30 Business ideas in hindi

नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। क्या आप best business ideas in hindi, online business ideas या small business ideas in hindi के बारे में खोज रहे हैं? आज मैं आपको इन सभी के बारे में बताऊंगा।

क्या आपको पता है बिज़नेस और industries एक देश की बैकबोन होती हैं। इनसे लोगों को रोज़गार मिलता है और यह gdp में भी बहुत बड़ा योगदान देती हैं। एक बिजनेस की सफलता मेहनत और strategy पर निर्भर करती है, जितना बिज़नेस बढ़ता है उतना ही पैसे कमाते हैं। इसमें कोई limit नहीं होती।

आज देश के ज्यादातर युवक बिजनेस शुरू करना चाहते हैं पर इस चीज में confuse रहते हैं कि कौन सा व्यवसाय शुरू करें। उन्हें ऐसा business idea चाहिए जो भविष्य में grow कर सके और ज़्यादा पैसे कमा सकें। 

तो आज मैं आपको business ideas in hindi के बारे में सारी जानकारी दूंगा ताकि आप भी अपना काम शुरू कर सकें। अगर आपको यह लेख पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें ताकि वे भी अपना व्यवसाय शुरू कर सकें।

तो चलिए जानते हैं new business ideas in hindi.

Business kya hai?

Business एक प्रतिक्रिया है जिसमें product या services को बेचा जाता है, जिससे profit कमाया जा सके। एक बिज़नेस individual, partnership या corporation हो सकता है। 

बिज़नेस एक बेहतर economy का महत्वपूर्ण हिस्सा है जो growth और development में मदद करता है, साथ ही रोजगार भी प्रदान करता है।

Business meaning in hindi

Business meaning in हिंदी- बिज़नेस को हिंदी में व्यापार कहा जाता है।

व्यापार देश की तरक्की और विकास में मदद करते हैं लोगों को रोजगार प्रदान करते हैं देश में सम्पत्ति बढाते हैं, foreign money लाते हैं और technology को बढाने में मदद करते हैं। 

Business ideas in hindi

Tuition center

हमारे देश में हर साल सैकड़ों परीक्षाएं होती हैं जिनमें बच्चे नौकरी के लिए या  college admission करने के लिए बैठते हैं। इनमें से कुछ दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है जैसे jee, gate, upsc, cat, आदि। इनकी तैयारी के लिए बच्चे कई महीने या साल मेहनत करते हैं। उनको सही guidance देने के लिए और अच्छी preparation के लिए  tuition centre मदद करते हैं। यह बच्चों को छोटी उम्र से ही guidance देते हैं ताकि परीक्षाओं में उनके ज़्यादा नम्बर आ सकें। आजकल 2nd और 3rd class के बच्चे भी tution ले रहे हैं ताकि अपने exams में ज़्यादा नम्बर बना सकें। 

एक tuition सेन्टर शुरू करके आप किसी भी क्लास के बच्चों को पढा सकते हैं। Tution किसी building, आपके घर में, या दूसरे के घर पर पढ़ाई जा सकती है।

Gym

बढ़ती बीमारियों के कारण लोग अब अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं। हर साल लोग अपनी dream physique  तक पहुंचने का सपना लेते हैं तभी gym join करते हैं। इस बढ़ती demand के कारण एक gym व्यवसाय शुरू करना काफी मुनाफा दे सकता है।

Gym के बिज़नेस में शुरुआत में बहुत पैसा लगता है पर वह धीरे- धीरे पूरा हो जाता है। इस बिज़नेस में कुछ चीज़ें ध्यान में रखनी पड़ती हैं जैसे location, target लोग, high quality equipment, आदि।

Ministry of Youth Affairs and Sports की तरफ से Khelo India Scheme के अंतर्गत gym owners को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। 

Digital marketing 

small business ideas in hindi

हर बिज़नेस को मार्केटिंग की जरूरत होती है ताकि वह customers को ला सके और ज्यादा sales कर सके। आजकल मार्केटिंग का best तरीका है digital marketing जिसमें social media apps पर लोगों को बिज़नेस की ads दिखती है और वे इसपर click करते हैं। 

यह तरीका इसलिए कामयाब है क्योंकि ज़्यादातर लोग social media apps का ही इस्तेमाल करते हैं। Digital marketing के कुछ parts हैं social media marketing, facebook ads, google ads, youtube, email marketing, आदि। 

Affiliate marketing

Affiliate मार्केटिंग एक तरीका है जिसके जरिये आपको products links share करने हैं और जब कोई उनसे सामान खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है। आजकल almost हर brand/ shopping website का अपना affiliate प्रोग्राम है जिसको लोग join कर सकते हैं।

एक कंपनी के लिए affiliate प्रोग्राम इसलिए फायदेमंद है क्योंकि उनको अपनी ad या marketing करने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि जो व्यक्ति उनके सामान को बेचता है वह उसको product का कुछ कमीशन देते हैं। इससे मार्केटिंग के comparison में कम पैसे खर्च होते हैं और ज़्यादा revenue बनता है। 

दूसरी ओर एक व्यक्ति सिर्फ links को share करके पैसा कमाता है। कुछ ऐसे भी लोग हैं जो आज इन affiliate links को share करके महीने का करोड़ों कमा रहे हैं। 

Affiliate marketing में सफलता पाने के लिए यह जरूरी है कि आप link को ज्यादा से ज्यादा जगह पर भेज पाए। इसके लिए या तो आपका बड़ा नेटवर्क होना चाहिए या आपके बहुत सारे followers होने चाहिए। 

Day care

बड़े शहरों में आजकल nuclear family का trend है मतलब मां, बाप और बच्चा। जब बच्चा पैदा होता है तो माँ को office से leave मिलती है पर कुछ महीने बाद वह leave खत्म हो जाती है। वहीं बच्चे को अभी भी care की ज़रूरत होती है।

इसलिए कई लोग daycare service से साझा करते हैं। Daycare service में बच्चे का पूरा ध्यान, उसका खाना पीना, मालिश, घूमना, उसे सिखाना, शामिल होता है। किसी बूढ़े व्यक्ति या patient को संभालने की विपरीत यह काम बहुत आसान होता है। 

आप nursing या daycare का course करके यह बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। यही नहीं आप बहुत से अन्य लोगों को अपने नीचे काम पर रख सकते हैं। 

Software training

बढ़ती technology के चलते पूरे देश में IT की लहर दौड़ रही है और सारे काम अब कंप्यूटर पर किये जाते हैं। सरकारी काम से लेकर online class तक, car design से लेकर online bots तक, आजकल सब कुछ softwares और programmes के ज़रिए होता है। यही भविष्य है और आने वाले समय में इसका scope और भी बढ़ जाएगा। 

Software training लेकर हम अपनी skills बढ़ा सकते हैं और कहीं भी आसानी से job ले सकते हैं। Tier 2 और Tier 3 शहरों में software training की बहुत मांग है। इसलिए इस बिज़नेस को खोलकर काफी मुनाफा कमाया जा सकता है।

Freelancer

Freelancing का मतलब है project basis पर काम करनाघर बैठे- बैठे आप अपने काम को online deliver कर सकते हैं। इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट है जहां पर freelancing का मिलता है। आप इस वेबसाइट पर कुछ भी काम कर सकते हैं जैसे logo design, poster design, video editing, photo editing, translation, web creation, programming, आदि। 

इनको आप कहीं भी, कैसे भी, बैठकर कर सकते हैं बस आपको deadline से पहले काम submit करना होगा। इसका फायदा यह है कि आप पर pressure नहीं रहता और आप अपनी मर्जी से काम कर सकते हैं और अपनी मर्ज़ी का rate रख सकता है। कुछ sites पर minimum $10 का project होता है। 

जितना ज्यादा आप काम करते हैं, आपकी profile उतनी strong होती जाती है जिससे और ज़्यादा काम मिलता है।   

Youtube

Youtube ने साबित कर दिखाया है कि इससे कोई भी व्यक्ति मेहनत करके लाखों करोड़ों रुपए कमा सकता है। इसको शुरू करने के लिए आपको किसी degree या qualification की जरूरत नहीं है साथ ही किसी अभी उम्र का व्यक्ति इसे शुरू कर सकता है। 

Youtube video बनाते समय आपको बस इन बातों पर ध्यान देना है कि आपका content interesting हो, high quality हो और regular video जाती रहे। जिस topic में आपको सबसे ज़्यादा confidence हो आप उस topic के बारे में लोगों को सिखा सकते हैं, अगर आपका कोई talent है तो उसे दिखा सकते हैं या daily life को shoot कर सकते है । 

Youtube से popular बनके लोग brand deals के ज़रिए काफी पैसे कमाते हैं। 

Fast food shop

new business ideas in hindi

Fast food shop आज की तिथि में सबसे तेज़ लोकप्रिय होने वाले व्यवसायों में से एक है। लोगों को खाने का बहुत शौंक है और वे नए- नए restaurants और fast food को try करना पसंद करते हैं। अगर किसी shop पर taste और hygiene अच्छा है तो देखते ही देखते कुछ हफ्तों में fast food shop इतनी popular हो जाती है जिसका अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते। 

इस बिज़नेस में demand और scope बहुत ज़्यादा है पर कुछ चीजों पर ध्यान देना होगा जैसे location, target कस्टमर, time, cuisine, आदि। 

Fast food shop से लोग आज इतना कमाते हैं जितना बड़े- बड़े managers, bankers, officers, नहीं कमाते।

Food truck

Fast food shop के मुकाबले food truck बिजनेस का यह फायदा है कि कभी भी location बदल सकते हैं, customer तक खुद जा सकते हैं, इसमें कम license लेने पड़ेंगे और कम खर्चा आएगा। 

पिछले कुछ सालों में इस व्यवसाय ने लोकप्रियता बना ली है क्योंकि इसमें काम करना flexible है, आसान है और low cost है। 

Pharma बिज़नेस

जब तक बीमारियां बढ़ती रहेंगी तब तक pharmacy का बिज़नेस भी चलता रहेगा। Food, clothing और pharmacy ऐसे तीन बिज़नेस हैं जो कभी खत्म नहीं हो सकते, यह ever rising व्यवसाय हैं। 

लोगों को इनकी ज़रूरत हमेशा पड़ती रहेगी। आप या तो Pharmacy store शुरू कर सकते हैं या एक pharma कंपनी। एक कंपनी शुरू करने के लिए बहुत पैसा, staff, license, network और research चाहिए होगा। वहीं एक store शुरू करने के लिए आपको थोड़ा पैसा, license और medical knowledge चाहिए होगी। 

Covid के समय जब कोई दुकान नहीं खुलती थी, तब सिर्फ pharmacy store ही open थे, इस व्यवसाय में profit margin बहुत बड़ा होता है और अब इसकी online deliveries भी शुरू हो गई हैं। इन कारणों की वजह से pharmacy एक बहुत अच्छा बिज़नेस option है। 

Ayurvedic store

जहां allopathy के side effects देखने को मिलते हैं वहीं Ayurvedic दवाइयां ज़्यादा effective और minimum side effects के साथ आती हैं। लोगों को अन्य दवाइयों के मुकाबले आयुर्वेदिक दवाइयों पर विश्वास होता है, अफसोस भारत में इसके ज़्यादा stores नहीं हैं। 

आप अपना ayurvedic store शुरू कर सकते हैं या patanjali जैसे brands की franchise खरीद सकते हैं। 

इस बिज़नेस में भी बड़ा profit margin है और demand बढ़ती जा रही है। 

Mobile repair

India में करोड़ों mobile users हैं जिनकी वजह से यहां बहुत सी कंपनियां हैं और बहुत सारा competition। इस competition के चलते phones बेहतर और सस्ते होते जा रहे हैं। जिसकी वजह से फ़ोन की मार्किट बहुत बड़ी हो गयी है और mobile repair के बिज़नेस का scope भी बढ़ गया है। 

एक Mobile repair बिज़नेस शुरू करने में ₹1- 1.5 लाख तक का खर्चा आ सकता है। इसमें furniture, spare parts, tools, और employees की ज़रूरत पड़ती है। 

इस बिज़नेस की location matter करती है क्योंकि अगर आप residential area के पास दुकान खोलेंगे तभी वहां लोग regular visits कर पाएंगे। इसी के साथ आप recharge, phone cover, new phones, का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

Solar panel installation

Solar energy की बढती demand की वजह आज यह most profitable बिज़नेस में से एक है। इस industry का scope भविष्य में और भी बढ़ता जाएगा। Solar panel business अलग-अलग प्रकार के होते हैं जैसे solar panel installation, solar panel manufacturing और solar energy consulting। 

सिर्फ एक घर की solar panel installation में ₹50,000 से 1 लाख तक का खर्चा आता है, इसमें हर तरह के business में – installation, manufacturing और consulting में huge profit margin है। सिर्फ घरों में ही नहीं बल्कि commercial properties, societies, flats, सरकारी दफ्तर, हर जगह इसकी बहुत डिमांड है। 

जहां डिमांड है वहीं बिज़नेस है। 

Packaged drinking water

Metro cities जैसे Gurgaon, Noida, Delhi, Hyderabad, Bangalore, Mumbai, जहां safe drinking water की काफी कमी है, वहां लोग package drinking water का इस्तेमाल करते हैं। घरों में 20 लीटर की bottles आती हैं और offices, commercial areas में भी इसी का इस्तेमाल होता है। 

वहीं इसमें investment इतनी ज्यादा नहीं है क्योंकि पानी को purify करके आप कई गुना rate पर बेच सकते हैं। इस बिज़नेस को side income की तरह शुरू किया जा सकता है। 

Jewelry business

अगर आपको design, fashion और accessories का शौंक है तो Jewelery बिज़नेस आपके लिए perfect option है। Jewelery बिज़नेस शुरू करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण points हैं-

Designs, Target (age, gender, income), price, supplier, marketing, आदि।

Jewellery बिज़नेस में customers बार- बार repeat नहीं होते, one time purchase के कारण इसमें customers कम होते हैं और profit उतना ही high होता है। Jewelry बिज़नेस को online ले जाकर और अच्छी marketing से आप अच्छा बिज़नेस चला सकते हैं। 

Photography

Photography business आज की date में भी एक profitable बिज़नेस है। वैसे तो सभी के पास फोन और high quality cameras होते हैं जिससे लगता है कि इस बिजनेस में कम डिमांड है पर photographers एक particular category को follow करते हैं जैसे wedding shoots, couple shoots, business shoots, product photography, portraits, जिसमें आज भी बहुत scope है। 

साथ ही बहुत से photographers ने freelancing शुरू कर दी है जहां वे project basis पर काम करते हैं, कुछ लोग instagram और facebook पर pages बनाते हैं तो कुछ youtube शुरू कर देते हैं। 

Fish farming

Fish farming हमेशा से एक profitable business रहा है क्योंकि high mineral, vitamin और protein content होने के कारण इसकी बहुत डिमांड रहती है। पर यह बिज़नेस हर जगह profitable नहीं है। 

इस बिज़नेस में डिमांड को परखना पड़ता है तभी आप एक अच्छा व्यवसाय बना सकते हैं। जैसे ज़्यादातर construction areas के पास labor रहती है जिन्हें high protein की ज़रूरत होती है। इन areas में fish farming बिज़नेस का बहुत scope है। वहीं coastal areas में मछली sea से ही मिल जाती है तो farming की ज़रूरत नहीं पड़ती। 

कुछ ऐसे राज्य होते हैं जहां non veg ज़्यादा खाते हैं, इन areas में fish farming बेहतर रहती है। वहीं दूसरी ओर आप fish को export भी कर सकते हैं। मछली के साथ shrimp, prawn बिज़नेस की बड़ी डिमांड है। 

Also Read: Free me paise kaise kamaye | फ्री में पैसे कैसे कमाएं

Driving school

जबसे सरकार ने driving license बनाने के लिए driving schools की certification शुरू की है तबसे driving school की डिमांड बढ़ गयी है। Driving school business को शुरू करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण points हैं-

Location- हर बुसिनेस में location बहुत matter करती है, अगर आपकी लोकेशन पर डिमांड है और वहां के लोग गाड़ी सीखना चाहते हैं।

Permit- Driving school instructor बनने के लिए कुछ rules हैं जैसे 21 साल की उम्र, criminal record साफ होना चाहिए, ज़्यादा fines नहीं होने चाहिए, आदि।

Competition- अगर आपके area में पहले से ही driving schools हैं तो competition बढ़ सकता है, या तो आप ज़्यादा facilities दे सकते हैं या किसी दूसरे area में बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। 

Dropshipping

Dropshipping एक online shop model है जिसमें आपको customers को लाना है और आपकी जगह dealer/wholesaler उन्हें product deliver करेगा। यह बहुत आसान है परंतु शुरुआत में इसमें ₹1-2 लाख का निवेश चाहिए। 

पहले आपको online store बनाना है फिर एक online wholesaler से बात करनी होगी जिसको आप customers लाकर देंगे और वह products deliver करेगा। यह wholesalers shopify, alibaba, indiamart, पर मिल जाएंगे। फिर अपनी website में automatic tools जोड़ें जो orders को खुद आपसे लेकर wholesaler को transfer कर देंगे।

अब product की online marketing करें और ज़्यादा से ज़्यादा customers को लाएं

इस तरीके से लोग ₹1-2 लाख के निवेश से 20-30 लाख का revenue कमा लेते हैं। हालांकि इसके लिए proper knowledge लेना बहुत ज़रूरी है जो आप youtube से सीख सकते हैं या कोई dropshipping course कर सकते हैं। 

Online clothing store

Dropshipping के विपरीत online clothing store ऐसा बिज़नेस है जहां आपको खुद कपड़े बनाने होंगे और delivery partner से contact करना होगा। यह एक कपड़े की दुकान की तरह ही है बस आपको किसी दुकान को खोलने की ज़रूरत नहीं, आप इसे घर बैठे भी कर सकते हैं। 

Online store से सफलता पाने का सबसे महत्वपूर्ण point है ज़्यादा orders लाना। अगर आप एक influencer हैं और आपके पास बहुत सारे followers हैं तो आप कुछ दिनों या हफ्तों में ही लाखों की sales कर सकते हैं। 

Poultry farm

village business ideas in hindi

Agriculture मार्किट में Poultry farming fastest growing industries में से एक है जिसकी डिमांड हर साल 5-10% बढ़ रही है। एक poultry बिज़नेस शुरू करने में ₹1.5 लाख से 10 लाख तक का खर्चा हो सकता है। जिसमें आप सरकारी subsidy की मदद भी ले सकते हैं। 

Poultry farming में मुर्गे की demand सबसे ज़्यादा होती है। कड़कनाथ मुर्गे जैसे महंगे breeds को पालकर आप हर मुर्गे पर ज़्यादा profit कमा सकते हैं।  

Real Estate 

Real Estate Agents को आपने कभी गरीब नहीं देखा होगा। यह agents properties की जानकारी रखते हैं और लोग इनसे flat या plot खरीदने से पहले consult करते हैं साथ ही यह agents broker की तरह भी काम करते हैं और buyer-seller की deals करवाते हैं। हर sale या deal पर इनको 1% मिलता है। 

ज़्यादातर properties और flats की कीमत ₹50- 60 लाख होती है यानी एक deal पर agent को ₹50,000 मिलते हैं और अगर एक हफ्ते में कम से कम एक deal करवाये तो महीने में आराम से ₹2 लाख बन सकते हैं। 

इस बुसिनेस में सबसे महत्वपूर्ण है पहचान और reputation। लोग किसी भरोसेमंद agent से ही काम करवाना पसन्द करते हैं जिसको knowledge और experience हो। 

Also Read: Rozdhan app se paise kaise kamaye

Mushroom की खेती

मशरुम best superfoods में से है। इसमें fat न के बराबर है, cholesterol free है, और दूसरी ओर protein, fibre से भरा है। मशरुम को उगने में सिर्फ 3-4 हफ्ते का समय लगता है और साल भर में प्रति मीटर square से ₹10,000- 15,000 का मुनाफा हो सकता है। इसे खुले खेत में नहीं बल्कि बड़े halls और sheds में उगाया जाता है। 

इसे गर्मी, नमी और छाया की ज़रूरत होती है, जिससे कुछ ही दिनों में बीजों से fungus network बन जाता है और फिर मशरुम निकल आते हैं। 

अच्छी बात यह है कि सरकार मशरुम की खेती पर 50% subsidy भी दे रही है

Hydroponics खेती

Hydroponics खेती करने का एक नया advanced तरीका है जिसमें मिट्टी का इस्तेमाल नहीं होता है। इसमें एक बड़े tube के network में coco peat (नारियल का भूसा पिसा हुआ) भरी जाती है और बीज डाले जाते हैं। फिर इस system पर artificial light और पानी का इस्तेमाल किया जाता है जो पूरी तरीके से automatic होता है और देखते ही देखते बिना chemical और pesticide को इस्तेमाल किए high quality organic सब्जियां और पौधे उग जाते हैं। 

यह तकनीक अभी- अभी शूर हुई है। कुछ साल पहले इसकी खोज हुई है और ज़्यादा लोग इसके बारे में नही जानते हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए काफी पैसे लगते हैं क्योंकि tube का structure और automatic system बनाने में काफी लागत लगती है। 

तापमान, हवा, पानी और light का पूरा control होने के कारण लोग अब premium पौधे जैसे केसर, pink lettuce, wasabi, उगा रहे हैं जिससे बहुत profit मिलता है। हालांकि अभी इसे बड़े scale पर नहीं किया जा रहा है। इसलिए कोई इस व्यवसाय को सही समय लर शुरू करके अपनी पकड़ जमा सकता है। यही खेती का भविष्य है।  

Rent land

ज़मीन को rent करने का बिज़नेस सदियों से चला आ रहा है और यह आगे भी चलता रहेगा। आपने कई लोगों के बारे में सुना होगा जिनके पास काफी एकड़ और किले जमीन है और वह बैठे- बैठे कमाते हैं। Land rent का यही सबसे बड़ा फायदा है कि आने वाली पुश्तें भी बैठे- बैठे कमाती हैं। 

ज़मीन को किसानों, बिज़नेस, कंपनियों, residential purpose, commercial purpose के लिये दिया जा सकता है। इस बिज़नेस में 2 चीजें बहुत महत्वपूर्ण हैंlocation और lease agreements। Land agreements ज़्यादातर long term होते हैं और इसमें शुरुआती cost minimum होती है।

Rent home

ज़मीन किराए पर देने का alternative है घर किराए पर देना। अपने नाम पर घर बनाकर कई लोग घर किराए पर देते हैं। ज़मीन किराए पर देने के मुकाबले इसमें शुरुआती cost बहुत ज़्यादा होती है पर साथ ही इसमें profit भी ज़्यादा होता है। 

जहां land को long term purpose के लिए दिया जाता है वहीं homes को short term पर देते हैं, जिनमें maintenance, repairs और tenant issues पर भी ध्यान देना पड़ता है। 

EV business

इस समय देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में EV की लहर दौड़ रही है। यह सब बढ़ते pollution की वजह से हुआ है। लोग अब clean energy की तरफ shift हो रहे हैं। सरकार भी Electric Vehicles को promote कर रही है और इसके इस्तेमाल के लिए जागरूकता फैला रही है। 

कुछ शहरों ने तो petrol diesel की registration करनी ही बंद करदी है। कहने का सार यह है कि electric business में उज्वल भविष्य, ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसमें invest कर रहे हैं और जो इस समय बुसिनेसस शुरू करेगा, वह आगे जाकर बड़ा नाम कमा सकता है। 

अगले 3-4 सालों में EV ही 2 wheeler मार्किट को dominate कर लेंगे। 

EV pump

जैसे जैसे Electric vehicles बढ़ेंगे वैसे ही electric pumps की demand भी बढ़ती जाएगी। एक standard charging time 5-6 घण्टे से 12 घण्टे तक हो सकता है। यह सब battery size और charger size पर depend करता है। अच्छी बात यह है कि EV pump को लगाने के लिए petrol pump जितनी लागत नहीं चाहिए, न ही इसे residential या commercial areas से दूर होने की ज़रूरत होती है। 

Also Read: EV charging station price

इसी कारण offices और flats के आस पास EV pump लगाकर एक profitable business बनाया जा सकता है जहां लोग घण्टों के लिए अपने vehicles को charging में छोड़ सकते हैं। अपने EV pump में extra facilities देकर जैसे waiting rooms, pick and drop service, car cleaning, आप और भी पैसे कमा सकते हैं।

Hydrogen energy

Hydrogen energy ने भारत में अभी कदम रखा है और यह cleanest energy sources में से है। अभी यह testing phase में है पर जल्द ही यह मार्किट में भी आ जायेगी। इसी चीज़ को देखते हुए बड़े industrial giants जैसे adani, ambani, इस sector में कदम रख रहे हैं

आज जिसके पास energy का control है, उसी का बिज़नेस सबसे आगे हैं। इस बिज़नेस को अभी तो शूर नहीं किया जा सकता पर अगले 10- 15 साल में यह एक profitable business होगा

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा best business ideas in hindi, business meaning in hindi के बारे में। 

अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने प्रियजनों के साथ जरूर share कीजिएगा।

आज हमने सीखा-

  1. Small business ideas in hindi
  2. Village business ideas in hindi
  3. Online business ideas in hindi
  4. New business ideas in hindi

आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

में आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Bigness idea hindi और business ki jankari पढ़ने के लिए शुक्रिया।


FAQ (Frequently Asked Questions)

New business ideas in hindi

EV manufacture
EV pumps
Hydrogen energy
Solar panel manufacturing
Solar panel installation
Software training 
Hydroponics

Village business ideas in hindi

Hydroponics
Poultry farming business
Fish farming business
Mushroom farming business
Oyster farming
Dairy farming business
Dropshipping
Rent land
Youtube

Online business ideas in hindi

Digital marketing
Affiliate marketing
Youtube
Influencer
Dropshipping
Online clothing store
Blogging
Freelancer
Photography

Small business ideas in hindi

Youtube
Mobile repair shop
Blogging
Affiliate marketing
Influencer
Feelancer
Digital marketing
Day care
Fast food shop
Photography

Business ideas in hindi

Business ideas in hindi है व्यापारिक विचार।

Aryan
Follow me

Leave a Comment