नमस्कार दोस्तों !! आपका स्वागत है।
क्या आपको भी keyword research in hindi करने में परेशानी हो रही है? क्या आप भी अच्छे keyword research tools को ढूँढ़ रहे हैं?
तो चिंता न करें , आज मैं आपको ऐसे बेहतरीन tools बताने जा रहा हूँ जिससे आपकी सारी परेशानी खत्म हो जाएगी। अगर आपको hindi blogging keyword tools की पूरी जानकारी प्राप्त करनी है तो इस article को अंत तक ज़रूर पढ़िए।
Google के अनुसार internet पर बहुत सारा english content पहले से ही मौज़ूद है , इसलिए Google अब भारतीय भाषाओं को बहुत ज्यादा promote कर रहा है। लेकिन भारतीय भाषाओं को promote करने के लिए internet पर बहुत ज्यादा resources available नहीं है।
एक report के अनुसार आने वाले समय में hindi content की demand बहुत अधिक बढ़ने वाली है।इसलिए बहुत से नए bloggers अब अपना hindi blog बना रहे है।
Internet पर आपको बहुत सारे tools मिल जाएँगे लेकिन, हिंदी भाषा के लिए कुछ ही ऐसे tools है जो आपको accurate results दिखाएंगे। इसलिए आज हम जानेंगे, हिंदी blogging के लिए keyword research tools जो आपको सही और सटीक results देंगे।
Also Read: [Comparision] Blogger vs WordPress in Hindi
Keyword tools for hindi के बारे में जानने से पहले हम आपको बताएँगे की keywords kya hai और keyword research in hindi kaise kare।
Table of Contents
Keyword kya hai? कीवर्ड क्या है ?

Keyword meaning in hindi
Keyword वह शब्द, phrase या question है जो लोग google पर लिखते हैं, जिस चीज़ के बारे में वह जानकरी लेना चाहते हैं। जैसे- आज का मौसम, keyword tools in hindi, akshay kumar, ncert solutions आदि।
यह कुछ भी हो सकता है, जो भी internet पर है। आम इंसान को इस बारे में जानकारी नहीं होती, पर हम bloggers के लिए यह एक चमत्कारी शब्द है जिसके जरिये हम अपने article को rank करवा सकते हैं।
पर एक article में तो हज़ारों शब्द हो सकते हैं। तो Google को पता कैसे चलेगा कि यह एक keyword है?
Google को यह बताने के लिए कि वह शब्द एक keyword है, हमें कुछ tricks इस्तेमाल करनी पड़ती हैं, जो on page seo का हिस्सा हैं।
Also Read: On Page SEO क्या है और किस करें?
Types of keywords
Keyword एक blog का बहुत ही अहम हिस्सा है। Keywords 3 तरह के होते हैं-
- Short tail keywords : जब हम single word या 1-2 शब्दों को keyword की तरह इस्तेमाल करते हैं उन्हें short tail keywords कहा जाता है। इन्हें rank करवाना बहुत ही मुश्किल होता है और इन पर traffic भी सबसे ज़्यादा आता है।
- Medium tail keywords : यह 3-4 शब्दों के keywords होते हैं। आजकल इन keywords पर article rank करवाना भी मुश्किल होता जा रहा है क्योंकि short tail keywords में high competition होने की वजह से लोग अब इन्हीं keywords पर article लिखने की कोशिश कर रहे हैं।
- Long tail keywords : यह keywords 4 शब्दों से ज़्यादा के होते हैं और इन्हें narrow category भी कहा जाता है। इन keywords पर article rank करवाना आसान होता है, एक नए blogger को इन्हीं keywords पर article लिखना चाहिए।
Keyword research in hindi
नए bloggers को हमेशा ऐसे keywords ढूँढ़ने चाहिए जिन पर traffic ज़्यादा आता हो पर competition कम हो।
वैसे तो long tail keywords में कम ही traffic होता है पर अगर हम उन पर article लिखते हैं तो हमें कोशिश करनी चाहिए कि हमारा article सबसे अच्छा हो और Google के पहले page पर rank कर रहा हो। इसके लिए हमें SEO का इस्तेमाल करना चाहिए।
अभी हम आपको आगे बताएँगे कि keyword research in hindi kaise kare और keyword research tools।
Also Read: Blogging hindi me ya english ? कौन सी भाषा में ब्लॉग शुरू करें ?
Keyword research kaise kare?

Keyword research एक बहुत ही important step है। Keyword research करने से पहले हमें एक बात ध्यान में रखनी चाहिए कि हमे उन्ही topics पर लिखना चाहिए जो असल में लोग google पर search करते हो।
अगर आपको एकदम शुरू से जानना है की keyword research kya hai और keyword research in hindi kaise kare तो आपको यह article ज़रूर पढ़ना चाहिए।
Also Read: Keyword क्या है और Keyword Research कैसे करे?
अब हम आपको बताएँगे keyword research tools for hindi. Keyword research करने के लिए हम इन tools का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Keyword Research tools list
यहाँ आपको पता चलेगा कुछ best free keyword research tools के बारे में। हम यहाँ आपको keyword research tools की list दे रहे है। इन keyword research tools का इस्तेमाल करके आप बहुत सारे keyword ढूंढ सकते हैं।
- GoogleSuggest
- Ubersuggest
- GoogleTrends
- KWFinder
- KeywordSheeter
- Soovle
- Answer the public
- KeywordTool
- Semrush
- Ahref
Free Keyword research tools in hindi
अब हम आपको कुछ keyword research tools for hindi bloggers के बारे में बताएँगे। यहाँ आपको कुछ free tools मिलेंगे और कुछ paid।

इनमें से कोई भी tool आपको यह नहीं बताएगा कि यह keyword सबसे best है परन्तु यह आपको कुछ keywords बताएँगे और उनके आँकड़े दिखायेंगे जिनको देख कर आपको खुद अनुमान लगाना होगा कि वह keyword कैसा है।
यह tools आपको keyword पर आने वाले traffic के बारे में बताएँगे , उस keyword की difficulty के बारे में बताएँगे । Tools आपको यह भी बताने में मदद करते है की आप कौनसे keyword पर rank कर सकते है।
तो चलिए इन सभी keyword research tools को और अच्छे से जानने की कोशिश करते हैं।
1. Google Autosuggest

जब आप google में कुछ type करते हैं तो google आपको साथ- साथ में suggestions दिखाता रहता है जिससे आपको पूरा type न करना पड़े और आप कोई भी result fast ढूँढ़ सकें।
असल में google जो suggestions दिखाता है वो इस पर आधारित होते हैं कि लोग पहले से क्या search कर रहे हैं या ज़्यादातर लोग क्या search कर रहे है ।
तो इसके ज़रिए आप trending keywords के बेहतरीन ideas ले सकते हैं।
2. Youtube suggest
Youtube के suggestion भी google की तरह ही काम करते हैं पर यह youtube videos के लिए होते हैं।
- इसका मतलब अगर आप किसी चीज़ पर लिखना चाहें तो आप youtube की videos के साथ तुलना नहीं कर सकते।
- पर फिर भी आप इसका इस्तेमाल trending keyword ideas लेने के लिए और google suggestions को निश्चित करने के लिए कर सकते हैं।
आप youtube से affiliate keywords और news keywords के काफी ideas ले सकते है।
3. Wikipedia
अगर आपने कभी wikipedia की website को खोला हो तो आपने ध्यान दिया होगा कि वे शुरू में table of contents लिखते हैं।
इसमें वह article में topics की headings का link देते हैं ताकि सीधा उस topic तक पहुँचा जा सके।
आप उन headings को keyword की तरह अपने article में use कर सकते हो। इससे आपको keywords के लिए बहुत सारे ideas मिल जाएंगे। आप उन headings को keyword की तरह अपने article में use कर सकते हो।
4. Related searches
यह एक column होता है जो google के results में सबसे नीचे दिखता है। यह बताता है कि लोग उस keyword से मिलता जुलता और क्या search करते हैं।
- यह सबसे नीचे इसलिए होता है ताकि जब लोगों ने ऊपर उस keyword के बारे में सब कुछ पढ़ लिया हो तो वे उससे related topics भी पढ़ सकें। इन्हें LSI keywords भी कहते हैं । LSI का मतलब होता है Latent Semantic Index।
- आपको LSI Keywords का प्रयोग अपने article में ज़रूर करना चाहिए क्योंकि इससे आपका article multiple keywords पर rank कर सकता है और उसपे ज्यादा traffic आ सकता है।
अगर आप सिर्फ main keyword का इस्तेमाल करते हैं तो वह keyword stuffing कहलाता है पर अगर आप इनका इस्तेमाल भी करते हैं तो आपका article natural लगता है।
5. Ubersuggest
Ubersuggest मशहूर blogger Neil Patel का आविष्कार है। यह tool बहुत लोकप्रिय है और इस पर free में keyword research की जा सकती है। यह tool आपको बताता है कि आपके keyword का keyword volume क्या है , keyword difficulty क्या है , और आपके keyword से मिलते -जुलते keywords।
वैसे तो यह एक paid tool है , लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल free में करना चाहते है तो वो भी कर सकते है। इसके लिए आपको पहले अपनी Gmail ID से login करना होता है। इसके बाद यह आपको कुछ time का free trial देता है और फिर पैसे के लिए अनुरोध करता है।
अगर आपको इसका free version ही use करना है तो आप वो भी कर सकते है। लेकिन free version में आप प्रतिदिन कुछ ही keywords की research कर पाएंगे।
6. Google trends
Google trends keyword research tools में से नहीं है। यह एक ऐसा tool है जो आपको graph के ज़रिए बताता है कि उस keyword का trend कैसा है।
Trend का मतलब है की जिस keyword पर आप काम कर रहे है , लोग अब उसे पहले के मुकाबले ज्यादा search कर रहे है या कम। इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है की आने वाले समय में उन keywords पर traffic बढ़ेगा या घटेगा।
7. Keyword generator
इस tool को मैं बहुत पसंद करता हूँ। यह tool आपको keyword difficulty बताएगा, उसकी monthly searches बताएगा और सबसे अच्छा, यह आपको cpc की value बताएगा। कभी भी ‘0’ CPC वाले keywords को न चुनें।
ध्यान रखिये की कोई भी tool 100 % accurate कभी भी नहीं होता है। हर tool का different algorithm होता है और वह सभी उसके तहत आपको results दिखाते है।
8. KW finder
KW finder, one of the best free keyword research in hindi tools में से एक है। वैसे तो यह paid version में भी उपलब्ध है पर इस tool से आप 1 दिन में 10 keyword free में research कर सकते हैं। फिर 2 दिन तक आप इस tool का use नहीं कर सकते है और उसके बाद आपको फिर से 10 free trials मिलते हैं।
यह आपको keyword competition, SEO, PPC advertising, search volume आदि के साथ बहुत से अन्य features भी देता है। आपको इसे एक बार try ज़रूर करना चाहिए।
9. Soovle

Soovle अभी इतना लोकप्रिय नहीं हुआ है पर इसने भी keyword research in hindi tools list में अपना नाम शामिल कर ही लिया है। Soovle का इस्तेमाल कर आप अलग अलग keywords ढूँढ सकते हैं वो भी एक ही बार में सभी search engines के लिए।
Soovle आपको एकसाथ सभी search engines के autosuggestion दिखा देता है जिससे आपको पता चल सके की लोग different search engine पर क्या ढूंढ रहे है।
साथ ही साथ यह keywords ही नहीं बल्कि idea generate करने में भी मदद करता है। आप इसमें कोई भी शब्द लिख सकते हैं और यह उनसे मिलते जुलते topic आपको यह बता देगा।
10. Keywordtool.io
यह एक artificial intelligence tool है जो google की तरह auto complete feature के इस्तेमाल करता है। Auto complete का मतलब होता है जैसे Google हमारे लिखने के साथ- साथ suggestions दिखाता है ताकि हम जल्दी search कर सकें।
वैसे ही यह tool भी google के suggestions के data को लेकर हमारे लिए एक simple list तैयार करता है जिसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।इसके free version में हम 750+ keywords खोज सकते हैं और premium version में 1500+.
11.Keyword Dominator
यह एक बोहत बढ़िया tool माना गया है keyword research करने के लिए। यह टूल आपको हर जगह से डेटाबेस प्रोवाइड करता ह। जैसे की google , bing , yahoo सारे search engine में से इनफार्मेशन प्रोवाइड करता है। इस वेबसाइट में आपको सारे लेटेस्ट कीवर्ड्स मिल जाते है। और आपकी सारी प्रॉब्लम का सलूशन मिल जाता है इस वेबसाइट पे। तो इसी के साथ आपके कीवर्ड्स गूगल में रैंक होने की सम्भावना बढ़ जाती है
12.Growthbar
यह एक बोहत बढ़िया टूल है bloggers और marketers के लिए। यह tool आपकी मुश्किल keyword में रैंक करने में मदद करेगा। अभी हाल ही में इनका एक नया फीचर आया है जिसमे आप अपने कॉम्पिटिटर की लघबघ सारी इनफार्मेशन देख सकते है। जैसे की बैक लिंक्स , organic keywords , कोनसा कीवर्ड सबसे ज़्यादा रैंक कर रहा ह। इसकी मदद से आप अपने कॉम्पिटिटर को पीछे छोड़ सकते है
Paid keyword research tools
1. Semrush
Semrush एक paid keyword research in hindi tool है जिसका plan आपको monthly basis पर खरीदना पड़ता है। यह एक ऐसा tool है जो हमारे competitor को analyse करके उनके keywords हमें सीधा बता देता है।
- असल में कभी भी अपना keyword किसी को बताना नहीं चाहिए।
- वैसे तो एक pro blogger देखकर ही हमारे keywords को पहचान सकता है पर फिर भी keywords एक article के खुफिया औज़ार होते हैं।
- जिन्हें कभी दूसरों को बताना नहीं चाहिए नहीं तो कोई उसी keyword पर हमसे बेहतर article लिख कर हमसे आगे निकल सकता हैं।
- पर semrush हमें यह सीधा ही बता देता है इसलिए यह paid tool है।
2. Ahref
Ahref भी एक अच्छा tool है। इसे बहुत से blogger इस्तेमाल करते हैं, जैसे Satish Kushwaha जो एक मशहूर youtuber और blogger हैं, इस video में समझा रहे हैं कि Ahref को इस्तेमाल करके कैसे आसानी से keyword research करी जा सकती है।
Conclusion
मैं उम्मीद करता हूँ दोस्तों कि आपको समझ आ गया होगा की हिंदी में blogging करने के लिए आपको कौन से hindi keyword research tools का इस्तेमाल करना चाहिए।
यह list बहुत ही amazing है, इसमें बहुत से free keyword research in hindi tools का वर्णन किया गया है ताकि एक नए blogger को paid tools पर खर्चा न करना पड़े।
अगर आपको यह article पसन्द आया तो इसे ज़रूर share कीजिये। अगर आपका कोई दोस्त या प्रियजन है जिससे keyword research करने में दिक्कत हो रही है ,तो आप उनके साथ हमारा यह article ज़रूर शेयर करे ।
यह पढ़कर आपका क्या अनुभव था इसे हमारे साथ नीचे comment box में जरुर share कीजिए और अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप निःसंदेह हमसे पूछ सकते हैं।
धन्यवाद…..।
Keyword research in hindi और keyword research tools पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया।
- Jio की Call Details कैसे निकाले | Jio call details in hindi - July 17, 2023
- Network marketing kya hai aur kaise kare? नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? - June 28, 2023
- अपना business kaise start kare in hindi? - May 16, 2023
yeah sure 🙂