Affiliate Marketing kya hai? Affiliate Marketing se paise kaise kamaye?

नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा कि Affiliate Marketing kya hai। Affiliate Marketing kaise kare और Affiliate Marketing se paise kaise kamaye।

कई नए bloggers, affiliate marketing का नाम सुनकर doubt में पड़ जाते हैं। पर आज मैं आपके सारे doubts clear कर दूँगा और मैं इसके बारे में आपको अच्छे से समझा पाऊँगा क्योंकि मैं इसे खुद कर चुका हूँ।

आज हर कोई अमीर बनना चाहता है, किसी के पास business खोलने के लिए पैसे नहीं हैं, किसी के पास knowledge नहीं। पर affiliate marketing के लिए न पैसे चाहिए न ही knowledge।

आप इसे 10 min में ही शुरू कर सकते हैं। चलिए जानते हैं affiliate marketing se paise kaise kamaye।

Marketing कई प्रकार की होती है, कुछ लोग मुँह से बोलते हैं, कुछ लोग newspaper में print करवाते हैं, कुछ लोग TV पर ad देते हैं। और कुछ लोग affiliate marketing करते हैं जो आजकल काफ़ी popular है और पैसे कमाने का एक आसान और तेज़ ज़रिया है।

एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानने के लिए इस post को अंत तक पढ़ें और अगर आपको यह article पसन्द आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करें।

तो चलिए जानते हैं affiliate marketing kya hai?


Table of Contents

Affiliate Marketing meaning in hindi

Affiliate marketing का मतलब होता है किसी दूसरी company के products को online बेचना commission basis पर।

यहाँ आपको अपना कोई product घर- घर जाकर नहीं बेचना है। बल्कि आपको एक product के link को online share करना है।

अगर उस link से कोई product या service खरीद लेता है तो आपको 10-50% commission मिलता है

तो इसमें सबसे ज़रूरी step है कि आपका link ज़्यादा से ज़्यादा share हो क्योंकि ज़्यादातर 100 लोगों में से 4-5 लोग ही सामान खरीदते हैं।

आप इन तरीकों से अपना link share कर सकते हैं


Affiliate marketing kya hai?

affiliate marketing kya hai

Affiliate Marketing एक process है जिसमें एक आदमी किसी company के products को promote करता है या recommend करता है। इसके बदले में वह company उस आदमी को commission देती है।

Commission हर product के लिए अलग-अलग होता है जैसे Amazon का commission shoes, sports, watches आदि के लिए ज़्यादा है, smartphone, electronic items के लिये कम है।

सोने, चाँदी के लिए बहुत कम है।

यहाँ तक आपको clear हो गया होगा। अब सवाल है-

  • Affiliate marketing कैसे करें?
  • कौनसी companies affiliate marketing करती हैं?
  • इसमें कितने पैसे बन सकते हैं और कितने लगते हैं?
  • क्या यह safe है?

Whatsapp पर पैसे कैसे कमाएँ, यहाँ देखिए।


Affiliate marketing terms

Affiliate marketing terms

यह कुछ परिभाषाएँ हैं जो affiliate marketing की दुनिया में इस्तेमाल की जाती हैं।

  • Affiliate/associate– वह इंसान जो सामान के link को promote करता है और उन्हें बेचता है। यानी आप।
  • Affiliate link- Product promote करने के लिए जो link मिलता है उसे affiliate link कहते हैं। इस link पर click करके लोग product खरीद सकते हैं।
  • Affiliate marketplace– Company की website जिस पर सारे products मिलते हैं। लोग यहीं से सामान लेंगे।
  • Affiliate Id– हर affiliate की अलग Id होती है ताकि sales की जानकारी जुटाना आसान हो सके। यह login करने में भी काम आती है।
  • Link clocking– अगर हम affiliate link को छोटा करना चाहते हैं जिससे वह लम्बा और boring न लगे, उस process को link clocking कहते हैं।
  • Payment threshold– Payment आने के लिए आपको एक minimum sale करनी होती है, तभी आपको पैसे आने शुरू होते हैं। अलग- अलग programs की Payment threshold अलग-अलग होती है।
  • Payment mode– Payment कई तरीकों से हो सकती है जैसे payoneer, cheque, skrill। Payoneer एक payment company है जो पुरिया दुनिया में प्रसिद्ध है और दुनिया के किसी भी कोने में इस्तेमाल की जा सकती है।

Also Read: Google search secret tricks


Affiliate marketing काम कैसे करती है?

Affiliate marketing process

जब कोई company अपना product launch करती है, तब वह अपने product की sale बढ़ाने के लिए affiliate programs शुरू करते हैं।

Affiliate programs से company को बहुत फायदा होता है-

  • उनके products की sale बढ़ती है, profit कई गुना बढ़ जाता है।
  • आप उस company को मेहनत से promote करते हो क्योंकि आपको भी पैसे कमाने हैं।
  • वह company अपने ad का खर्चा बचा लेती है।

इस तरह affiliate marketing के माध्यम से companies और promoters दोनों को फायदा होता है।

Affiliate program को join करने पर आपको एक affiliate link या affiliate banner मिलता है। उस link या picture को आपको अपनी website/youtube video/whatsapp पर share करना है।

जिनको वह picture पसन्द आएगी या जो वह product खरीदना चाहते हों, वह उस पर click करके company की website पर जा सकते हैं।

जब वे product या service के लिए payment करेंगे, तो आपको product की कीमत का कुछ % commission मिलेगा।


कौनसा affiliate program चुनें?

Affiliate Marketing program, amazon affiliate

आज market में 11,500 से ज़्यादा affiliate programs हैं। कुछ companies popular हैं कुछ नहीं, कुछ ज़्यादा commission देती हैं, कुछ कम।

तो आप कौनसा affiliate program चुनेंगे और कैसे पता लगेगा कि एक company affiliate program offer करती है या नहीं।

Points to remember

अगर आप किसी company का affiliate program check करना चाहते हैं तो उसके नाम के आगे Affiliate program लिख दें।

जैसे Flipkart affiliate program, Amazon affiliate, Snapdeal affiliate, Hostgator affiliate program आदी। फिर आप उन पर जाकर register कर सकते हैं। 

  • इन पर free में sign up कर सकते हैं, किसी भी process में कोई भी पैसा नहीं लगेगा।
  • आप एक से ज़्यादा affiliate programs में signup कर सकते हैं। ✅
  • किसी भी company में जुड़ने से पहले उसके terms and conditions को पढ़ लें

जैसे- अगर आप Amazon Affiliate की 6 महीने में 3 sale नहीं कर पाए तो आपका account बंद हो जाएगा, उसके बाद new gmail id से new affiliate account बनाना पड़ेगा।

एक affiliate program चुनते हुए यह चीजें ध्यान में रखनी पड़ती हैं-

  1. उनका product अच्छा हो, सब उम्र वालों के लिए, pornographic material न हो।
  2. Commission rate high हो।
  3. हर size के links, banners प्रदान करते हों।
  4. Best customer support

Best affiliate programs

अब जानेंगे कि कौनसे affiliate program best और popular हैं।

Products और services बहुत तरीके के होते हैं, इसलिए आप 105 affiliates की पूरी list और info यहाँ check कर सकते हैं।


Affiliate Marketing kaise kare?

Affiliate marketing se paise kaise kamaye

Affiliate Marketing kaise kare

Affiliate marketing शुरू करने के लिए हमें किसी program में register करना होगा। इसके लिए आपको affiliate program की website पर जाना होगा।

Example के लिए हम Amazon affiliate लेंगे।

Step 1. Create Affiliate Id 

Affiliate Id बनाने के लिए आपको चाहिए-

  • एक email id
  • एक blog/website या youtube channel

Blog या youtube channel इसलिए क्योंकि amazon affiliate आपके blog या youtube channel का url मांगता है।

अगर आप सिर्फ whatsapp पर affiliate link share करना चाहते हैं तो whatsapp का url नहीं ला पाएँगे इसलिए blog ज़रूरी है।

आप blog free में खोल सकते हैं 5 min में।

  • आपका address
  • आपका name जैसे कई चीज़ें पूछेंगे।
  • फिर आपसे payment mode की जानकारी लेंगे।
  • Last में tax के लिए Pan card number भी मांगेंगे इसलिए आप अपना Pan card बनवा लें।

Payment 3 तरीकों से हो सकती है- Cheque, gift card, bank transfer।

Step 2. Choose type of products

ध्यान रखें, जैसे किराने की दुकान पर सिर्फ राशन मिलता है और कपड़े की दुकान पर सिर्फ कपड़े, वैसे ही आपको भी एक ही category चुननी पड़ेगी।

Product categories जैसे- electronics, phones, watch, sports item, beauty आदी।

आप जिस product को बेचना चाहते हैं उसको ढूँढें और उसका link copy कर लें।

आप अपने link की link clocking कर सकते हैं, उसके साथ photo जोड़ सकते हैं, text जोड़ सकते हैं, छोटा बना सकते हैं, color link change कर सकते हैं आदि।

Step 3. Share Affiliate link

आपने देखा होगा कि लोग whatsapp, youtube, blogs में लिखते हैं कि इस link से सामान खरीदें।

आपको भी ऐसे ही link भेजना है। सबसे अच्छा तरीका है blog, youtube video, facebook group आदि।

इनका यह फायदा है कि इन पर whatsapp से ज़्यादा लोग देख पाएँगे, whatsapp पर मेहनत बहुत लगेगी और लोग परेशान भी हो जाएँगे। पर blog, youtube पर interested लोग ही आते हैं।

बस आप अपने blog पर views को बढ़ाएँ और फिर affiliate program का कमाल देखें।

Net speed kaise badhaye


Affiliate marketing benefits

Affiliate marketing se paise kaise kamaye

Affiliate marketing के बहुत फायदे हैं। तभी एफिलिएट मार्केटिंग आजकल popular होती जा रही है।

  • लोग अब घर पर बैठकर आराम से सामान मंगाना पसंद करते हैं, जिनसे sales बढ़ गयी हैं
  • इनसे जुड़ना free है।
  • अगर customers को कोई दिक्कत आती है तो वह customer service को call करेंगे, आपको नहीं।
  • Passive income- इसका मतलब है ऐसी नौकरी जो आपको सोते- सोते पैसे दे। और आप अपनी असली job के साथ- साथ यह सब कुछ कर सकते हैं।
  • सिर्फ affiliate marketing के दम पर आज कोई भी अमीर बन सकता है, क्योंकि इसमें बहुत ज़्यादा scope है। Affiliate marketing की annual income ₹10,000- ₹2 crore तक हो सकती है।

Affiliate marketing in India

क्या आप जानते हैं कि भारत में भी बहुत लोग affiliate marketing करते हैं?

यह अभी शुरू ही हुआ है और बहुत से youtubers इसका इस्तेमाल करते हैं। और अभी भी इसके बढ़ने का बहुत scope है।

लोगों को इसके बारे में इतनी जानकारी नहीं है इसलिए नहीं कर पाते, पर जिनको पता लगता है कि यह free में कमाई का साधन है तो वे इसे ज़रूर करते हैं।

धीरे- धीरे online delivery भी बढ़ती जा रही है और lockdown के बाद तो कई गुना बढ़ गयी है।

जहाँ lockdown में कई लोगों की नौकरी चली गयी वहीं इस job को कुछ असर नहीं पड़ा और यह आगे भी कभी बंद नहीं होगी।

इसलिए हर किसी को जो यह article पढ़ रहा है affiliate marketing करनी ही चाहिए।

Best telegram movie channels


Affiliate marketing tricks

अगर आपके पास लोग नहीं आएँगे तो commission नहीं बन पाएगा। इसलिए अब मैं आपको simple tricks बताऊँगा जिनकी मदद से आप affiliate marketing से ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं।

  1. User intent समझें

अगर आपके blog या youtube पर लोग यह जानने आये हैं कि ‘pencil kya hai’ तो आप उसे pencil नहीं बेचेंगे। पर अगर कोई यह पढ़ने आया है कि ‘pencil कितने की आती है‘ तो आप वहाँ pencil का link लगाएँगे।

इसे कहते हैं, user intent, लोगों का क्या इरादा है, उसे समझिए।

2. Product को check करें

जो भी आपके link से सामान खरीदेगा वह यही चाहेगा कि उस link से सामान best और सस्ता मिले और ratings भी अच्छी हों। इसलिए product ध्यान से चुनें।

3. अलग- अलग affiliate programs try करें

एक से ज़्यादा affiliate programs को एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं और 11,400 से भी ज़्यादा affiliate programs हैं। तो अगर आपको कोई program नहीं पसन्द आता तो दूसरा try करें।

4. लोगों से सच कहें

लोगों को बताएँ कि उनकी sale से आपको भी थोड़ा commission मिलता है। इससे लोगों का विश्वास बढ़ता है।

यह technique बाहर के देशों में तो काम आ जाती है पर भारत में काम न आये क्योंकि यहाँ लोग जल्दी विश्वास नहीं करते।

इसलिए उनको बताना आपकी मरज़ी है।

5. Be patient

हर किसी काम की तरह इसमें भी problems आ सकती हैं। आपको लगेगा कमाई कम हो रही है, लोग links नहीं खोल रहे, पर लगातार मेहनत करने से सब कुछ हासिल हो जाता है।

6. Social media इस्तेमाल करें

Social media का भरपूर इस्तेमाल करें। लोगों का trust बढ़ाएँ, ताकि उन्हें आप scam न लगें।

Facebook groups, telegram channel, youtube videos, instagram reels, सबका इस्तेमाल करें और ज़्यादा लोगों तक पहुँचें।

Pictures और videos से उनको एहसास दिलाएँ कि जब product उनके हाथ में होगा, तो उनकी दुनिया ही बदल जाएगी, उन्हें feel कराएँ, और आपकी sales बढ़ती चली जाएँगी।

Also Read: Lockdown mein paise kaise kamaye


Conclusion

मुझे उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा कि Affiliate Marketing Kya Hai और Affiliate Marketing Kaise Kare

आज हमने सीखा-

  • Affiliate Marketing meaning in hindi
  • Affiliate marketing kya hai?
  • Affiliate marketing काम कैसे करती है?
  • Affiliate marketing in hindi course, flipkart affiliate marketing
  • Affiliate Marketing kaise kare?
  • Affiliate marketing se paise kaise kamaye
  • Affiliate marketing benefits in hindi
  • Affiliate marketing in India scope
  • Affiliate marketing tricks

आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

में आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Credits: Satish K videos

FAQ (Frequently asked questions)

यह कुछ सवाल हैं जो अधिक्तर लोग पूछते हैं। इन सवालो में बहुत से लोगो को doubt रहता है।

क्या Google adsense और affiliate marketing एक ही website पर चल सकते हैं?

जी हाँ, ऐसा करना बहुत ही आम बात है। बहुत से मशहूर blogger इन दोनों को एक ही site/blog पर चलाते हैं। बल्कि लोग affiliate marketing को ज़्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इसे 5 min में शुरू किया जा सकता है पर google adsense की approval लेने में समय लग जाता है।

क्या Affiliate marketing के लिए blog का होना ज़रूरी है?

वैसे तो आप whatsapp पर भी link share कर सकते हैं, फिर भी सुझाव यही है कि एक blog तो बना ही लीजिए क्योंकि register करने के लिये blog का url चाहिए होता है।
यहाँ देखें, फ्री ब्लॉग कैसे बनाएँ।

क्या amazon affiliate को mobile पर इस्तेमाल किया जा सकता है?

जी नहीं, amazon affiliate फिलहाल के लिए computer या laptop पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है। पर आप इसे mobile पर चलाने के लिए google settings में desktop site पर click कर सकते हैं।

क्या affiliate मार्केटिंग को शुरू करने में पैसे लगते हैं?

बिल्कुल नहीं, affiliate मार्केटिंग free में शुरू की जा सकती है।लेकिन affiliate marketing के लिए आपकी website पर traffic/views आना ज़रूरी है।

क्या blog free में बनाया जा सकता है?

जी हाँ, blogger.com एक Google का software है जिसपर free में blog बनाया जा सकता है। SEO और digital marketing भी सीखें जिससे traffic में बढ़ोतरी हो सकती है।
अगर आप blog बना लेते हैं तो blogging भी शुरू कर सकते हैं पर इसमें बहुत मेहनत और time लगता है।

कौन से product से सबसे ज़्यादा पैसे मिलते हैं?

यह कहना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि affiliates के कमीशन बदलते रहते हैं। जैसे Amazon 0.5%-10% commission देता है।
Amazon commission listList

Affiliate marketing का future क्या है ?

यह industry तो अभी शुरू ही हुई है, इसमें आगे बहुत scope है क्योंकि आने वाले समय में और भी internet का इस्तेमाल करने लगेंगे। लोग तो बल्कि बहुत नए- नए तरीकों को अपना रहे हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा sales कर सकें।

क्या मैं एक से ज़्यादा affiliate program एक ही site या blog पर चला सकता हूँ?

आपको यह जानकर खुशी होगी कि इस पर अभी तक कोई रोक नहीं है। ज़्यादा affiliate programs का मतलब है ज़्यादा आमदनी। पर लोगों ने अपने तजुर्बे से यही कहा है कि 3 से ज़्यादा सम्भालना ही बहुत मुश्किल होता है। इसके लिए आप एक team रख सकते हैं।

क्या affiliate का कोई course करना पड़ता है?

आपको करीब- करीब सारी जानकारी internet और youtube से free में मिल जाएगी। जैसे- Bizgurukul। अगर आप कहीं से affiliate marketing course करते भी हैं तो तो वह आपको अपना तजुर्बा ही बताएँगे।

अगर मैं minimum sale न कर पाया तो क्या होगा?

Amazon में तो आपका account बन्द कर दिया जाता है। पर इसमें कोई परेशानी की बात नहीं है क्योंकि सिर्फ उस email का affiliate account बन्द होता है। आप नई email id बनाकर फिर से उसी blog और affiliate program के साथ जुड़ सकते हैं।

क्या affiliate marketing से अमीर बन सकते हैं?

यह तो कोई सवाल ही नहीं है, बेशक आप अमीर बन सकते हैं तभी इतने लोग इसे शुरू करना चाहते हैं।

Aryan
Follow me

11 thoughts on “Affiliate Marketing kya hai? Affiliate Marketing se paise kaise kamaye?”

  1. इतनी बेहतर तरीके से समझाया आपने धन्यवाद। मुझे भी एफलिएट मे रूची है

    Reply
  2. Sir aapka bahut bahut dhanyavad affiliate marketing ke baare mein batane ke liye, mein aapka regular visitor hoon aur aapke articles roj padhta hoon aapka content bahut achha hai sir “keep it up”.

    Reply
  3. एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें | How to Earn Money From Affiliate Marketing in Hindi

    Reply
  4. Bahut Bdhiya jankari di apne affialiate marketing ke baare me.
    Thanks. Really Me Appriciate Karta Hu Aapke Ke Writing Skill ko
    Amazon Affiliate Marketing Kya Hota Hai

    Reply

Leave a Comment