नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा Home business ideas in hindi और Best business ideas in hindi।
जहां देश में इतनी महंगाई बढ़ गई है वहीं हर आदमी चाहता है कि वह standard के मकान में रहे और अच्छा lifestyle जिये। दोनों बातें एक दूसरे के विरुद्ध हैं फिर भी मुमकिन है अगर आप बिज़नेस करते हैं तो।
आप जॉब के साथ भी part time बिज़नेस कर सकते हैं, हालांकि सरकारी jobs और कई कंपनियों में यह allowed नहीं होता। खैर, business में मेहनत, risk, dedication सब लगता है पर जो ठान ले वे सफल हो सकता है।
सारी जानकारी लेने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े। अगर आपको यह लेख पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें ताकि उन्हें भी पता लगे home business ideas के बारे में।
चलिए जानते हैं Top business ideas in hindi।
Table of Contents
Home business ideas in hindi

1. Online tutoring
Covid के समय में online tuition बहुत कारागार साबित हुई है। लोग real time में ही नहीं recorded lectures भी सुन सकते थे। इसका एक बड़ा फायदा यह भी था कि notes बनाने की जरूरत नहीं पड़ती थी और screenshot लेकर काम चल जाता था। इससे लोग अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे पा रहे थे।
हालांकि covid के बाद भी online tution पढ़ने पढ़ाने के लिए एक अच्छा solution मिल गया उन लोगों के लिए जो घर बैठे काम करना चाहते हैं। कई बच्चे ज्यादा fees नहीं भर सकते तो वह online tution के जरिए पढ़ाई कर सकते हैं।
2. Rooftop farming
क्या आपने कभी छत पर खेती करने का सोचा है? बड़े बड़े शहरों में ज़मीन की कमी होना या ज़मीन का भाव महंगा हों आम बात है। इसलिए कुछ लोग rooftop farming करते हैं। बड़े बड़े गमलों के अंदर या green roof के ज़रिए खेती की जा सकती है।
इस खेती को technology और अलग- अलग तरीकों से control किया जा सकता है इसलिए कोई भी पौधा, फूल उगा सकते हैं जैसे केसर, तुलसी, मेथी, aloe vera, lavender, आलू, मिर्ची, खीरा, आदि। सबसे बड़ी फायदे की बात यह है कि आप अपने लिए organic food बना सकते हैं जो बिना pesticide और chemical के बना हो।
3. Pet-sitting or dog walking
Pet sitting त dog walking एक अच्छी part time बिज़नेस है। जिन लोगों को जानवरों से प्यार है और वह pets को संभालने में रुचि रखते हैं वह pet sitting का काम कर सकते हैं। Google से एक प्रोफेशनल course सीखकर लोग इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं जो बहुत ही आसान है।
4. Bread making बिज़नेस
Bread बनाने के लिए गिने-चुने प्रोडक्ट की जरूरत पड़ती है। आप इनको घर में ही natural या commercial oven से बना सकते हैं। ब्रेड के साथ आप fruit cake, dry cake आदि भी बना सकते हैं। इन ब्रेड को आप market में supply कर सकते हैं या अपनी एक bakery दुकान खोल सकते हैं।
ज़्यादातर bakery की शुरुआत ऐसे ही होती है। घर बैठे आप यह काम बड़ी कुशलता से कर सकते हैं।
5. Freelance writing or editing
Clients के लिए आप content writing और video editing services प्रदान कर सकते हैं। Freelancing websites पर आपको ऐसे बहुत से प्रोजेक्ट और gigs मिलेंगे जहां पर आप content writing, copywriting, graphic designing, video editing, आदि जैसे roles कर पाएंगे।
घर पर बैठकर पैसे कमाने के best तरीकों में से एक है। इसे कोई भी कर सकता है क्योंकि ऐसे gigs में आपकी degree नहीं बल्कि skills देखी जाती हैं।
6. Voice over services
अगर आपको लगता है कि आपकी आवाज सुंदर है और इससे पैसे कमाए जा सकते हैं तो आप voice over projects में घर बैठे काम कर सकते हैं। Freelancing websites पर आपको ऐसे projects मिलेंगे जहां commercials, videos आदि के लिए voice over दे सकते हैं।
7. Personal shopping और styling
आपने इस जॉब के बारे में पहले नहीं सुना होगा पर आजकल लोगों को shopping के लिए भी मदद करने में assistant चाहिए होता है। आप virtual shopping assistant बन सकते हैं। यह अमीर लोगों के लिए ही मुमकिन है पर अगर कोई इतने पैसे खर्च करेगा तो उसको प्रोफेशनल advice चाहिए होगी।
इसलिए अगर आपने fashion designing में course किया हो तो आप shopping assistant और stylist बनकर काम कर सकते हैं।
8. Handmade या vintage items के लिए online store
Online stores काफी common हैं जहां second hand high quality clothes, vintage items, jewellery, home decor, handmade items खरीदे जा सकते हैं। India में इसका trend अभी शुरू ही हुआ है।
इन products को आप social media, website, के through बेच सकते हैं। ज्यादा प्रोडक्ट को बेचने के लिए आपको effective marketing strategy चाहिए होगी।
9. Social media मैनेज

एक instagram, youtube या facebook page बनाने से आपके पास हज़ारों opportunities खुल जाती हैं। Online दुनिया में आपको ऐसे सैंकड़ों तरीके मिलेंगे जिसमें आप सोशल मीडिया की मदद से पैसे कमा सकते हैं। आप खुद के page को handle करके पैसे तो कमा ही सकते हैं पर दूसरों के accounts को भी handle कर सकते हैं।
एक बड़े पेज पर अक्सर रोज़ हज़ारों Dms, offers, emails आती हैं। इन सबको नम्रतापूर्वक approve और deny करना एक influencer का काम होता है पर उसको content भी create करना पड़ता है। Social media managers की pay अच्छी होतो है और यह बढ़ती जाती है जैसे- जैसे influencer grow करता जाता है।
10. Transcription services
एक meeting, recording, video, online audio की आवाज़ को सुनकर उसको लिखना transcription कहलाता है। Lockdown के समय और उसके बाद बहुत सी meetings online mode में होती हैं और इन lectures या meetings को record किया जाता है।
Freelancing या transcription websites पर आपको यह recording मिलेंगी जिन्हें text में बदलना होता है। सिर्फ text में convert ही नहीं, इनमें grammar, punctuation, formal, तरीके से project तैयार करना होता है। दिन में 2-3 projects को एक महीने में आप ₹30- 35 हज़ार आसानी से कमा सकते हैं।
Also Read: Paise Kamane wale app | पैसे कमाने वाले एप्स 2022
11. Event planning
Event planning घर बैठे करना नामुमकिन से लगता है पर असल में बहुत से लोग इसे सफलतापूर्वक कर रहे हैं। आपको बहुत सारे लोगों के साथ एक network बनाना होगा जो आपके लिए काम करेंगे और clients को online meeting के जरिए आप event प्लान कर सकते हैं।
Event के दिन आप physically वहां जा सकते हैं ताकि हर चीज़ को real time में manage कर सकें और उससे पहले की planning और preparation online घर बैठे हो सकती है।
12. Mushroom की खेती
जहां दूसरे फसलों की खेती में 3 से 4 महीने लगते हैं या 1 साल भी लग सकता है वही मशरूम की खेती में सिर्फ 3 से 4 weeks लगते हैं। इसलिए यह आजकल एक बड़ा लोकप्रिय व्यवसाय बन गया है। इसको करने के लिए बड़ी जगह की जरूरत नहीं है और ना जमीन की जरूरत है। इनको dark basements और बड़े halls में किया जा सकता है जहां धूप और हवा का arrangement जो सके।
इसे controlled तरीके से उगाया जाता है। बड़े-बड़े plastic bags में organic matter mix किया जाता है और इसके spores भी mix किये जाते हैं। फिर थोड़ी ही धूप और हवा के साथ यह जल्दी बढ़ जाते हैं
बहुत ही कम समय में आप भारी मात्रा में मशरूम की फसल कर पाएंगे। इसकी अलग अलग variety होती है जो ₹300/kg से लेकर ₹1200/kg तक बिक सकती है।
13. Chef or meal delivery service
अपने घर पर kitchen खोलकर आप online delivery platforms जैसे Swiggy, Zomato, Ubereats में register कर सकते हैं। या आप students, bachelors, working class people को tiffin service प्रदान करवा सकते हो। यह दोनों ही घर बैठे पैसे कमाने के अच्छे options हैं।
इसका सबसे बड़ा फायदा है कि आपको sitting place, lighting, waiter, आदि में खर्च करने की ज़रूरत नहीं है। आप food का price दूसरे restaurants की तरह same रखकर restaurants से ज़्यादा profit कमा पाएंगे।
14. Kesar के खेती
सबको पता है कि केसर कितना महंगा बिकता है। इसकी एक ग्राम की कीमत ₹200 तक होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि 1 किलो केसर को पाने के लिए 50-60 हज़ार फूल लगते हैं। सिरिन फूल में से केसर को हाथों के द्वारा निकाला जाता है जिससे इसकी कीमत बहुत बढ़ जाती है।
1 किलो केसर ₹3 लाख तक का बिकता है और अगर आप पूरे महीने में 1 किलो भी बेच लेंगे तो काफी पैसे कमा लेंगे। इसको बेचने से पहले कुछ बातें ध्यान में देनी होगी कि केसर को उगाने से लेकर बेचे तक में 3-4 साल का समय लगता है। इसी हिसाब से आपको batch तैयार करने पड़ेंगे कि 3-4 साल बाद आपको हर महीने केसर मिल सके।
बहुत से लोग आज अपने घर की छतों पर उगाकर ₹10 लाख महीने तक कमा रहे हैं।
15. Organic food
अगर आपके घर में खेती लायक बहुत सी जगह है तो आप उसमें organic फूड उगा सकते हैं। Organic food कि आजकल मार्केट में बहुत कीमत है क्योंकि ज्यादातर खाना, फल, सब्जियों में दवाइयां और chemical मिलाए जाते हैं। पर organic फूड को बिना किसी chemical के इस्तेमाल के उगाया जाता है जो शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक है।
वहीं chemical फूड को उगाना आसान होता है पर organic फूड को उगाना मुश्किल। इसमें ज्यादा maintenance चाहिए। अगर पैसे की बात करें तो organic फूड 20%- 100% ज्यादा कीमत पर बिकता है। बिजनेस के लिए नहीं तो आप अपने लिए तो इसे उगा ही सकते हैं।
16. Personal training या fitness instruction
Online meetings और virtual calls के ज़रिए आप लोगों को fitness training दे सकते हैं। अगर आपके घर में एक बड़ा hall है तो उसका इस्तेमाल training देने के लिए कर सकते हैं।
जिन लोगों को अपना weight बढाना होता है या कम करना होता है वे अक्सर इस confusion में रहते हैं कि क्या खाएं, पियें और exercise करें। अगर अच्छे से guidance न मिले तो वे अपना dream physique achieve नहीं कर पाते। पर अगर उनको सही training मिले और यह विश्वास हो जाये कि आपकी meal plans और routine से वह fit हो जाएंगे तो हर कोई आपसे training लेगा।
Affordable price रखेंगे तो हर कोई आपको hire करेगा।
17. Website design और development
Website design और development ऐसी skill है जो मेहनत करके 5-6 महीनों में सीखी जा सकती है। इसके बाद आप किसी कंपनी में जुड़ सकते हैं। दूसरा तरीका है आप freelancing शुरू कर सकते हैं।
Website development और programming का future में scope अच्छा है। जैसे जैसे IT sector India में बढ़ता जा रहा है वैसे ही programming और coding की requirement भी बढ़ती जा रही है।
18. E-commerce store
E-commerce store को चलाने के लिए काफी investment लगती है। आपको एक website बनानी होगी, फिर उसके साथ sellers को connect करना होगा और customers को लाने के लिए marketing करनी होगी। इसको चलाने में निवेश तो लगता ही है पर profit भी ज़्यादा होता है।
आप इससे कई तरह से पैसे कमा सकते हैं जैसे per sale charges लेकर, affiliate marketing, membership fees, आदि।
Also Read: E-commerce kya hai। फ़ायदे और नुक्सान। E- commerce से पैसे कैसे कमाए ?
19. Affiliate मार्केटिंग
Affiliate marketing में आपको दूसरों को link भेजना होता है। उस link से अगर कोई product खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है। यह काम बहुत simple है but ज़्यादा लोगों तक link पहुंचाए तभी फायदा होता है। अक्सर 100 में से 4-5 लोग ही सामान खरीदते हैं।
ज़्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए लोग facebook ads, google ads का इस्तेमाल करते हैं या अपने social media pages पर promote करते हैं। अगर आपका कोई बड़ा fanbase है तो आपको जल्दी सफलता मिलेगी और marketing में पैसे नहीं फूकने पड़ेंगे।
इसका सारा काम online होता है तो आप घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं।
20. SEO consulting
SEO एक method है जिससे websites पर content लिखा जाता है। वह इस तरह से लिखा जाता है कि google search engine और readers दोनों को वह content अच्छा लगे जिससे वह top पर rank करे और ज़्यादा views लाये।
SEO में अलग- अलग चीज़ों पर ध्यान देते हैं जैसे headings, title, url, links, social media sharing, और सैंकड़ो ऐसे factors।
एक website को खासकर business website को seo की बहुत जरूरत होती है ताकि उनकी sales बढ़ सकें। इसलिए आप seo का काम करके उनके बिज़नेस growth में मदद कर सकते हैं।
21. Poultry farming
अगर आप chicken का बिजनेस करना चाहते हैं तो पहले आपको equipment में निवेश करना पड़ेगा। करीब 1500 मुर्गियों खरीदने के लिए ₹50 हज़ार का खर्च आएगा और उनके cage और equipment के लिए ₹1 लाख तक का खर्च आएगा।
उनके feeding के लिए एक साल में ₹3 लाख तक का खर्चा आएगा। इतना पैसा लगने के बाद यह मुर्गियां 1 साल तक करीब 300/मुर्गी अंडे देंगी। साथ में आप male chicken को मार्किट में बेच भी सकते हैं। 1500 chicken से 1 साल में करीब 4.5 लाख अंडे आ सकते हैं जिनको ₹5-7 में बेचा जाए तो 25-30 लाख तक का बिज़नेस हो सकता है सिर्फ अंडे बेचकर।
22. Home gym
Home gym एक अच्छा बिज़नेस है। बहुत से लोग अपने घर की ground floor पर gym बना लेते हैं जिसमें आसपास के लड़के और लड़कियां आकर membership ले सकते हैं।
घर मे कोई भी member यहां बैठ सकता है। Gym को बनाने में one time निवेश लगता है उसके बाद काफी फायदा होता है। अगर gym को maintained रखा जाए तो जल्दी-जल्दी चीजें कभी नहीं होंगी।
23. Digital marketing
ऊपर मैंने आपको content writing, SEO, video editing, social media management के बारे में बताया था। यह सब digital marketing का हिस्सा है। यह कंपनी या बिजनेस को अपनी growth करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग की बहुत जरूरत होती है।
ज्यादातर लोग आजकल online दुनिया में busy होते हैं। इसलिए कंपनियों ने अपनी मार्केटिंग करने का नया तरीका निकाला है जिससे उनकी ads और products सीधा लोगों के phone screen पर दिखते हैं। यह ads सोशल मीडिया और गूगल पर दिखती है।
24. Beauty salon
Ladies के लिए parlour और beauty salons घर में ही खोले जा सकते हैं। सबके पास दुकान या showroom में निवेश करने के लिए नकद नहीं होता इसलिए घर पर बड़ा अच्छा व्यवसाय शुरू कर सकेंगे। आप घर की अन्य ladies को भी इस काम मे लगा सकती हैं और प्रोफेशनल कोर्स करके अपना नाम बना सकते हैं।
ऐसे ही मर्द भी घर मे hair salon खोल सकते हैं।
25. Mobile repair service
Mobile smartphone और दूसरे tech gadgets खरीदने के लिए लोग दुकान तो जाते ही हैं पर मोबाइल repair, screen change, recharge, sim change, के लिए भी जाते हैं। आप अपने घर में मोबाइल repair service सेंटर खोल सकते हैं।
अगर आपके आस पास के area में किसी की मोबाइल सर्विस की दुकान नहीं है तो यह आपके बड़ा फायदेमंद हो सकता है क्योंकि लोग पहले के मुकाबले अब ज्यादा जल्दी नए फोन खरीदते हैं। साथ ही आजकल फोन को बनाया ही ऐसा जाता है कि वह 2 से 3 साल चल सके। इसके बीच उन में दिक्कत आ ही जाती है जिसको आप solve करके पैसे कमा सकते हैं।
26. Dry fruit बिज़नेस
बड़ी आसानी से आप dry fruit बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। आपको मंडी में dry fruit बेचना शुरू करना होगा। इस व्यवसाय के लिए आपको किसी wholesale से dry fruit सस्ते में लेना होगा और उसको एक professional packaging में डालकर profit जोड़कर बेचना होगा।
उस packaging पर अपनी stamp लगाकर और sealer machine से seal करके dry fruit बेच सकते हैं। यह एक fast home बिज़नेस idea है जिसे एक दिन में शुरू किया जा सकता है। Dry fruit की पैकिंग का काम घर पर बैठे कर सकते हैं।
27. Ayurvedic medicine
Ayurvedic दवाई बेचने के लिए license और medical knowledge होनी बहुत ज़रूरी है। इसलिए अगर आपके घर में कोई medical field से है तो इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। काफी जड़ें, पत्ते और दवाइयां तो आपको अपने आस- पास के जंगलों में ही मिल जाएंगी।
बाकी herbs को आप अपने घर में उगा सकते हैं। साथ में कंपनियों द्वारा बनाई ayurvedic medicines को भी बेच सकते हैं।
28. Bollywood inspired fashion
Fashion industry भारत में बड़ी तेजी से बढ़ रही है क्योंकि इसकी आबादी और lifestyle grow कर रहा है। लोगों को अब समझ आने लगा है कि looks कितने matter करते हैं। यह इस बात से पता चलता है कि इस साल fashion industry $23 billion की बन जाएगी।
लोगों को plain कुर्ता पजामा के इलावा भी stylish कपड़े पसन्द है जिनको वे बाहर पहन सकें और अच्छे दिख सकें। ऐसे कपड़ों में bollywood celebrity जैसी vibes आती हैं और ज़्यादा styles bollywood से ही inspired होते हैं।
29. Wooden instruments making
Wooden instruments जैसे बांसुरी, डफली, तबला, तुरही, डमरू, तानपुरा, ढोल, आदि एक अच्छा home business ideas। इसमें आपको labour, natural resources की बहुत ज़रूरती पड़गी। इस काम या बिज़नेस का scope India में ज़्यादा है क्योंकि हमारे देश मे ही लकडी के संगीत यंत्र बनते हैं।
इन संगीत यंत्रों को आप export भी कर सकते हैं या local मार्किट में बेच सकते हैं। अगर शहर के बीच एक music shop खोल लें तो बड़ा बुसिंसस बन सकता है। इसी के साथ आप लोगो को गाने, बजाने और dance की training दे सकते हैं।
30. Apple orchard
एक सेब के पेड़ को बढ़ने में और फल प्रदान करने में 4 से 5 साल का समय लग जाता है। उसके बाद यह पेड़ आपको हर साल सेब देंगे। हिमाचल में इसका व्यवसाय बहुत लोकप्रिय है और लोग एक बार में सेब बेचकर लाखो रुपये कमा लेते हैं।
अच्छी quality की सेब की पेटी export होती है या बड़ी retail mart के stores में जाति हैं। बाकी मंडियों में बिकता है। इन सबकी बोली लगती है और जिसको आपका मन चाहे वहां बेच सकते हैं।
इसी के साथ हिमाचल में रहने के फायदे भी बहुत हैं आप साफ और सुंदर पर्यावरण में रहेंगे।
Home business benefits in hindi
घर पर बिजनेस चलाने के कुछ फायदे हो सकते हैं जो normal बिजनेस में ना मिले जैसे-
- Flexibility: घर पर बिजनेस चलाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जो भी flexibility प्रदान करता है। आप घर पर बैठे कभी भी कहीं भी काम कर सकते हैं और अपनी स्पीड में कर सकते हैं।
- पैसों की बचत: घर से काम करने पर आपकी बहुत सी बचत होती है जैसे rent, infrastructure, बिजली पानी, daily commute, आदि।
- आराम: आप आरामदायक माहौल में काम कर सकते हैं जिससे आपके ऊपर कम stress पड़ेगा और काम जल्दी खत्म होगा।
- परिवार के साथ समय: घर पर व्यवसाय चलाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपने घर वालों के साथ समय बिता सकेंगे।
- व्याकुलता/distraction कम होगी: घर पर रहने से office की distractions नहीं होंगी जैसे gossip, शोर शराबा, smoking, बार नार tea break, लंबे और बार- बार restroom use, आदि।
हालांकि इस बात पर ध्यान देना बहुत जरूरी है कि घर पर काम करने के लिए स्वअनुशासन और time management को control करना आना चाहिए। जो घर की जरूरतों को और इन चीजों को balance कर लेता है वही सफलता पाता है।
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा Home delivery business ideas in hindi, Small business ideas from home in India के बारे में।
अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने प्रियजनों के साथ जरूर share कीजिएगा।
आज हमने सीखा-
- Bigness idea hindi
- Best business ideas hindi
- Home based business ideas in India in hindi
आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
में आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
सफल बिजनेस आइडिया और फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज पढ़ने के लिए शुक्रिया।
FAQ (Frequently Asked Questions)
घर पर कौन सा बिजनेस शुरू करें?
1. Home gym
2. Digital marketing
3. Beauty salon
4. Mobile repair service
हाउसवाइफ क्या बिजनेस करें?
1. Social media मैनेज
2. Transcription services
3. Event planning
4. Chef or meal delivery service
5. Bread making बिज़नेस
6. Bollywood inspired fashion
7. Voice over services
8. Beauty salon
पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज
1. Voice over services
2. Social media मैनेज
3. Transcription services
4. Personal shopping और styling
5. Handmade या vintage items के लिए online store
गांव का बिजनेस
1. Wooden instruments making
2. Social media मैनेज
3. Kesar के खेती
4. Organic food
5. Poultry farming
फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज कौनसे है?
1. Bollywood inspired fashion
2. Freelance writing or editing
3. Voice over services
4. Social media मैनेज
5. Transcription services
Most successful small business ideas in India
1. Personal shopping और styling
2. Handmade या vintage items के लिए online store
3. Social media मैनेज
4. Transcription services
5. Event planning
6. Mushroom की खेती
7. Chef or meal delivery service
8. Kesar के खेती
9. Organic food
Online Business Ideas in Hindi
1. Personal training या fitness instruction
2. Website design और development
3. E-commerce store
4. Affiliate मार्केटिंग
5. SEO consulting
एग्रीकल्चर बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी
1. Poultry farming
2. Dry fruit बिज़नेस
3. Ayurvedic medicine
4. Apple orchard
बिजनेस आइडियाज इन हिंदी
1. Rooftop farming
2. Online tutoring
3. Pet-sitting or dog walking
4. Bread making बिज़नेस
5. Freelance writing or editing
6. Voice over services
होलसेल बिज़नेस प्लान
1. Poultry farming
2. Dry fruit बिज़नेस
3. Ayurvedic medicine
4. Apple orchard
- Jio की Call Details कैसे निकाले | Jio call details in hindi - July 17, 2023
- Network marketing kya hai aur kaise kare? नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? - June 28, 2023
- अपना business kaise start kare in hindi? - May 16, 2023