नमस्कार दोस्तों, blogseva.com पर आपका स्वागत है।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि backlink kya hai और backlink kaise banaye? बहुत से नए bloggers के मन में doubt होता है कि आखिर यह क्या है।
आज हम वही सीखेंगें, इसलिए इस article को पूरा पढ़ते रहिये।
अगर आप एक नए blogger हैं तो आप हर रोज़ कुछ नया सिखने की कोशिश करते होंगे जिससे आप अपनी website को google में rank करा सकें और पैसे कमा सकें। और आपने SEO का नाम तो सुना ही होगा।
Backlinks बनाना भी SEO का part है। यह off Page SEO का part है और अभी हम यही देखेंगे कि backlink kya hai और do follow backlink kaise banaye ?
तो चलिए जानते हैं आखिर backlinks बनाने से SEO में क्या फायदा होता है?
Table of Contents
Backlink kya hai?
Backlink kya hai in hindi
Backlink definition: आपकी website या article का link अगर किसी दूसरी website पर लगाया जाए, उसे backlink कहते हैं। इसे inbound link, one way link, incoming link आदि भी कहा जाता है।
Backlink एक बहुत ही ज़रूरी factor है जो आपकी website या blog को rank करने में मदद करता है, ऐसा Google खुद कहता है।
Backlink लगाने के दो फायदे होते हैं-
- आपके blog का DA(Domain authority) और PA(Page authority) बढ़ता है।
- आपके blog पर traffic बहुत बढ़ जाता है।
अच्छे Backlinks तभी मिल पाते हैं जब आपके blog पर quality information हो। फिर bloggers को लगता है कि आप serious हैं और वह आपको backlink दे देते हैं।
जब आपकी website का link किसी अच्छी और authority website पर लगेगा तब आपकी website की reputation, Google के नज़रो में भी बढ़ने लग जाएगी फिर आपका DA, PA बढ़ेगा और फिर आपका blog तेज़ी से rank होने लग जाएगा।
Also Read: Google sandbox kya hai?
IMPORTANT– Backlink हमेशा एक high authority website से बनाना चाहिए क्योंकि एक quality backlink 1000 normal backlinks से ज़्यादा ताकतवर होता है।
Types of Backlinks
Backlinks दो प्रकार के होते हैं-
- Do follow Backlinks
- No Follow Backlinks
चलिए इनके बारे में थोड़ा detail में समझते हैं।
1. Do Follow Backlink
Do Follow Backlink से link juice pass होता है। मतलब अगर किसी website पर आपके blog का do follow backlink लगा है तो उससे traffic तो आएगा ही, साथ में आपके blog की authority भी बढ़ेगी। Authority मतलब Google का trust। और जितनी authority बढ़ेगी, आपका blog उतना ही ऊपर आएगा।
Do follow backlink का code इस तरह दिखता है-
<a href =”mywebsite .com “> AnchorText </a >
By default, आप जिस भी blog/ website का backlink देते हो, वह Do Follow Backlink बनता है।
दूसरों से Do follow backlink लेने के तरीकों को हमने नीचे बताया है, साथ में हमने आपके लिए email format भी जोड़े हैं जिन्हें आप email लिखते समय इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. No Follow Backlink
No Follow Backlink से link juice pass नहीं करता है। मतलब No Follow Backlink से SEO में कोई फायदा नहीं होता है। इससे traffic तो आएगा पर आपके blog की authority नहीं बढ़ेगी।
लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यह बेकार है। इनका इस्तेमाल करके backlinks natural लगते हैं। अगर Google को पता चलता है कि आपके सारे backlinks do follow backlink हैं, तो उसे शक होता है और वह website को penalise भी कर सकता है।
उदहारण: Social media websites से सारे No Follow Backlink मिलते हैं क्योंकि facebook आपको recommend नहीं करता है, वह link आपने खुद बनाया है।
No follow backlink का code इस तरह दिखता है-
<a href =”mywebsite.com ” rel=”nofollow“> AnchorText </a>
Important Terms : Backlink in Hindi

आगे बढ़ने से पहले हम आपको कुछ terms से अवगत करवा देना चाहते हैं।
- Link juice- जब कोई अपनी site से आपकी site पर do follow link जोड़ता है तो एक link flow बनता है जिसे हम link juice कहते हैं। यह आपको rank करने में मदद करता है।
- High Quality backlink- High quality backlink वह होते हैं जो popular एवं high authority site से आते हैं। अगर आप इनका इस्तेमाल करते हैं तो आपके blog पर बहुत जल्दी traffic और authority बढ़ता है क्योंकि Google इन sites को ज़्यादा importance देता है। हमेशा quality backlink बनाने पर ध्यान दें।
- Low quality backlink- Low quality backlink वह होते हैं जो spam site या गलत sources से आते हैं। इनसे हमारे blog का rank कम हो सकता है और कुछ फायदा नहीं होता है। साथ ही साथ अगर इन websites में कुछ गड़बड़ होती है तो google हमारी site भी penalize कर सकता है।
- Internal link- यह वो link होते हैं जो हमारे blog के एक page को दूसरे page से जोड़ते हैं। इनसे हमारे blog का एक structure बनता है जो website crawling होते समय बहुत जरूरी होता है। अगर हमारा एक page Google पर अच्छा rank करता है तो हम उससे अपने blog के दूसरे page को internal link देकर high traffic ला सकते हैं।
- Anchor Text- Anchor text का मतलब है वह text जिसपर click करके आप दूसरी website पर जाते हैं। जब भी आप backlinks बनाएँ, तो अलग-अलग text रखें। जैसे blogseva.com के लिए text रख सकते हैं- blogseva, mysite, best blogging site आदि। Text अलग है पर link सबका same है।
इसका formula नीचे है। अगर आप अपनी post के लिए 10 backlink बना रहे हैं तो-
- 3 anchor text ‘Website URL’ रखें
- 2 Website Name रखें
- 2 Website URL + Keyword
- 1 LSI Keywords
- 2 Target Keyword
Rules for backlinks
Backlink बनाने के कुछ नियम होते हैं जो पूरी तरह से आपके control में होते हैं और इनका इस्तेमाल कर आप अपने blog को नई ऊँचाइयों तक पहुँचा सकते हैं।
- Create backlinks from high authority websites
Website अच्छी है कि नहीं आप check कर सकते हैं उसका DA देख कर। Domain authority 0-100 तक एक अनुमान होता है कि आपकी site दूसरों से कितनी अच्छी है। नई site का DA- 0 होता है और 100 आज तक बस 2-3 websites ही पहुँच पाई हैं जैसे youtube, apple आदि ।
अगर आपको एक भी अच्छी website से backlink मिल जाता है तो आपके article या website पर high traffic आने की संभावना बढ़ जाती है।
आप अपनी website का DA इन websites पर देख सकते हैं- moz, ubersuggest, semrush आदि।
- Keyword in anchor text
अगर हमारे anchor text में keyword का प्रयोग होता है तो हमारे link की value बढ़ जाती है और article का rank भी बढ़ता है।
लेकिन हर backlink में keyword का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इससे Google को लगता है कि हमने backlink किसी गलत तरीक़े से बनाए हैं और वह हमें spam list में डाल देते हैं।
इससे बचने के लिए रास्ता है कि हम link diversity का इस्तेमाल करें जिसका formula मैंने ऊपर दिया है।
Also Read : free blog kaise banaye step by step?
- Same niche website
जी हाँ, आपको backlinks सिर्फ़ अपनी niche वाली websites से लेना चाहिए। आपको ऐसा इसलिए करना चाहिए ताकि अगर कोई user दूसरी website से आपके website पर आता है और उसे अगर आपका content relevent नहीं लगता तो वह एकदम से back button दबा देगा।
जिससे आपकी website का bounce rate बढ़ जाएगा और आपके blog की ranking घट सकती है।
Niche को blogging की भाषा में topic बोलते हैं।
याद रखें, हमें quality backlink बनाना है quantity बैकलिंक नहीं।
- Must be do follow backlink (Link dofollow होना चाहिए)
जैसा की मैंने बताया, do follow backlink से हम एक website से दूसरी website तक link juice pass कर सकते हैं जिससे SEO में बहुत फायदा मिलता है।
साथ में no follow backlink भी बनाना चाहिए। अगर आप 70 do follow backlink बनाते हो, तो आपको 30 no follow backlink बनाने चाहिएँ।
- Make backlinks from different sites
Google के हिसाब से backlink अलग-अलग site से लगाने चाहिए। एक site से बार- बार backlink जोड़ते रहते हैं तो उन link की value घट जाती है और आप वह करना नहीं चाहेंगे।
कोशिश करें की आप एक website से 10 से ज्यादा backlinks न लें।
Backlink kaise banaye?
Link Building in seo in hindi
तो अब तक हमने समझा कि backlink kya hai। अब जानने की कोशिश करते हैं अपने blog के लिए backlink kaise banaye (how to create backlinks in hindi)।
यह जानना बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आप इसकी सहायता से अपने blog को बहुत आराम से rank करा सकते है।
निचे backlinks बनाने के बहुत सारे तरीके हैं, जिनको आप detail में पढ़ सकते हैं-
- Quality content लिखें
- Social Bookmarking Websites
- Link Round up Websites से backlinks बनाए
- Guest Blogging करें
- Infographics बना के backlinks लें
- Broken Link Building करें
- Comment Backlinks जरूर बनाए
- Social Media से Backlinks बनाए
- Famous Bloggers का interview कर backlinks बनाए
Quality content लिखकर backlink banaye
अगर आप चाहते हैं कि कोई website आपको backlink दे, तो आपकी site या blog पर कुछ ऐसा होना चाहिए ताकि लोग आपका link लगाना चाहें।
Build reputation: कहने का मतलब है कि आपकी जानकारी बहुत अच्छी होनी चाहिए और साथ में आपकी website दिखने में भी professional लगनी चाहिए ताकि लोगों को कुछ सीखने को मिले।
आपको उस website के owner को यह दिखाना पड़ेगा कि आप blogging को लेकर serious हैं और सच में उस backlink को लगाना चाहते हैं। वह website आपको backlink तभी देगी जब उसे लगे की उसके users को आपके website पर कुछ बेहतरीन जानने को मिलेगा।
Write best article: उसके बाद यह देखिये की ऐसी कौन सी चीज़ है जो आपकी competitor site ने नहीं डाली। शायद उन्होंने कम example दिए हैं, शायद उनका content पुराना है यक clear नहीं है। बस फिर आप उनसे ज़्यादा अच्छा article लिखिए और जिस website से आपको backlink चाहिए उसे Email करें कि आपको हमसे अच्छा article नहीं मिलेगा।
Get backlink: वह website check करेगी, अगर उसे article अच्छा लगेगा तो backlink ज़रूर देगी।
Social Bookmarking Websites
Social Bookmarking एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है backlinks बनाने के लिए और साथ में high traffic लाने के लिए। आपको Social bookmarking Websites पर अपने blog के लिए profiles बनानी होती है और फिर वहाँ पर अपने blog के लिए backlink बनाना पड़ता है |
Social Bookmarking Websites पर traffic भर- भर के आता है, तो हो सकता है की आपकी website को भी यहाँ से बहुत सारा traffic मिल जाए। ऐसी websites का Domain Authority बहुत ज़्यादा होता है, और इसलिए अगर आपको इन websites से backlink मिल जाता है तो आपकी website का DA, PA बढ़ जाता है।
Link roundup Websites
हमारा यह article एक informational article है जिसमें हम आपको “Backlink kya hai और Backlink kaise banaye” सिखा रहे हैं।
पर कुछ ऐसे भी article होते हैं जो list बनाकर देते हैं जैसे “top 10” या “best 15” कुछ इस प्रकार के, ऐसे article में लोग हमेशा backlink देते हैं ताकि लोग उस topic के बारे में detail में पढ़ सकें।

उन्हें link roundups कहते हैं। यह ऐसे blog होते हैं जो हर रोज, हर हफ्ते या हर महीने ऐसा आर्टिकल लिखते हैं जिस पर वह दूसरों के link जोड़ते हैं। और वह अपने आर्टिकल को लगातार update भी करते रहते हैं। इसका मतलब ऐसे blog पर backlink बनाने के सबसे ज्यादा chance होता है।
सबसे पहले आपको एक अच्छा आर्टिकल लिखना होगा।
दूसरे ब्लॉग से बैकलिंक लेने के लिए आप इन steps को follow करें-
- ऐसे blogs ढूँढने के लिए आप Google पर अपना “keyword” + “link roundup” लिखिए। आपको अपने niche की बहुत सारी websites मिल जाएँगी।
- उनको अपने बारे में बताएँ कि वह क्यों आपके article को backlink दें। उनसे कहें कि आपके पास quality content है।
- आप उन्हें वह article share करने के लिए प्रेरित ज़रूर करें।
अब बात आती है कि यह करना कैसे है?
पहले ऐसे web pages, व्यापार या चीजें खोजें जो बन्द हो चुकी हैं या उनका नाम बदल चुका है। आप archive.org पर ऐसी website ढूँढ सकते हैं जो बन्द हो चुकी हैं।
उसके बाद आप उन website से जुड़ती website देखें जिन्होंने उनके साथ किसी भी तरह का link जोड़ा हुआ है।
यह आप किसी seo tool की मदद से कर सकते हैं जैसे Ahref।
फिर आप उन लिंक पर click करें और उन website के owner को email करें कि कैसे वह link खराब है और आप उनको एक अच्छा article दे सकते हैं और उनकी मदद कर सकते हैं।
आप email में इस format का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Hello,
आज मैं (topic) के बारे में कुछ ढूँढ रहा था और मेरी नज़र आपके awesome content पर पड़ी (post title)।
आपके आर्टिकल से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला, साथ ही साथ मेरी नज़र एक link (link) पर पड़ी जिसका content पुराना हो चुका है/गलत है।
आपने तो सुना ही होगा कि वह blog/article (problem- dead/outdated) चुका है।
यहाँ उसका proof भी है। (screenshot)
और हाल ही में मैंने भी इसी topic पर एक अच्छा आर्टिकल (link) publish किया है जो उस article की जगह ले सकता है ताकि आपके visitors को कोई परेशानी न हो।
मैं आशा करता हूँ कि इससे आपको कुछ मदद मिलेगी, आपका दिन शुभ हो।
धन्यवाद।
(आपका नाम)
Broken link building
यह तरीका भी link roundup जैसा ही है। पर इसमें बस broken links को ही ढूँढा जाता है। ऐसे link अक्सर 404 error दिखाते हैं।
इनको खोजने के लिए resource page ढूँढ़ने पड़ते हैं। Resource page का मतलब है वह site जिस पर अच्छी जानकारी मिल सकती है।
अगर हमारा niche fashion पर है तो हम लिखेंगे-
“Fashion” + “resource page”
“Fashion” + “recommended sites”
“Fashion” + “links”
जब आपको एक blog मिल गया हो तो आप उसके deadlink और broken links check करें, यह आप किसी भी online deadlink checker tool की मदद से कर सकते हैं।
जब आपको कोई dead लिंक मिल जाए जिसका link juice न flow हो या वह backlink खराब हो गया हो तो आप उस blog से email के द्वारा contact करें और बातचीत शुरू करें कि उनका backlink broken है और आपके पास अच्छा content तैयार है जो उस backlink पर लगाया जा सकता है।
आप email कुछ इस प्रकार लिख सकते हैं।
Hello,
आज मैं आपका content पढ़ रहा था और कुछ resources के बारे में देख रहा था (post title)।
आपका article तारीफ के काबिल है, पर मेरी नज़र कुछ links पर पड़ी जिसको मैंने खोलना चाहा पर वह खुल न पाया।
(link1)
(link2)
(link3)
शायद यह broken लिंक हैं।
हाल ही में मैंने भी इसी topic पर एक अच्छा article (link) publish किया है जो उस article की जगह ले सकता है ताकि आपके visitors को कोई परेशानी न हो।
मैं आशा करता हूँ कि इससे आपको कुछ मदद मिलेगी, आपका दिन शुभ हो।
धन्यवाद।
(आपका नाम)
Also Read: Twitter se paise kaise kamaye
वह website आपका backlink लगाने के तुरंत राज़ी हो जाएगी क्योंकि आपने उसकी website को उसके users के लिए बेहतर करने में मदद की है। कोई भी नहीं चाहता की उसकी website का user experience ख़राब हो, क्योंकि फिर लोग website पर आना बंद कर देंगे।
Guest posting
Guest posting एक बहुत ही popular तरीका है Backlinks बनाने का। इसका मतलब है कि किसी और के blog के लिए article/ post लिखना ताकि बदले में backlink मिल सके।
यह तरीका बहुत ही popular हो गया है क्योंकि एक blog चलाने का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है quality content लिखना जिसमें बहुत समय लगता है। और ऐसे में अगर कोई guest posting के लिए मान जाए तो article लिखने की tension नहीं रहती ।

अगर आप भी guest post करके एक backlink लेना चाहते हैं तो इन points को पढ़ें-
- इस तरीके में सबसे पहली आवश्यकता है कि आप quality content लिख कर दें।
- Article बड़ा होना चहिये, कम से कम 1000-1200 शब्दों से ज़्यादा।
- अपने blog पर भी अच्छा content post करें और उसकी अच्छी reputation बनाएँ ताकि आप लोगों को अच्छा आर्टिकल लिखने का वादा करें तो proof दिखा सकें।
- एक अच्छी DA वाली site के लिए ही guest post करें जिनके पास high ट्रैफिक आता हो।
- जो भी article लिखें उसे friendly तरीके से लिखें ताकि लोगों को आपके लेख से अच्छी vibes आएँ।
- Images को ज़रूर add करें। इससे पोस्ट boring नहीं लगती और लोगों का मन लगा रहता है।
- Trending topic पर guest post करें। अगर आप ऐसा किसी अच्छी वेबसाइट के लिए करेंगे तो यह guarantee होगी कि उनके पास पहले से ही high traffic आता होगा और उनके लिए trending article लिख कर आप उनके traffic में बढ़ोतरी कर सकते हैं जिस पर backlink देखकर लोग आपको जानने लगेंगे।
- Copyright content न लिखें, कहीं से copypaste न करें और article की on page SEO करें। आपको article ऐसा लिखना है जैसे आप खुद के blog के लिए लिख रहे हों।
- आपको जिस भी blog पर guestpost करना है , उन्हें Email भेजें और अपना article का topic भी भेजें आपको अपनी email एकदम professionally लिख कर भेजना है।
अधिक जानकारी लिए आप backlinko.com पर जाके देख सकते है की Email कैसे लिखना है।
Infographics से backlink banaye
Infographic एक picture होती है जो जानकारी देने के इरादे से बनाई जाती है। इसमें graphics के साथ-साथ शब्दों का भी प्रयोग बराबरी से किया जाता है ताकि किसी भी चीज के बारे में अच्छे से समझाया जा सके।
इसका इस्तेमाल ज्यादातर points दिखाने के लिए, किसी दो चीजों के बीच अंतर बताने के लिए या किसी process को दिखाने के लिए किया जाता है। इस तरीके से आप do follow backlink बना सकते हैं।
इनको बनाते समय कुछ चीजों का खास ध्यान देना पड़ता है जैसे-
- अच्छा design और अच्छा layout। जैसा कि आपको पता है कि आजकल लोग phone पर ही ज्यादा search करने लगे हैं इसलिए infographic बनाते समय ऐसा layout चुनना चाहिए जो phone की screen पर adjust हो सके।
- Infographic में space होनी चाहिए। इसका मतलब उसमें काफी खाली स्थान होना चाहिए जिसकी वजह से वह neat और clean लगे। Text चिपका हुआ नहीं लगना चाहिए।
- Text color और background color में contrast होना चाहिए। इसका मतलब आपको light और dark colors का इस्तेमाल बराबरी से करना चाहिए, ऐसा न हो कि आपका text दिखे ही न या आँखों में चुभे।
- सही pictures का इस्तेमाल करना चाहिए। जो picture लगाई हो उसे text को सही describe करना चाहिए।
- सिर्फ summary देनी चाहिए, उसमें detail में नहीं लिखना चाहिए। सिर्फ इतनी जानकारी जो जल्दी याद हो सके।
उदाहरण के तौर पर हमने एक infographic तैयार किया है।

आप अपने लिए infographic ideas visual.ly से ले सकते हैं जहाँ पर आपको सिर्फ अपने topic का नाम लिखना है, फिर आपको अपने topic से मिलते जुलते ideas मिल जाएँगे। ऐसा आप pinterest पर भी कर सकते हैं।
Also Read: Blog से पैसे कैसे कमाएँ
अब आप सोच रहेंगे होंगे कि इससे backlink कैसे प्राप्त करें?
इसके लिए आपको पहले अपना article और infographic तैयार करना होगा। इसके बाद आप किसी site को ढूँढ़िये जिसने उसी topic और keyword पर article लिखा है। फिर आप उसको यह email भेजें।
Hi,
आज मैं (keyword) के बारे में कुछ ढूँढ रहा था जब मुझे आपका आर्टिकल दिखा (post title)।
आपका article काफी informative है।
Actually मैंने इसी topic पर एक infographic बनाया है और मैंने सोचा कि आपको भी यह देख कर और knowledge share करने को मिलेगी।
अगर आप उसको देखना चाहते हैं तो मुझे ज़रूर बताना।
धन्यवाद।
(आपका नाम)
याद रखें इसमें हमने सिर्फ तीन चीजों का ध्यान रखा है।
- यह email छोटी है और सीधा बात करती है।
- इसमें उनकी प्रशंसा की है और उनका नाम भी इस्तेमाल किया है।
- हम सिर्फ यह पूछ रहे है कि उनको हमारा inforgraphic देखना है या नहीं।
इसके बाद सिर्फ दो ही परिणाम हैं, या तो वह आपको उत्तर देंगे या फिर नहीं। अगर उत्तर हाँ होता है तो आप फिर यह email भेजिए।
Great,
यह मेरे infographic का लिंक (link) है।
अगर आप कभी इस infographic को अपनी site पर डालना चाहें तो मुझे ज़रूर बताना। मुझे आपके लिए एक 300 शब्द की “mini guest post” लिखने में खुशी होगी।
आपका दिन शुभ हो।
(आपका नाम)
अब यह तरीका इसलिए काम कर सकता है क्योंकि-
- हम उनको यह infographic इस्तेमाल करने का मौका दे रहे हैं जो उनके blog को सुंदर और cool बना देगा।
- अगर वह अपने blog पर इसे लगाएँगे तो इसके बारे में describe भी करेंगे। तो उनको हम लिखने के लिए content भी दे रहे हैं।
- हम उनके लिए 300 शब्दों का “mini guest post” लिख रहे हैं।
अब हमने उनको इसमें इतना फायदा दिखा दिया है कि वह मना ही नहीं कर सकते और अगर वह हमारा post इस्तेमाल करते हैं इसका मतलब उनको backlink देना ही पड़ेगा।
Comment Backlinks बनाए

आप दूसरे blogs जो आपके niche (topic ) से मिलते जुलते हैं उन पर जाकर comment कर सकते हैं और वहाँ अपना बैकलिंक खुद ही जोड़ सकते हैं। वैसे तो वहाँ पर आपके बैकलिंक में nofollow टैग लग जाता है पर लोग उस लिंक पर click करके ज़रूर आपके ब्लॉग तक पहुँच सकते हैं।
बस आपको ध्यान रखना है कि आपको यह नियंत्रण में करना है। अगर आप रोज़ ही 50 बैकलिंक डालने लग गए तो आपकी वेबसाइट spamming में चली जायेगी। इससे अच्छा प्रतिदिन ज़्यादा से ज़्यादा 10 backlink बनाए जिससे आपके links natural लगे।
Also Read: Instagram से पैसे कैसे कमाए ?
यह ही नहीं बल्कि उन links में link diversity का भी इस्तेमाल करें। यह एक शानदार तरीका है क्योंकि इससे fast result मिलते हैं।
- Backlink बनाते समय हमें ध्यान रखना है कि हम उनकी website की ज़्यादा तारीफ करें क्योंकि हमारा comment सिर्फ हमारे लिखने से approve नहीं हो जाता, वह site का owner approve करता है। इसलिए हमें आखिर में एक छोटा सुझाव देना चाहिए जिससे लगे की हमने पूरा article अच्छ से पढ़ा है और बोलना चाहिए कि आप हमारे blog पर भी आ सकते हैं।
- कई लोगों का comment approve नहीं होता क्योंकि वह fake नाम और email का इस्तेमाल करते हैं। कृप्या आप ऐसा न करें।
- Minimum 3-4 line का comment करें और कोशिश करें कि आपका comment किसी भी blog पर सबसे पहला comment हो क्योंकि वही सबसे ऊपर दिखेगा।
- Same भाषा वाले blog पर comment करें।
इन points से आपको ज़रूर-ज़रूर फायदा मिलेगा।
Social media से backlinks banaye
Social Media पर backlink बनाना ही हर किसी का पहला idea होता है। हम सब सोचते हैं कि जैसे ही blog बनेगा, article publish होगा, हम अपने दोस्तों के साथ share करेंगे।
एक तरीके से जब आप अपना article social media पर share करते है, उसे backlink बनाना ही बोलते है। आप इनका traffic Google analytics में देख सकते हैं।
इनके कुछ फायदे भी हैं और नुकसान भी।
फायदे-
- लोगों को पता लगेगा कि आपका blog है तो वो ज़रूर पढ़ेंगे।
- वह और लोगों को share करेंगे तो ज़्यादा traffic आएगा।
नुकसान-
- ज़्यादातर लोग सिर्फ पहली बार blog खोलेंगे और अगर interest बना तभी अगली बार आएँगे ।
- ऐसे तरीकों से bounce rate बहुत बढ़ता है और Google को लगता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग हमारी site को छोड़कर जा रहे हैं इसका मतलब इसमें जरूर कोई दिक्कत है जिससे rank गिर जाता है।
Social media से बैकलिंक बनाने के भी कुछ tips हैं। सबस पहले अगर आप किसी भी social platform पर हैं वहाँ पर serious हो जाइए।
या तो आप अपने personal account पर share करें या फिर blog के नाम से एक account बनाएँ।
- उस account पर blog से मिलती जुलती जानकारी डालिये जो लोगों को पता न हो। जिसे लोग देख कर खुश हो जाएँ और आपको follow करना चाहें।
- फिर आप और लोगों को भी ढूँदें जो same niche पर काम करते हैं और उनसे बात चीत शुरू कीजिए। उन्हें भी follow कीजिये और उनके हर post पर तारीफ कीजिये ताकि वह भी आपके साथ friendly बात करें।
- अपनी post सुंदर एंव आकर्षित बनाएँ और जानकारी भी अच्छी दें जिससे लोग उसकी हर quality को पसन्द करें और ऐसे आप अपनी reputation बढ़ाएँ।
- अपनी post में blog का link ज़रूर दें और profile में भी जोड़ें।
- आप facebook groups join कर सकते हैं जो आपकी niche से मिलते हैं, उनसे आपको बहुत ही अच्छा ट्रैफिक मिल सकता है।
- Instagram को तभी चलाएँ जब आप उस पर serious होकर काम करेंगे ताकि लोग आपके bio में लिंक खोलकर पढ़ें नहीं तो Instagram से bounce rate बहुत बढ़ जाता है।
- Twitter, medium और tumblr पर regular post करिए क्योंकि यह ऐसे स्थान हैं जिन पर लोग ज़्यादा ध्यान नहीं देते पर असल में इनकी वजह से हमारे blog की authority बहुत बढ़ती है। यह मेरा खुद का experience है।
- Quora का भी इस्तेमाल करें। उस पर regular answers दीजिये और अपने blog का link भी दीजिये। पर हर answer में भी link न दें ताकि आपका account spam list में न आये।
Also Read: फेसबुक से पैसे कैसे कमाए in 2021?
मुझे Quora और facebook group सबसे best तरीके लगते हैं क्योंकि इनके backlink से बहुत ट्रैफिक आता है।
अगर आपको यह सब मुश्किल लग रहा है तो आप एक ही जगह से सारा social media manage कर सकते हैं। एक ही बार में पोस्ट कीजिये और वह multiple platforms पर पोस्ट हो जाएगी। आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं-
- Hootsuite
- Buffer
- Sprout social
- Agora pulse
Blogger reviews
अगर आप कोई service, product या software बेचते हैं तो यह तरीका आपके लिए है। इन्हें आप backlink में convert कर सकते हैं।अब आपको पता चलेगा की do follow backlink kaise banaye।
इसमे आपको bloggers को free में अपना product देना पड़ेगा।
- सबसे पहले आप अपनी site से मिलती जुलती niche वाले blogs देखिये।
- उनसे जुड़ता हर एक keyword के article को approach कीजिये। जैसे अगर आप घड़ी बेचते हैं, तो आप हर तरह के keyword को search करिए, घड़ी क्या है, types of watches, best watch, आदि ।
- फिर आप उनको यह email भेजिए।
Hey,
आज मैं(keyword) के बारे में कुछ ढूँढ रहा था जब मुझे आपका आर्टिकल मिला (Post title)।
सच में, बहुत ही बढ़िया content लिखा है।
मैंने हाल ही में एक वेबसाइट बनाई है जिस पर मैं अपनी बनाई घड़ी बेचता हूँ।(link) वैसे तो मैं usually पैसे लेता हूँ पर मुझे आपको देने में खुशी होगी।
मुझे सोच विचार करके ज़रूर बताइयेगा।
आपका दिन शुभ हो।
धन्यवाद।
(आपका नाम)
इसमें आपको बात करते हुए एक-एक शब्द का ध्यान रखना है। क्योंकि ऐसे किसी को product देना और backlink लेना google की policy के खिलाफ है।
इसलिए हमें उनको सिर्फ अपना product दिखाना है और उसके बारे में बताना है। अगर वह interested होंगे तो खुद हमारा product लेंगे और अपने मन से बैकलिंक देदेंगे। हमें उनको उकसाना नहीं है।
Link reclamation
यह बहुत ही simple तरीका है। इसमें हमने उन article में backlink डालना है जिनमें हमारे blog का mention तो हुआ है पर साथ में कोई link नहीं जुड़ा।
- इसमें आपको buzzsumo या mention.com का इस्तेमाल करना है और जब भी कोई हमें mention करेगा तो यह हमें notification भेज देगा।
- फिर हमें उस mention को खोलकर देखना है कि उस बन्दे ने साथ में हमारा backlink जोड़ा है कि नहीं।
- अगर नहीं तो हमें यह email भेजनी है।
Hey (name),
मैं आपको दिल से धन्यवाद देना चाहता हूँ कि आपने मेरा brand (brand name) अपनी awesome पोस्ट में mention किया।
मुझे बहुत अच्छा लगा।
मैं यह email आपसे यह पूछने के लिए भेज रहा हूँ कि क्या आप हमारे mention के साथ एक लिंक भी जोड़ सकते हैं ताकि लोगों को हम तक पहुँचने में आसानी हो।
Shoutout के लिए फिरसे शुक्रिया।
आपका दिन शुभ हो।
(आपका नाम)
निष्कर्ष(Conclusion)
मिझे यकीन है कि आपको समझ आ गया होगा कि backlink kya hai और backlink kaise banaye (how to create backlinks in hindi )। हमने आपको link building in seo in hindi के कई तरीको के बारे में जानकारी दी है जो आपके लिए लाभकारी साबित होगी।
साथ ही साथ हमने आपको यह भी बताया की do follow backlink kaise banaye और what is link juice in seo in hindi।
हमारे साथ यहाँ तक बने रहने के लिए आपका बहुत शुक्रिया। हमें उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा। अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने प्रियजनों के साथ जरूर share कीजिएगा।
इसमें से हमने भी बहुत तरीके इस्तेमाल किए हैं और तरीको से आप backlinks बना सकते हैं। Backlink की मदद से अपनी site पर बहुत अच्छा traffic लाया जा सकता है, इससे बिल्कुल underestimate नहीं करना चाहिए।
आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं तथा अगर आपको कोई परेशानी या problem है या कुछ नहीं समझ आता तो आप हम से comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं हम आपको जल्द से जल्द उत्तर देने की कोशिश करेंगे।
धन्यवाद……..।
FAQ (Frequently Asked Questions)
Backlink क्या है?
जब हमारी site का लिंक किसी दूसरी site पर लगता है तो उस लिंक को backlink कहते हैं।
Free backlink कैसे बनाएँ?
Free backlink बनाना आसान है।
1. आप backlink for backlink ले सकते हैं। किसी same DA वाली site से contact करके दोनों एक दूसरे के backlink लगा दें।
2. Comment backlink बना सकते हैं। किसी high authority website पर comment links जोड़ें।
3. Profile backlink बना सकते हैं। Social media platforms की bio में अपना link जोड़ें।
4. एक youtube channel बनाएँ और वहाँ से सारा traffic लाएं। सबसे अच्छा तरीका है backlink से high traffic लाने का।
- Jio की Call Details कैसे निकाले | Jio call details in hindi - July 17, 2023
- Network marketing kya hai aur kaise kare? नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? - June 28, 2023
- अपना business kaise start kare in hindi? - May 16, 2023
धन्यवाद ,बहुत ही बढ़िया आर्टिकल की बैकलिंक कैसे बनाये ,कोरा के माद्यम से आपके ब्लॉग में आया ,आपका ब्लॉग बहुत ही बढ़िया है ब्लॉगर्स के ज्ञान विस्तार के लिए
आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत अच्छे तरीके से हर बात को समझाया है।
आपकी हरेक बात आसानी से समझ में आ गयी है।
धन्यवाद…
यह लेख इतना अच्छा था कि मैंने एक भी शब्द नहीं छोड़ा, और मैं यह नहीं बता सकता था कि इसे पढ़ते हुए कितना समय बीत गया। मैं आपके लेख दैनिक आधार पर पढ़ता हूं और जब मुझे वे दिलचस्प लगते हैं तो शेयर करते हैं।
आपसे प्रेरित होकर मैंने भी आर्टिकल लिखा है। सर, आप हमेशा हमारे लिए लेख लिखने में सहायक होते हैं, और यह भी हमारी जिम्मेदारी है कि आप अपने लेख को अधिक से अधिक शेयर करें। अविश्वसनीय रूप से बहुत बहुत धन्यवाद।
osm article for new blogger
Thanx
Google ads मे Keyword Match Types क्या होता है। और हम उनका किस तरीके से उपयोग करते है और क्यो करते है। कितने तरीके के Google ads मे Keyword Match Types होते है। यहाँ इस पोस्ट मे हम लोग इसी टॉपिक पर बात करेंगे। आप google ads course का part – 6 पढ़ रहे है। आप अन्य पोस्ट भी जरूर पढ़ ले। Keyword Match Types Google Ads Course in Hindi part – 6 गूगल एड् कीवर्ड मैच टाइप
Thanks For Sharing The Very Nice Article. I Will also share with my All friends. Great Article thanks a lot.
love status in english
Sarkari Result
Bad boy status in hindi
nice artical blog you do well
Very interesting post.this is my first-time visit here.
I found so many interesting stuff in your blog especially its discussion..thanks
Techrizwa
Thanks for the great content sir I Will also share with my friends & once again thanks a lot
GK important Questions in Hindi
Nice
Please help Nice
Thank you so much for usefull Information. I Liked your post.
Hello Dears your post is very helpful for me thank you so much.
best information about backlinks.
Recently I went through your post and I found it very interesting and informative.
It would be a pleasure if you go through my post. 🙂
nice article,
Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.
nice article,
Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.
I really enjoyed this article and also interested.
nice article,
Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.