नमस्कार दोस्तों।
आज मैं आपको बताऊँगा black hat seo kya hai, black hat seo kaise kare और इससे जल्दी पैसे कैसे कमाएँ?
SEO blogging की दुनिया में एक मशहूर term है। यह blogs और sites को ऊपर rank करने में काम आती है।
पर कुछ लोग अपने article को fast rank करने के लिए गलत तरीके अपनाते हैं जिन्हें black hat seo का नाम दिया गया है। यह तरीके Google की नज़र में लोगों के experience को खराब करते हैं। इनसे लोग परेशान हो जाते हैं।
और Google हमेशा लोगों के experience को बेहतर बनाने के लिए नए updates निकालता रहता है। इसलिए आज हम पढ़ेंगे की यह black hat seo kya hai और इसके क्या फायदे हैं।
Table of Contents
SEO kya hai?

SEO (Search Engine Optimization) वह techniques हैं जिनका इस्तेमाल करके आप google पर ऊंचा rank कर सकते हैं। इन techniques के द्वारा google के bots और लोग दोनों आपके article को अच्छे से समझ पाएँगे।
अगर आप इनका इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आप लाखों blogs की भीड़ में कहीं खो जाएँगे पर इसको इस्तेमाल करने से आपका blog ऊपर आने लगेगा, लोग आपको जानने लगेंगे और आपका traffic बढ़ता रहेगा।
फिर उस traffic से आप अलग- अलग तरीकों से पैसे कमा पाएँगे।
SEO दो तरह की होती है-
- Black hat seo
- White hat seo
आजकल gray hat seo भी आ गयी है।
White hat seo
White hat seo वह techniques हैं जिनसे आप blog को धीरे और लंबे समय में rank कर पाते हो। इसमें content high quality का होता है और google policies के अनुसार होता है।
इन तरीकों में humans को target किया जाता है इसलिए जानकारी अच्छी होती है।
इसके कुछ तरीके हैं-
Quality content– Content साफ, सुंदर, लोगों को अच्छे से समझाने के लिए हो। यह content लंबे समय में बहुत फायदा देता है। अगर एक बार quality content ऊपर rank हो गया तो कोई मुश्किल से ही उसे पीछे छोड़ पाएगा।
Titles and meta description– Title और meta description में अच्छे keywords use करना और year, question, emotions आदि का इस्तेमाल करना।
Structured data– आपका blog और article structured होना चाहिए। उसमें internal links होने चाहिए जो आपके दूसरे articles को link करें।
Quality backlinks– Backlinks किसी बेकार website से नहीं बल्कि high authority websites से लगाने चाहिए।
अगर website high authority की है तो भी relevant topic होना चाहिए।
Keyword research– अच्छी keyword research की हो, related keywords भी जोड़ें और keywords को सही quantity में इस्तेमाल करें।
अगर आप इन सब techniques को याद नहीं रख सकते तो अपने blog पर rank math seo या yoast seo plugin download करलें।
वह आपको साथ- साथ बताते रहेंगे कि आपको क्या add करना है, जिससे आपका article seo optimized हो जाएगा।
Black hat seo
Black hat seo वह techniques हैं जिनसे आप blog को जल्दी rank कर पाते हो पर यह techniques Google की policies के खिलाफ होती हैं।
यह तरीका Google के crawler bots को target करता है ताकि जल्दी rank कर पाएं। इसमें हमेशा ban होने का डर बना रहता है।
आप इन तरीकों को पहले भी पढ़ चुके होंगे, फिर भी मैं थोड़ा explain कर देता हूँ। उसके बाद बताऊँगा black hat seo से फायदा कैसे उठाएँ।
इसके कुछ तरीक़े हैं-
Spamdexing– यह तरीके होते हैं जैसे दूसरों के comments में जाकर बहुत सारे links डालना, hidden links डालना आदि।
Invisible text– अपने article में keywords को white कर देना ताकि वह लोगों को न दिखें पर google bots उसे पढ़ पाएँ।
यह तरीका मैंने भी अपनाया था, जिसके बाद मेरा article 20 rank से 67 पर गिर गया था, फिर जैसे ही मैंने text black किया मेरा article 13 rank पर आ गया।
Keyword stuffing– अपने article में ज़रूरत से ज़्यादा keywords डालना। इससे लोग बार- बार keywords पढ़कर परेशान हो जाते हैं पर google bots आपका article rank कर देते हैं। पर थोड़े time बाद bots भी article को नीचे कर देते हैं।
Link farming– Link farming का मतलब है कि बहुत सारे low quality blogs खोलना और उनसे main blog पर backlinks जोड़ना। Google इसे strict मना करता है और अगर उसे एक भी blog ऐसा मिल जाता है तो वह पूरे network को ban कर देता है।
Doorway pages– जब आप किसी app या movie को google से download करते हैं तो आपको 5-6 links खोलने पड़ते हैं। यह सारे doorway pages होते हैं।
क्योंकि movies या apps को copy करके उन्हें बाँटना, google policies के खिलाफ है, इसलिए लोग एक article को ऊपर rank करके बहुत सारे redirect links लगा देते हैं।
Meta keywords– Meta description blog का अहम हिस्सा है जहां लोगों को blog में घुसने से पहले ही पता लगता है कि वह क्या पढ़ने वाले हैं।
पर कुछ लोग उसमें keywords भर- भर के keyword stuffing कर देते हैं।
Black hat seo kaise kare
Black hat seo वैसे तो Google policies के खिलाफ है पर यह article को जल्दी और थोड़े समय के लिए rank करने में मदद करती है।
क्योंकि google को black hat seo ढूँढने में और ban करने में थोड़े दिन का समय लग सकता है, इसलिए लोग ऐसे articles पर लिखते हैं जो थोड़े समय में ही फायदा दे सकें।
पर हाँ, याद रखें कि इन blogs पर आपको depend नहीं होना है। आपको एक main blog खोलना चाहिए जिसपर आप white hat seo से articles लिखते हों और income generate कर पाएं।
Black hat seo से पैसे कैसे कमाएँ-
Ad networks
Movie/ app download blogs को आप जल्दी rank करवाकर उनपर pop up ads या propeller ads लगा सकते हैं।
यह short term में जल्दी पैसे कमाने में काम आता है। यह ads low quality और बार- बार परेशान करती हैं इसलिए इन्हें main blog पर कभी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
Affiliate marketing
Affiliate marketing करने के लिए कोई approval नहीं चाहिए होती, इसको आप first day से इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसलिए आप blogs को जल्दी ऊपर rank करके affiliate marketing से पैसे कमा सकते हैं।
Affiliate marketing में बहुत ज़्यादा scope है।
Sell products
अगर आपका कोई business है या online store तो आप trending products पर अपना blog rank करके अपना सामान बेच सकते हैं।
Referral links
कई apps होते हैं जो आपको referral link देते हैं। अगर आप उस link को दूसरों को share करते हैं तो आपको app money मिलता है या real money मिलता है। इन links से आप जल्दी पैसे कमा सकते हैं।
Dropshipping
Dropshipping का मतलब होता है bulk में सस्ते में सामान खरीदना और उसे एक- एक करके महँगे में बेचना। इसमें आपको online खरीदना होता है और online बेचना होता है।
Dropshipping की एक strategy होती है कि trending topics या upcoming events से related सामान खरीदलो और event के दिन profit में बेचो।
ऐसे आप अपने blogs को जल्दी ऊपर rank करके dropshipping से पैसे कमा सकते हैं।
Conclusion
Google के updates और bots बहुत तेज़ हैं। वह आपके blog जल्द से जल्द penalize कर ही लेंगे। उनकी policies इन मामलों में बहुत strict हैं। Penalty में आपका blog नीचे गिरा दिया जाता है।
इसलिए आपको black hat seo नहीं करनी चाहिए।
मुझे उम्मीद है कि आपको इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा कि black hat seo kya hai और black hat seo से फायदा कैसे उठाएँ।
अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिएगा।
आज हमने सीखा-
- White hat seo kya hai
- Black hat seo kya hai
- Black hat seo kaise kare, black hat seo के फायदे
आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
में आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Black hat seo kya hai और black hat seo kaise kare पढ़ने के लिए शुक्रिया।
FAQ (Frequently Asked Questions)
Is black hat seo legal?
जी नहीं, black hat seo legal नहीं है। Google की policies के अनुसार black hat seo करने से आपके blog पर ban लग सकता है।
- Jio की Call Details कैसे निकाले | Jio call details in hindi - July 17, 2023
- Network marketing kya hai aur kaise kare? नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? - June 28, 2023
- अपना business kaise start kare in hindi? - May 16, 2023