger को try करें, अगर आपको features के बारे में जानकारी ही नहीं होगी तो wordpress के paid plans लेने का भी कोई फायदा नहीं।

Blogger vs wordpress में wordpress ज्यादा बेहतर है blogger के मुक़ाबले।

अगर आप blogging को लेकर बहुत serious हैं, पहले से बहुत जानकारी ले चुके हैं और digital marketing भी जानते हैं तो आप wordpress पर काम करने का सोच सकते हैं जिसमें आपको काफी features मिलेंगे और आप बिना किसी problem के एक अच्छा blog बनाने में सफल होंगे।


Conclusion

मैं उम्मीद करता हूँ दोस्तों कि आपको समझ आ गया होगा wordpress vs blogger in hindi और आप सही विकल्प ही चुनेंगे। हमने आपको सभी पॉइंट्स के ऊपर compare करके दिखाया कि-

  • How wordpress is better than blogger in hindi?
  • ब्लॉगर वस वर्डप्रेस इन हिंदी
  • वर्डप्रेस वस ब्लॉगर इन हिंदी
  • ब्लॉग्स्पॉट वस वर्डप्रेस

अगर आप अपना blogging platform चुनने में सफल हो जाते हैं तो, आपको पढ़ना चाहिए की blog कैसे शुरू करें।

Also Read: Free blog kaise banaye step by step?

हमने आपके सामने wordpress और blogger के फायदे और नुकसान लिख दिए हैं। अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन से तरीके का ब्लॉग बनाते हैं।

अगर आपको यह article पसन्द आया तो इसे ज़रूर शेयर कीजिये। अगर आपका कोई दोस्त या प्रियजन bloggervswordpress में confuse हो रहा है और कुछ भी नहीं चुन पा रहा है तो आप उसके साथ यह article ज़रूर share कर सकते हैं। 

यह पढ़कर आपका क्या अनुभव था इसे हमारे साथ नीचे comment box में जरुर शेयर कीजिए और अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप निःसंदेह हमसे पूछ सकते हैं।

धन्यवाद…..।

Blogger vs wordpress in hindi पढ़ने के लिए शुक्रिया।


FAQ (Frequently Asked Questions)

Storage के लिए कौनसा blogging platform अच्छा है?

Storage के लिए wordpress एक अच्छा blogging platform जिसकी minimum limit है 3GB और इसे बढ़ाया भी जा सकता है। यह सिर्फ wordpress पर ही नहीं बल्कि hosting service provider पर भी depend करता है।

Security के लिए कौनसा blogging platform अच्छा है?

Security के लिए blogger/blogspot एक अच्छा blogging platform है क्योंकि google को कोई hack नहीं कर सकता और इसका server down कभी नहीं होता।

Aryan
Follow me

4 thoughts on “Blogger vs WordPress in hindi- कौन है बेहतर?”

  1. I started my first blog on blogger, and even today I find customization in blogger more difficult than WordPress but there are many things for which I love blogger. I earned my first income from blogger blog. So, it’s possible to make money from blogger blog even in 2022.

    Reply

Leave a Comment