अपने naam ka मतलब जानें 2 min में!

नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊंगा apne naam ka matlab kaise jane

अगर आप अपने नाम का मतलब जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। हर किसी के नाम का मतलब होता है और हर नाम का अच्छा मतलब होता है। पर बहुत से लोग होते हैं जो अपने नाम का मतलब भूल जाते हैं या उनको पता नहीं होता। 

कई लोगों का नाम तो बड़े महापुरुषों और वीर राजाओं के नाम पर रखा जाता है पर उनको उन महापुरुषों के बारे में पता नहीं होता। अगर वे व्यक्ति अपने नाम का मतलब जान लें तो वह उन महापुरुष के बारे में भी जान सकेंगे और काफी नई जानकारी हासिल कर सकेंगे।

और इनसे अपने ही नहीं बल्कि अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और दूसरे लोगों के बारे में भी जाना जा सकता है। तो आज मैं आपको उन सभी तरीके और apps के बारे में बताऊंगा जिनसे आप यह पता लगा सकते हैं। 

अगर आपको लेख पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करें। चलिए जानते हैं apne naam ka matlab kaise jane।


Apne naam ka matlab kaise jane

जिन apps के बारे में मैं आपको बताऊंगा उसमें ज्यादा कंप्यूटर जानकारी होने की जरूरत नहीं है। इसलिए कोई बच्चा भी इस app को आराम से इस्तेमाल कर पाएगा।

1. Apne Naam Ka Meaning Jaane app

Apne naam ka matlab kaise jane

सबसे पहला app है “Apne Naam ka Meaning jaane” जो आजकल बहुत ही popular है। इस app के ज़रिए आप नाम के हर letter का meaning देख सकते हैं।

इसके 10 लाख से ज़्यादा download हैं और 3.9 की rating है। इसको खोलते ही आपको इसके बहुत से related apps मिलेंगे। 

  1. आपको Start button पर दबाना है। फिर आप अपना नाम लिखकर meaning देख सकते हैं।
  1. साथ में आप background बदल सकते हैं, stickers add कर सकते हैं, font change, size change आदि कर सकते हैं।
  1. फिर आप इसे phone gallery में save कर सकते हैं और लोगों के साथ whatsapp status, facebook, social media apps पर share कर सकते हैं।

मुझे इसमें एक problem गई कि यह किसी भी नाम का पहले अक्षर नहीं दिखा रहा था। साथ में यह name का मतलब नहीं दिखता बल्कि यह name का full form दिखाता है।

आप नीचे दिए गए button से इसे download कर सकते हैं।

Also Read: Jio phone me game download kaise kare


2. Name meaning app

Name meaning app को आप नीचे दिए गए link से डाउनलोड कर सकते हैं। 

My name meaning app का उपयोग करना आसान है:

  1. अपने नाम का अर्थ जानने के लिए अपना नाम submit करें।
  1. आप कई photo backgrounds में से एक को चुन सकते हैं, जिस पर आप अपना नाम दिखाना चाहते हैं।
  1. नाम का अर्थ अलग-अलग colors में show करने के लिए आप font color चुन सकते हैं।
  1. बेहतरीन दिखने वाले name poster बनाएं।
  1. दोस्तों और परिवार के साथ अपना name meaning सहेजें और मज़े करें।

इसमें आप name meaning के साथ- साथ baby names, live wallpapers, love wallpapers आदि भी देख सकते हैं।

इससे भी नाम का असली मतलब नहीं दिखता पर full form ही दिखता जी।

Also Read: Game khelo paisa jeeto apps


3. My name facts and meanings

यह एक कमाल का app है जो हमारे नाम के हिसाब से हमारी तारीफ करता है और हमारे बारे में काफी अच्छी पंक्तियां दिखाता है।

लोगों के हिसाब यह नाम का मतलब तो नहीं दिखाता पर हमारे नाम की काफी अच्छी तारीफ करता है जिससे लोग खुश हो जाते हैं। और वह इस app को अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ भी share करते हैं।

आप इसे इस button link से डाउनलोड कर सकते हैं।


4. Google chrome

Name meaning in hindi

सभी apps या softwares से ज़्यादा अच्छा है कि अपने नाम का मतलब google chrome पर देखा जाए जहां आपको हर चीज़ की जानकारी मिल जाती है।

आप अपने फ़ोन के google chrome में apne naam ka matlab search कर सकते हैं या Google Assistant app की मदद से बोलकर search कर सकते हैं।

आप google के इलावा कोई और web browser भी खोल सकते हैं जैसे internet explorer, firefox, yahoo, bing आदि।

आप अपने नाम के साथ उसकी राशि, कुंडली, horoscope आदि भी जान पाएंगे। 


5. Google translate

Google translate एक app है जिससे आप english से hindi में translate या कई भाषाओं में translate कर सकते हैं। 

इसकी मदद से आप आने नाम को भी translate करके उसका मतलब जान सकते हैं। पर इससे हर किसी के नाम का मतलब नही पता लगता। आप इसे एक बार try करके देख सकते हैं।

Also Read: Call details kaise nikale?


6. Website

कुछ ऐसी वेबसाइट भी है जो सही मायने में आपके नाम का मतलब बता देंगे। आपको इन sites पर जाना है और अपना नाम लिखना है और फिर यह आपको उसका gender, उसकी history उसका मतलब, उसकी भाषा और जगह, और इतिहास में जितने भी उस नाम से जुड़े किस्से हैं उसके बारे में बता देगा। 

इससे आपको बच्चों के नाम चुनने में भी आसानी होगी क्योंकि इससे आप अच्छा नाम का मतलब चुन पाएँगे।

इनसे आप यह भी देख सकते हैं कि आजकल कौनसे popular नाम चल रहे हैं और उनका भी मतलब, history, gender आदि जान सकते हैं। 

यह वेबसाइट्स हैं- 


Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा apne naam ka matlab kaise jane और name meaning in hindi।

आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिएगा। 

आज हमने सीखा-

  1. Apne naam ka matlab kaise jane
  2. Apne naam ka matlab jane
  3. Name meaning in Hindi
  4. Name meaning apps

आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Apne naam ka matlab kaise jane और name meaning in hindi पढ़ने के लिए शुक्रिया।


FAQ (Frequently Asked Questions)

Sapna naam ka matlab

सपना नाम का मतलब है ख्वाब। इसका मतलब इसे हर कोई हासिल नहीं कर सकता क्योंकि यह लोगों का ख्वाब है। यह हिंदू धर्म का नाम है जो लड़कियों के लिए बहुत ही अच्छा और आकर्षित माना जाता है।

Aapke naam ka matlab kya hai in english

English में अपने नाम का मतलब ढूँढने के लिए आप google chrome और google translate app की मदद ले सकते हैं। आप इन्हें play store से download कर सकते हैं।

Naam ka Matlab in Urdu/ Apne naam ka matlab jane Urdu

Urdu में अपने नाम का मतलब ढूँढने के लिए आप google chrome और google translate app की मदद ले सकते हैं। आप इन्हें play store से download कर सकते हैं।

राहुल नाम का मतलब

Rahul नाम बुद्ध के पुत्र से लिया गया है। इसका मतलब है जो व्यक्ति हर काम में सक्षम और विजेता होता है।

Name ka matlab? अपने नाम का मतलब जाने हिंदी में? Mera Naam ka matlab kya hai?

अपने नाम का मतलब जाने के लिए आप गूगल chrome पर अपने नाम का मतलब लिखिए और आपको जरूर मिल जाएगा क्योंकि इसपर हर चीज़ की जानकारी मिल सकती है।

नेहा नाम का अर्थ

नेहा नाम का मतलब है ओस की बूंद। इसका मतलब यह बहुत ही प्यारी और अनमोल कीमती है।

Annu नाम का अर्थ

Annu नाम का मतलब है परमाणु या बहुत ही छोटा हिस्सा।

Aryan
Follow me

2 thoughts on “अपने naam ka मतलब जानें 2 min में!”

  1. मुझे आपकी वैबसाइट बहुत पसंद आई। आपने काफी मेहनत की है। मैंने आपकी वैबसाइट को बुकमार्क कर लिया है। हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही अच्छी जानकारी हमे उपलब्ध कराते रहेंगे। अगर आप दिल्ली घूमने जा रहे है तो एक बार हमारी वैबसाइट को जरूर visit करे। इस वैबसाइट “ Delhi Capital India” के माध्यम से हमने भी लोगो को दिल्ली की जानकारी देने की कोशिश की है। हो सके तो हमारी वैबसाइट को एक बैकलिंक जरूर दे। धन्यवाद ॥

    Reply

Leave a Comment