Bank manager kaise bane

नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊंगा Bank manager kaise bane। 

Bank manager बनना काफी लोगों का सपना होता है। जैसे- जैसे देश विकसित हो रहा है ज़्यादा से ज़्यादा लोग banking sector से जुड़ते जा रहे हैं। Banking sector की पहचान उसकी high income jobs से होती है। एक बार आप manager बन गए तो आपको सिर्फ काम पर ध्यान देना है क्योंकि पैसे तो हर महीने आ ही जायेंगे।

आज मैं आपको इन सभी तरीकों के बारे में बताऊँगा कि bank manager की post की तैयारी कैसे करें, कितना समय लगेगा, क्या चाहिए आदि।

अगर आपको लेख पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करें ताकि वे भी अपने future के बारे में सोच सकें और bank post पर जाने की तैयारी कर सकें। तो चलिए जानते हैं 12th ke baad Bank manager kaise bane। सबसे पहले मैं आपको बताऊंगा कि bank manager होता क्या है और वह क्या करता है?


Bank manager कौन होता है?

Bank manager एक से दो branches का head होता है जिसका काम sales target को पूरा करना और staff को train करना होता है। Bank manager का काम बहुत responsibility का होता है। एक manager को अच्छी leadership के साथ अपनी team को lead करना होता है ताकि ज़्यादा sales achieve कर सकें। साथ में अलग- अलग operations में expertise रखनी पड़ती है।

उसकी कुछ duties हैं-

  • Branch के products और services को फैलाना
  • Customers की problem और complaints को सुलझाना
  • यह सुनिश्चित करना की अच्छी customer service प्रदान की जा रही है।
  • Head office में report भेजना
  • Sales target को पूरा करना
  • Financial management करना

एक bank manager आमतौर पर 9am-5pm (Monday से Friday) काम करता है पर आजकल bank saturday को भी खुलने लगे हैं। इसके इलावा bank manager को कभी- कभी meetings और training का भी हिस्सा बनना पड़ता है।

Bank manager बनने के लिए यह qualities चाहिए-

  • Leadership skill
  • Communication- हर तरह के इंसान से बात करनी आनी चाहिए 
  • Problem solving skills
  • अंकों के साथ काम करना
  • Sales skills जिससे लोग आपकी branch से ज़्यादा loan लें
  • Administration सम्भालना- एक से दो branch आपके control में होगी
  • लोगों को सम्भालना, Customer service

Bank manager types

Bank में ऐसी बहुत सी positions होती हैं जिनका bank manager की तरह equal status होता है। आपको इन roles के लिए भी apply करना चाहिए। अगर आप bank manager नहीं बन पाते तो इसमें से ज़रूर चुन सकते हैं।

  • Financial advisor
  • Branch manager
  • Wealth manager
  • Financial planner
  • CA
  • Loan counsellor
  • Loan advisor
  • Service manager आदि।

Educational Qualification/ Requirements

Bank में manager लगने के लिए आपके अच्छी qualification होनी चाहिए। पर इनके साथ- साथ यह बहुत निर्भर करता है कि आप लोगों के साथ कैसे मिलते जुलते हैं और कैसे उनको comfortable महसूस कराते हैं।

  • Business administration/commerce/finance या related field में bachelor degree होनी चाहिए।
  • जिन लोगों ने accounting, maths या finance में bachelor degree की होती है, उन्हें ज़्यादा preference मिलती है।
  • अगर आप business administration या finance में Masters degree करते हैं तो bank में high position के लिए apply कर सकते हैं।
  • बैंक मैनेजर की minimum age है 21 वर्ष। 
  • एक व्यक्ति के पास कम से कम 3 साल का working experience होना चाहिए तभी वह bank manager के लिए apply कर सकता है।
  • आजकल ज़्यादातर private bank उन लोगों को चुनते हैं जिन्होंने training ली होती है और certificate भी लिया होता है। जैसे Certified Public Accountant(CPA) या Certified Financial Planner(CFP).

Also Read: Bank में application कैसे लिखें?


Bank management के लिए course

DegreeCourse
Under-graduateBBA- Banking
BBA- Finance 
BBA- Accounting 
BCom, BCom (Hons)
BCom- Banking & Finance 
BCom- Taxation & Finance
Bachelors- Banking & Finance Law
Bachelor- Science in Accounting, Banking & Finance
BA (Hons)- International Banking and Finance
Post graduateMSc- Banking & Finance 
MSc- International Banking & Finance 
MSc- Banking and Risk Management
LLM- International Banking
MBA- Banking and Finance
MBA- Global Banking and Finance 
MBA- Finance Management
MCom- Taxation and Finance
MCom (Banking)
Master of Banking & Finance Law 
DoctoratePhD- Business Administration 
PhD- Economics
PhD- Accounting
PhD- Banking
PhD- Finance 
PhD- Management Studies

India में best College और Universities

Bank manager kaise bane

वैसे तो आप degree कहीं से भी कर सकते हैं पर high level institute से degree करने पर उसकी value बढ़ जाती हैं। बैंक manager बनने के लिए आपको जो आपको courses बताए गए हैं, उनके लिए आप इन universities को चुन सकते हैं-

  1. Indian Institute of Management (IIMs)
  2. Faculty of Management Studies (FMS), New Delhi 
  3. Institute of Public Enterprise, Hyderabad
  4. University of Delhi (DU), Delhi
  5. National Institute of Securities Markets, Mumbai 
  6. Indian School of Business, Hyderabad
  7. MICA, Ahmedabad 
  8. Aligarh Muslim University, Aligarh
  9. Guru Gobind Singh Indraprastha University, Delhi
  10. Chandigarh University, Chandigarh
  11. Amity University, Noida
  12. Symbiosis International, Pune 
  13. Hindustan Institute of Technology and Science, Chennai
  14. Goa Institute of Management, Goa
  15. UPES, Dehradun

Bank manager कहाँ लग सकते हैं?

Bank managers सिर्फ बैंक में ही नहीं, पर अलग अलग कंपनियों में भी apply कर सकते हैं। इसका मतलब आपकी degree waste नहीं जाएगी। आप commercial bank, investment बैंक, insurance कंपनी में भी जुड़ सकते हैं।

कुछ ऐसी opportunities हैं-

  1. Banks- बैंक तो सबकी पहली पसंद होती है। ज़्यादा से ज़्यादा banks में apply करना चाहिए और exam देने चाहिए।
  2. Brokerage firms- Brokerage firms एक खरीदने वाले और बेचने वाले के बीच middlemen ठहटरते हैं। 
  3. Insurance कंपनी- Insurance कंपनी को manager की ज़रूरत होती है जो उनकी services को दूसरे लोगों तक पहुंचा सके और पूरी team को train कर सके।
  4. Consultancies- Consultancies अपने customer को business, accounting, sales, marketing आदि के बारे में सुझाव देते हैं।
  5. Others

भारत में सैंकड़ों banks हैं जिनको bank manager ही नहीं बल्कि हर तरह की bank post के लिए लोगों की आवश्यकता होती है। कुछ reputed banks जिनमें आप bank manager की नौकरी कर सकते हैं और जिनको आपको target करना चाहिए-

  • State Bank of India
  • HDFC bank
  • YES bank
  • ICICI bank
  • Axis Bank
  • Kotak Mahindra bank
  • IDBI bank
  • IndusInd bank
  • Bank of Baroda

Bank manager की salary

Starting में एक bank manager को PO (Probationary Office) / Assistant manager के रूप में लगना पड़ता है। मेहनत और काबिलयत से फिर वह 4-5 सालों में manager बन सकता है। एक manager की पास बेहतरीन communication skills, leadership skills, knowledge होती हैं। 

एक शुरुआती bank PO की salary होती है 5-10 लाख प्रति वर्ष और एक SBI PO की income होती है 8-12 लाख प्रति वर्ष। इसका मतलब एक महीने के salary बनती है 70-80 हज़ार रुपये। जब bank manager तक promotion होती है तो यह salary बढ़कर हर महीने 1 लाख से ज़्यादा हो जाती है।

Also Read: Ghar baithe packing का काम कैसे शुरू करें?


Bank manager kaise bane

बैंक manager बनने के लिए exam तो सभी को देना पड़ता है पर अगर आपके पास एक अच्छी college की degree है तो उससे extra help मिल सकती है। बैंक में हर तरह के post के लिए exams देने पड़ते हैं जैसे SBI, IBPS, RBI, NABARD exams आदि। Bank manager लगने के 3 तरीके हैं-

  1. अगर आप public banks में apply करना  चाहते हैं तो IBPS PO EXAM की तैयारी करें। ज़्यादातर public और private banks नए candidates को चुनने के लिए इस exam के नंबरों को स्वीकार करते हैं। जैसे Union bank, Central Bank of India, Bank of India, IDBI, Canara आदि। SBI बैंक का exam अलग होता है जिसे SBI PO कहते हैं।
  1. दूसरा तरीका है कि आप Banking में degree course या postgraduate diploma कर सकते हैं। कुछ private banks जैसे ICICI, Syndicate, Kotak कुछ universities के साथ साझेदारी रखते हैं और उन्हीं universities से हर साल best बच्चों को उठाते हैं।
  1. कुछ private banks ऐसे हैं, जिनमें candidates की ज़रूरत होती है तो वह अपनी website पर job का notice डाल देते हैं जिसमें लोग अपनी application भेज सकते हैं।

Bank manager बनने के लिए business, finance, accounting, economics, marketing, managements की जानकारी होनी चाहिए। हालांकि ज़रूरी नही कि जिसने commerce लिया है सिर्फ वही bank में जुड़ सकता है। इन subjects को लेकर degree की weightage बढ़ जाती है और व्यक्ति को ज़्यादा preference मिलती है। पर इसके इलावा भी एक व्यक्ति Bank PO exam देकर और 3-5 साल के experience से Bank manager बन सकता है।

Must Read: IBPS PO exam dates, syllabus, pattern

12th ke baad bank manager kaise bane

12th के बाद बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको commerce, finance, banking field में bachelor degree लेनी चाहिए।

  • 12th के बाद banking, finance, related field में Bcom या BBA करें। इन सारे courses को मैंने ऊपर table में बताया है।
  • अपनी bachelor degree करते हुए आपको banking exams के लिए भी तैयारी करनी चाहिए जैसे Bank PO, IBPS, RRB, आदि।
  • Bachelor degree के बाद आप masters degree/ doctorate कर सकते हैं या Banking/Finance में MBA कर सकते हैं ताकि आपको दूसरे बच्चों से ज़्यादा preference मिले।

Sbi bank manager kaise bane 

SBI में bank manager की post के लिए आपको SBI का aptitude test crack करना होगा जो अलग- अलग posts के लिए होता है- PO, Clerk, SO और फिर interview देना होगा। Sbi के under 3 तरह की posts होती हैं।

  1. SBI PO– SBI PO के लिए age होनी चाहिए 21 से 30 साल और Banking/ Finance related field में bachelor degree होनी चाहिए।
  2. SBI Clerk– Clerk के लिए उम्र होनी चाहिए 20 से 28 साल और Banking related किसी field में Bachelor degree होनी चाहिए। 
  3. SBI SO– SBI SO की age differ करती है और qualification के लिए Bachelor या Master degree होनी चहिये।

ICICI bank manager कैसे बनें?

ICICI में branch manager बनने के लिए यह requirements हैं-

  • Banking/ Finance/ Taxation से related field में bachelor या masters degree।
  • Minimum experience चाहिए 5 साल।
  • Maximum 10 साल experience में branch manager बन सकते हैं।

10th के बाद bank manager kaise bane

10th के बाद bank manager बनने के तैयारी शुरू कर सकते हैं। Banking sector में जाने के लिए commerce एक सही field है क्योंकि इसमें उससे related सभी subjects cover होते हैं। इससे आपको future में काफी help मिलेगी। 

CBSE के guidelines के मुताबिक 11th class में 5 subjects ले सकते हैं। Bank मैनेजर बनने के लिए सही subjects रहेंगे-

  • Accountancy
  • English
  • Economics
  • Mathematics (Optional)
  • Computer/ Informatics Practices (Optional)

पर यह पढाई sufficient नहीं हैं। इसके बाद bachelor या master degree चाहिए और आप IBPS/SBI PO/NABARD exam दे सकते हैं। इसके इलावा आप MBA भी कर सकते हैं ताकि आपकी degree की weightage बढ़ सके। 

Also Read: Ek din में 5000 कैसे कमाएँ


PO से bank manager kaise bane

PO को sufficient knowledge देने के लिए उसे training centers में job दी जाती है ताकि उन्हें पता लग सकें कि bank कैसे operate कियी जाते हैं। साथ में उन्हें किसी assistant manager के under एक department दिया जाता है। ध्यान दें कि एक PO को कुछ scales से गुजरना पड़ता है ताकि वह bank manager बन सके  जैसे Scale I, Scale Ii, Scale II, आदि। 

कई banks PO Training के बाद test लेते हैं जिससे उनकी knowledge और ability का पता लगता है। यह test जानने में काफी मददगार होता है कि वह व्यक्ति एक situation को कितने अच्छे से handle कर सकता है। इसके बाद promotion मिल जाता है Scale II में। फिर promotion मिलता है bank manager के रूप में।

Bank manager बनने के fayde

  1. Bank manager बनने का पहला फायदा यही है कि इसमें अच्छी pay मिलती है। 
  2. आपको एक दिन में fixed घण्टे ही काम करना होगा। कभी- कभी extra meetings के लिए रुकना पड़ सकता है।
  3. Weekend में ज़्यादातर छुट्टी होती है।
  4. आप financial और banking techology से हमेशा अवगत रहते हैं।
  5. जो लोग commerce या financial sector से जुड़े हैं, वे सब इसमें apply कर सकते हैं।

Bank manager बनने के disadvantages

  1. Bank manager बनने के लिए कम से कम 3-5 साल का experience चाहिए।
  2. इस position में काफी competition है।
  3. Customer और client issues को deal करने का काम आपका होगा।
  4. आपको पूरी team को lead करना होगा और हर चीज़ को manage करना होगा।

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा Bank manager kaise bane 2022।

आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिएगा। 

आज हमने सीखा-

  1. Bank manager बनने करने का तरीका
  2. Bank manager kaise banen
  3. कोई भी Bank manager kaise bane

आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Sbi Bank manager kaise bane , bank manager banne ke liye konsa course kare, bank manager ke liye qualification पढ़ने के लिए शुक्रिया।


FAQ (Frequently Asked Questions)

एक bank manager बनने में कितना समय लगता है?

Bank manager बनने के लिए पहले PO की post join करनी पड़ती है। फिर 3-5 साल के experience से और test देकर bank manager बन सकते हैं। Manager बनने से पहले कुछ लोग assistant या loan officer के रूप में काम करते हैं। Experience लेने के लिए आप college level से ही internships कर सकते हैं ताकि जल्दी manager बन सकें।

Bank manager बनने के लिए कौनसा exam है?

Bank manager बनने के लिए Bank PO का exam देना पड़ता है। अगर आप किसी भी bank में लग्न चाहते हैं तो IBPS PO का test देना होगा औरगर SBI में लगना चाहते हैं तो SBI PO exam देना होगा।

Manager की salary कितनी होती है?

एक bank manager की salary 30,000 से 1 लाख तक हो सकती है।

Bank manager बनने के लिए कौनसे subjects ज़रूरी हैं?

Bank manager बनने के लिए business, finance, accounting, economics, marketing, managements की जानकारी होनी चाहिए। हालांकि ज़रूरी नही कि जिसने commerce लिया है सिर्फ वही bank में जुड़ सकता है।
इन subjects को लेकर degree की weightage बढ़ जाती है और व्यक्ति को ज़्यादा preference मिलती है। पर इसके इलावा भी एक व्यक्ति Bank PO exam देकर और 3-5 साल के experience से Bank manager बन सकता है।

क्या bank manager एक अच्छी job है?

किसी भी job में लगने से पहले एक व्यक्ति salary की तरफ ही देखता है। Banking sector की salary दूसरे sectors के मुकाबले हमेशा ज़्यादा होती है। इसके जरिये आप एक अच्छा जीवन बिता सकते हैं।
इसी के साथ बैंक वालों को bank की तरफ से additional bonus भी मिक्ति हैं जैसे pension, medical benefit, low interest loan आदि।

Aryan
Follow me

Leave a Comment