Aadhar card se bank balance kaise check kare

नमस्कार दोस्तों blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा aadhar card se bank balance kaise check kare।

जब किसी को payment करनी हो तो अक्सर हम अपना bank balance चेक करते हैं ताकि पता लग सके कि खाते में payment के लिए पैसे हैं या नहीं। जिन लोगों का SBI में खाता है और उन्होनें net banking की सुविधा On करवाई हुई है उन लोगों के लिए तो balance check करना बहुत आसान है YONO app की मदद से। 

पर हर किसी का sbi में खाता नहीं है और न हर किसी की net banking की सुविधा है। ऐसे समय में आप aadhar card का इस्तेमाल कर सकते हैं। Aadhar card नया खाता बनाते समय verification प्रमाण पत्र के रूप में काम आता है। खाता खुल जाने के बाद यह aadhar card हमारे bank account के साथ link हो जाता है।

इसी के कारण अब कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने बैंक balance को चेक कर पायेगा।  

पूरी जानकारी लेने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें। अगर आपको यह लेख पसंद आता है तो इसे अपने प्रियजनों के साथ जरूर share करें ताकि उन्हें भी बैंक balance चेक करने के बारे में पता लगे। चलिए जानते हैं aadhar card se balance kaise check kare।


आधार कार्ड से balance check करने के लिए आवश्यकताएं

सबसे पहली आवश्यकता है कि balance check करने के लिए आपका Aadhar card आपके bank account से link होना चाहिए। और इनके साथ आपका mobile number भी linked होना चाहिए। 

यह सिर्फ बैंक balance check करने के लिए ही नहीं बल्कि सरकारी योजनाएं से मिलने वाली धनराशि प्राप्त करने के लिए भी ज़रूरी है। अगर आपका aadhar और bank account जुड़े होते हैं जो धनराशि सीधा आपके अकाउंट में पहुंच जाती है।

Aadhar linked है या नहीं

आपका aadhar card बैंक खाते से जुड़ा हुया है या नहीं, यह check करना बहुत आसान है। 

  1. UIDAI की website पर जाएं।
  2. My Aadhar पर click करें और फिर Check aadhar/ Bank linking status पर click करें।
  3. अगले पेज पर aadhar card का नम्बर भरें, captcha भरें और OTP से verify करें।
  4. अगर आपका aadhar card आपके खाते से जुड़ा हुआ है तो आपको details show होंगी। 

Bank account से aadhar card link कैसे करें

अगर आप किसी भी बैंक के साथ जुड़े हैं या आपका किसी भी बैंक में खाता है तो आप Google Play Store से उनके app को डाउनलोड कर सकते हैं। 

  1. उस app में register करें। नीचे कुछ banks के registration process है। आप अपने बैंक का process youtube पर search कर सकते हैं। 

Bank of India app registration process

PNB app registration process

SBI app registration process

Punjab and Sind bank

Union bank app registration process

Canara bank 

  1. अब Service Request पर click करें।
  2. फिर Link Aadhar पर दबाएँ और जिस खाते से जोड़ना चाहते हैं वह खाता चुनें।
  3. उसके बाद Aadhar नम्बर डालें और terms और conditions को मानें।

या आप अपनी बैंक शाखा में जाकर bank employees से बात कर सकते हैं और अपने aadhar को bank account से link करवा सकते हैं। 

Bank balance check करने का तरीका

पहला तरीका है अपने फ़ोन के keypad से balance check करना। यह तरीका बहुत ही आसान है। पर ध्यान दें कि इस तरीके में आपको UPI PIN भरना होगा। अगर आपकी UPI id है और आपको Pin याद है तभी इस तरीके को करें।

  1. इसमें आपको अपने call app पर जाना है।
  2. अब *99# dial करना है। इसपर call लगाएं और आपको सामने welcome लिखा जाएगा।
  3. फिर भाषा चुन्नी होगी। जो भाषा चुनना चाहते हैं उसके सामने का नंबर send करदें।

या इसके बजाए आपके सामने सीधा यह option आएंगे-

  • Send money
  • Request Money
  • Check Balance
  • My Profile
  • Pending Requests
  • Transaction
  • UPI Pin
aadhar card se bank balance kaise check kare
  1. इनके सामने जो नम्बर होगा उसे लिखकर send करदें।
  2. अब क्योंकि आपका phone नम्बर पहले से आपके खाते से जुड़ा हुआ है तो यह आपसे bank का नाम या UPI id नहीं पूछेगा।
  3. बल्कि यह सीधा UPI pin पूछेगा और उसे भरकर bank balance आपके सामने आ जायेगा।

Aadhar card से बैंक balance check

यह है दूसरा तरीका, इसमें आपको aadhar card का नम्बर भरना होगा। यह 12 अंक का नम्बर होता है। 

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन में call app खोलें।
  2. *99*99*1# dial करें और aadhar card का नम्बर लिखें।
  3. Verify करने के लिए दोबारा aadhar नम्बर लिखें और UIDAI की तरफ से आपको bank balance का message आएगा।

Also Read: Sbi bank me account kaise khole

USSD code से बैंक balance कैसे check करें

अगर आप ऊपर दिए तरीकों से बैंक बैलेंस चेक नहीं कर पाए हैं तो इस तरीके की मदद से ज़रूर कर पाएंगे। नीचे मैं आपको bank की list दूंगा जिसके सामने उनका USSD code लिखा होगा।

इस code को भरकर आप bank balance check करने में सफल हो सकते हो। इसके लिए यह आवश्यक है कि आपका फ़ोन नम्बर आपके bank account से जुड़ा हो।

  1. नीचे दिए list में से अपने bank का USSD code dial pad में भरें।
  2. फिर आपके सामने यह options आएंगे-
  • Account balance
  • Mini statement
  • Send money using MMID
  • Send money using IFSC
  • Show MMID
  • Change MPIN
  • Generate OTP
  1. इनमें से Account balance के सामने लिखे नम्बर को send करें।
  2. फिर आपके सामने आपके bank balance की details show होंगी।
BankUSSD code
Allahabad Bank*99*54#
Andhra Bank*99*59#
Axis Bank*99*45#
Bank of Baroda*99*48#
Bank of India*99*47#
Bank of Maharashtra*99*61#
Canara Bank*99*46#
Central Bank*99*51#
Corporation Bank*99*57#
Cotter Mahindra Bank*99*68#
Dena Bank*99*65#
HDFC Bank*99*43#
ICICI Bank*99*44#
IDBI Bank*99*49#
Indian Bank*99*58#
Indian Overseas Bank*99*52#
IndusInd Bank*99*69#
Oriental Bank of Commerce*99*53#
Punjab National Bank*99*42#
SBI Bank*99*41#
State Bank of Hyderabad*99*60#
State Bank of Travancore*99*67#
Syndicate Bank*99*55#
UCO Bank*99*56#
Union Bank of India*99*50#
Vijaya Bank*99*64#
Yes Bank*99*66#

Also Read: Bank me khata kaise khole

Sms के ज़रिए bank balance check करें

हर bank का अलग नम्बर होता है जिसपर message करके आप अपना balance पता कर सकते हैं। नीचे आपको कुछ बैंक के नम्बर दिए गए हैं जिनपर आपको वही मैसेज करना है जो बताया गया है। 

Message भेजते ही आपके पास bank balance का मैसेज आ जायेगा। कुछ bank ऐसे हैं जिनमें इस सुविधा के लिए पहले आपको register करना पड़ता है। उसके लिए भी आपको एक मैसेज भेजना पड़ेगा उसके बाद balance का मैसेज भेजने पड़ेगा।

इन सभी चीजों के बारे में नीचे जानें।

  • Allahabad bank balance
    • 9223150150 पर REG space ACCOUNT_NUMBER भेजें।
  • Andhra Bank balance
    • 56161 पर ABBAL <Account Number> <Password> भेजें।
  • Axis bank balance
    • 5676782 या 9717000002 पर BAL [account-number] sms करें।
  • Bank of India balance
    • 9810558585 पर BAL <SMS Password> <Account number> भेजें।
  • Bank of Baroda balance
    • 5616150 पर BAL <space> Account नम्बर के last 4 अंक sms करें।
    • ध्यान दें कि Bank of Baroda इस सुविधा के लिए हर बार ₹3 लेता है।
  • Bank of Maharashtra balance
    • 9975494909 पर BALAVL   <ACCT_NO> <MPIN> भेजें।
  • Central Bank balance
    • 9967533228 पर BALAVL <A/c No> <MPIN> मैसेज करें।
  • Dena Bank balance
    • 9223175152 पर DENARBAL  sms करें।
  • HDFC bank balance
    • 5676712 पर BAL sms करें।
  • ICICI bank balance
    • 5676766 या 9215676766 पर IBAL sms करें।
  • IDBI bank balance
    • पहले इस सुविधा को activate करें।
    • 5676777 या 9820346920 या 9821043718 पर REG < Space > Account Number भेजें।
    • इसके बाद Bank balance चेक करने के लिए इस नम्बर 18008431122 पर missed call दें।
  • Indian Bank balance
    • 9444394443 पर BALL <Ac no> <MPIN> मैसेज करें।
  • IndusInd Bank balance
    • 9212299955 पर BAL sms करें।
  • Oriental Bank of Commerce balance
    •  9915622622 पर ACBAL <A/c No> send करें।
  • PNB bank balance
    • 5607040 या 9264092640 पर BAL 16 digit A/C NUMBER भेजें।
  • SBI bank balance
    • पहले इस सुविधा के लिए register करे।
    • 09223488888 पर REG(space)account number भेजें।
    • इसके बाद बैंक balance check करें।
    • 09223766666 पर BAL भेजें।
  • State Bank of Patiala balance
    •  9223440000 पर <SBAL><UserId><Mpin> send करें।
  • Syndicate bank balance
    • पहले इस सुविधा के लिए registration करें।
    • 9664552255 पर SREG <Customer ID> sms करें।
    • फिर बैंक balance check करने के लिए 9664552255 पर SREG <Customer ID> <14 digit A/c No.> sms करें।
  • UCO bank balance
    • 09278792787 पर missed call दें।
  • Union Bank balance
    • 09223008486 पर UBAL sms करें।
  • Vijaya Bank balance
    • 1800 103 5525 पर call करें।
  • Yes Bank balance
    • 09223920000 पर missed call दें।

Also Read: Bank me application kaise likhe? 14 copy-paste formats


Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप को इससे बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा कि Aadhar card se bank balance kaise check kare, Aadhar card se balance kaise check kare।

अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने प्रियजनों के साथ जरूर share कीजिएगा।

आज हमने सीखा-

  1. Aadhar card se bank balance kaise check kare
  2. Aadhar card se balance kaise check kare
  3. aadhar card se balance check
  4. aadhar number se bank balance check 

आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

में आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Aadhar card se balance check पढ़ने के लिए शुक्रिया। 


FAQ (Frequently Asked Questions)

आधार कार्ड से जनधन खाता कैसे चेक करें

आधार कार्ड से जनधन खाता चेक करने के लिए Pfms.nic.in website open करें और Know your Payment को चुनें। उसमें अपना बैंक account नम्बर, बैंक का नाम, आधार कार्ड का नम्बर डालें और otp से verify करें। फिर आपके bank की details आ जाएंगी।

आधार कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे निकाले

अपने फ़ोन के dialpad में जाएं और *99# dial करें। फिर आपके सामने कुछ options आएंगे, उनमें से My Profile चुनें और UPI PIN भरें। आपकी bank details दिखने लगेंगी। 
Aadhar कार्ड से अकाउंट नम्बर चेक करने के लिए *99*99*1# पर dial करें और aadhaar नम्बर भरें। आपके पास UIDAI की तरफ से balance का मैसेज आएगा जिसमें एकाउंट नम्बर लिखा होगा।

खाता नंबर से बैलेंस चेक करें

अपने खाता नम्बर से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अपने bank का app डाउनलोड करें। फिर उसमें register करें और login करें। App के खुलते ही My Account में जाएं और balance पर click करें।

जियो फोन से आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

अगर आपके पास जियो फ़ोन है तो आप call की मदद से अपना बैंक बैलेंस चेककर सकते हैं। आपको अपने call app पर जाना है और *99*99*1# पर dial करना है। फिर उसमें अपना आधार कार्ड नम्बर भरें और आपको बैंक बैलेंस का मैसेज दिखेगा।

आधार कार्ड से बैंक अकाउंट की जानकारी

अपने फ़ोन के dialpad में जाएं और *99# dial करें। फिर आपके सामने कुछ options आएंगे, उनमें से My Profile चुनें और UPI PIN भरें। आपकी bank details दिखने लगेंगी। 
Aadhar कार्ड से अकाउंट नम्बर चेक करने के लिए *99*99*1# पर dial करें और aadhaar नम्बर भरें। आपके पास UIDAI की तरफ से balance का मैसेज आएगा जिसमें एकाउंट नम्बर लिखा होगा।

बैंक बैलेंस चेक करना Number

Bank balance check करने के लिए आपको अपना upi PIN पता होना चाहिए। आप *99# पर dial करके Check balance पर click करें और फिर UPI PIN भरदें। आपको बैंक balance show हो जाएगा। पर अगर आपके पास upi id नहीं है तो आप ऊपर दिए table में से अपने बैंक का नाम और नम्बर चुनें और उन्हें  message भेज दें।

PFMS बैंक बैलेंस चेक

Pfms.nic.in website open करें और Know your Payment को चुनें। उसमें अपना बैंक account नम्बर, बैंक का नाम, आधार कार्ड का नम्बर डालें और otp से verify करें। फिर आपके bank की details आ जाएंगी।

दूसरे का अकाउंट कैसे चेक करें

आप दूसरे का account चेक नहीं कर सकते जब तक वह आपको खुद अपना एकाउंट नहीं देता। एकाउंट नम्बर प्राप्त करने के बाद भी आप account की details नहीं जान पाएंगे क्योंकि उसके लिए PIN की ज़रूरत पड़ती है। फिर otp verify करना पड़ता है। अगर किसी के फ़ोन में बैंक app है तो कई बार biometric lock यानी fingerprint से unlock करना पड़ता है, तभी account details show होती हैं।

Aryan
Follow me

Leave a Comment